पटना: राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ी हुई है. लग्न का सीजन चल रहा है. ऐसे में जेवेलरी दुकानों में लोगों की संख्या भी बढ़ी हुई है. इस वजह से सोना और चांदी के भाव में भी तेजी (Gold Silver Price In Bihar) देखने को मिल रहा है. आज पटना में 22 कैरेट सोना का रेट 49 हजार 560 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 24 कैरेट सोना 53 हजार 820 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी के दामों में लगभग 1500 रुपए बढ़त के साथ 64 हजार 300 रुपये प्रति किलो हो गया है.
ये भी पढ़ें- सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ी, जानिए पटना में क्या है आज सोना चांदी की कीमत
सोने-चांदी के आभूषण की बढ़ी डिमांड: मान्यताओं के अनुसार लग्न सीजन में शादी-विवाह होने के कारण सोने-चांदी के आभूषण का डिमांड बढ़ जाता है. इसी का नतीजा है कि इन दिनों सोने-चांदी के आभूषण का डिमांड पड़ा हुआ है. जिसमें सोने-चांदी के कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं. बाकरगंज सर्राफा बाजार के सोना-चांदी के कारोबारी रत्नेश की माने तो, लग्न सीजन को ध्यान में रखते हुए कारोबारी कम वजन में भी काफी अच्छी डिजाइन अपनी दुकान में उपलब्ध रखे हैं. जिससे कि मध्यम वर्गीय परिवार भी सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी कर सके. उन्होंने कहा कि लोगों में सोने चांदी के आभूषण का क्रेज बढ़ा हुआ है. शादी और अन्य फंक्शन के लिए लोग ज्वेलरी की खरीदारी करते हैं.
22 कैरेट सोने से बनता है ज्वेलरी: बता दें कि 24 कैरेट सोना को सबसे ज्यादा शुद्ध माना जाता है लेकिन 24 कैरेट सोने की ज्वेलरी नहीं बन पाती है. आमतौर पर 22 कैरेट सोने की ही ज्वेलरी बनती है. उसमें सोना व्यपारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज भी एड करके बेचा जाता है. अधिकांश लोग हॉल मार्क के गहनों की खरीदारी करते हैं. हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करने में लोगों को भले थोड़ा सा ज्यादा पैसा देना पड़ता है, लेकिन भविष्य में हॉलमार्क के गहने बेचने पर पूरा पैसा वापस भी मिल जाता है. जिस कारण से हॉलमार्क के गहने लोग ज्यादा पसंद कर रहे है. बहुत से लोग सोने के भाव में गिरावट होने का भी इंतजार करते रहते हैं. जैसे ही सोने का भाव बाजारों में कम होता है, तो लोग खरीदारी करके रख लेते हैं.
ये भी पढ़ें- Gold Rate Today : पटना के सर्राफा बाजार में बढ़ी रौनक, जानिए क्या है आज सोने चांदी का भाव