पटना: बिहार में शादी सीजन चल रहा है, ऐसे में सोने चांदी के आभूषणों की ग्राहक खूब खरीदारी करते हैं. अमूमन दिनों में भी सोने चांदी के आभूषण ग्राहकों के द्वारा खरीदा जाता है. वहीं लग्न सीजन में सोने चांदी का दाम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज सोने चांदी का रेट जारी कर दिया गया है और ऐसे में पटना में सोने-चांदी के दामों में वृद्धि हुई है. आज 14 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 52,500 रुपये पहुंच गया है, जबकि कल 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 22 कैरेट में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 57,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल 56 ,860 प्रति 10 ग्राम था.240 रुपये बढ़त हुआ है. और आज चांदी 66000 रुपये किलो है जबकि कल 659,00 रुपये किलो था. आज इसमें 100 रुपये की बढ़त हुई है.
पढ़ें-Gold Silver Price In Bihar: बजट के बाद सोना-चांदी के दामों में उछाल, यहां जाने क्या है आज का रेट
क्या कहते हैं कारोबारी: सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण देश में सोने चांदी के दामो में उतार चढ़ाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि सोने चांदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. बहुत ग्राहक इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने-चांदी के आभूषण खरीदा करते हैं. उन्होंने कहा कि लग्न सीजन होने के कारण सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. इसलिए कारोबारी भी लग्न की तैयारी पहले से करके रखते हैं.
क्यों खरीदे हॉलमार्क के आभूषण: इन दिनों खासकर हॉलमार्क के आभूषण की डिमांड बढ़ा रही है. हॉलमार्क के आभूषण ग्राहकों को खरीदने के समय थोड़े अधिक पैसा लगाने पड़ते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर बेचने के समय कोई परेसानी नहीं होती है. राजधानी का बाकरगंज, बोरिंगरोड सराफा बाजार ग्राहकों से देर रात तक भरा रहा. बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे सुध माना जाता है लेकिन 22 कैरेट सोने से आभूषण तैयार किया जाता है. क्योंकि 24 कैरेट सोना ज्यादा मुलायम और कमजोर होता है.