ETV Bharat / state

GM ने लिया भारतीय रेल के सबसे बड़े यार्ड रेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 1:58 PM IST

ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय रेल अपनी आधारभूत संरचना को तेजी से विकसित कर रहा है. इन्हीं प्रयासों का ही परिणाम है कि ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अंतर्गत 137 किलोमीटर लंबा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सोननगर रेलखंड का निर्माण कार्य काफी तेज गति से जारी है.

Indian Railways
Indian Railways

पटनाः पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से गंजख्वाजा- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जीवनाथपुर रेलखंड पर ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल कार्यालय पहुंचकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए.

62 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा
महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने सर्वप्रथम दीनदयाल उपाध्याय मंडल में स्थित भारतीय रेल के सबसे बड़े यार्ड का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय रेल अपनी आधारभूत संरचना को तेजी से विकसित कर रहा है. इन्हीं प्रयासों का ही परिणाम है कि ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अंतर्गत 137 किलोमीटर लंबा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सोननगर रेलखंड का निर्माण कार्य काफी तेज गति से जारी है. उन्होंने बताया कि इसका लगभग 62 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है.

ये भी पढ़े- नीतीश के 93 फीसदी मंत्री करोड़पति, 64 % मंत्रियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले: ADR

यार्ड की गतिविधियों की निगरानी
ललित चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि गंजख्वाजा से चिरैलापोथु का निर्माण कार्य मार्च 2021 तक और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गंजख्वाजा का निर्माण कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. महाप्रबंधक ने डीडीयू मंडल नियंत्रण कक्ष पहुंचकर सिंगल आधारित रियल टाइम यार्ड सिमुलेशन सिस्टम का जायजा लिया. इस प्रणाली कंट्रोल रूम में स्थापित मल्टी मॉनिटर डिस्प्ले के माध्यम से मंडल के विभिन्न स्टेशनों के यार्ड की गतिविधियों की निगरानी की जा सकती है.

पटनाः पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से गंजख्वाजा- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जीवनाथपुर रेलखंड पर ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल कार्यालय पहुंचकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए.

62 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा
महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने सर्वप्रथम दीनदयाल उपाध्याय मंडल में स्थित भारतीय रेल के सबसे बड़े यार्ड का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय रेल अपनी आधारभूत संरचना को तेजी से विकसित कर रहा है. इन्हीं प्रयासों का ही परिणाम है कि ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अंतर्गत 137 किलोमीटर लंबा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सोननगर रेलखंड का निर्माण कार्य काफी तेज गति से जारी है. उन्होंने बताया कि इसका लगभग 62 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है.

ये भी पढ़े- नीतीश के 93 फीसदी मंत्री करोड़पति, 64 % मंत्रियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले: ADR

यार्ड की गतिविधियों की निगरानी
ललित चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि गंजख्वाजा से चिरैलापोथु का निर्माण कार्य मार्च 2021 तक और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गंजख्वाजा का निर्माण कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. महाप्रबंधक ने डीडीयू मंडल नियंत्रण कक्ष पहुंचकर सिंगल आधारित रियल टाइम यार्ड सिमुलेशन सिस्टम का जायजा लिया. इस प्रणाली कंट्रोल रूम में स्थापित मल्टी मॉनिटर डिस्प्ले के माध्यम से मंडल के विभिन्न स्टेशनों के यार्ड की गतिविधियों की निगरानी की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.