ETV Bharat / state

पटना का सरस मेला : यहां दिख रहीं संस्कृति और आत्मनिर्भरता की झलक - बिहार न्यूज

Bihar saras mela 2022 पटना के गांधी मैदान में आयोजित सरस मेले में लोग खूब खरीदारी कर रहे है. इस मेले में देश के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं व कलाकारों के उत्पाद व व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई है. विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्प लोक कला और समावेशन इस सरस मेला में देखने को मिल रहा है. सरस मेले का समापन 29 दिसंबर को होगा. पढ़ें पूरी खबर

पटना का सरस मेला
पटना का सरस मेला
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 5:36 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सरस मेला (Saras Mela At Gandhi Maidan Patna) में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. 'उद्यमिता से सशक्तिकरण' की थीम के साथ इस सरस मेला में न केवल गांव और प्राचीन संस्कृति की झलक दिख रही बल्कि आत्निर्भरता को लेकर भी लोगों खासकर महिलाओं में एक जुनून (glimpse of culture and self reliance in Saras Mela) दिख रहा. इस मेला में बिहार समेत 19 राज्यों के स्वयं सहायता समूह और स्वरोजगारी अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामीण शिल्प कलाकृतियां और व्यंजन को लेकर उपस्थित हैं.

सरस मेले में राज्यों की लोक संस्कृति की झलक
सरस मेले में राज्यों की लोक संस्कृति की झलक

ये भी पढ़ें: बिहार सरस मेला 2022: रंग-विरंगे उत्पादों से सजा गांधी मैदान, कई राज्यों से पहुंचे कारोबारी

लोगों को खूब आकर्षित कर रहा पटना का सरस मेला : बिहार सरस मेला, ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका ) द्वारा 15 दिसंबर से शुरू यह मेला 29 दिसंबर तक चलेगा. ग्रामीण शिल्प को बाजार उपलब्ध करने के उदेश्य से आयोजित सरस मेला में ग्रामीण शिल्प और व्यंजनों के 489 स्टॉलों पर आगंतुकों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

सरस मेले में राज्यों की लोक संस्कृति की झलक
सरस मेले में राज्यों की लोक संस्कृति की झलक

जीविका दीदियों के हाथों की बनी सामग्री : इसमें 195 स्टॉल पर जीविका समूह की ग्रामीण उद्यमियों, 145 स्टॉल स्वरोजगारियों 38 स्टॉल विभिन्न विभाग, बैंक, संस्थान एवं अन्य राज्यों के आजीविका मिशन के 68 स्टॉल पर उत्पाद प्रदर्शनी, एवं बिक्री के साथ ही आगंतुकों को जागरूक करने के उद्देश्य से लगाये गए हैं. स्टॉल और ओपन एरिया में आगंतुक ग्रामीण शिल्प और कलाकृतियों से रूबरू हो रहे हैं.

जीविका दीदियों के हाथों की बनी सामग्रीसरस मेला 2022
जीविका दीदियों के हाथों की बनी सामग्री

''जीविका द्वारा आयोजित बिहार सरस मेला अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित है. साथ ही सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. राज्यों की लोक संस्कृति के साथ गांव की मिठास लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.'' - राहुल कुमार, सीईओ, जीविका

सरस मेले में करोड़ों का कारोबार: इस मेले में ग्रामीण शिल्प कलाओं के कद्रदान खूब उमड़ रहे हैं. रविवार के दिन तो लोगों की भीड़ खूब उमड़ती है. एक अनुमान के मुताबिक, शुरुआती तीन दिनों के दौरान लोगों ने एक करोड़ 50 लाख रुपये की खरीदारी की. जबकि, सात दिनों में यह आंकड़ों करीब 6 करोड़ को पार कर गया.

सरस मेले में करोड़ों का कारोबार
सरस मेले में करोड़ों का कारोबार

आधी आबादी के आत्मनिर्भर बनने की झलक : 29 दिसंबर तक चलने वाले मेले में सहारनपुर के लकड़ी के बने टेलीफोन, पद्मश्री किसान चाची के आचार, मणिपुर के कउना घास से बनी कलाकृतियां लोगों को खूब भा रही है. इसके आलावा टिकुली, सिक्की, बैम्बू आर्ट, मधुबनी आर्ट, हस्तकरघा से निर्मित सामाग्री और गृह सज्जा के एक से बढ़कर एक सामान यहां लाए गए हैं. मेले में लगे स्टॉलों की ओर देखे तो अधिकांश स्टालों की जिम्मेदारी आधी आबादी ने संभाल रखी है.

महिलाओं के हुनर का प्रतीक है Saras Mela : अचार का स्टॉल लगाई महिला यशोदा बताती है कि ग्रामीण परिवेश और परंपरागत रूप से लगाए गए अचार की मांग बराबर रहती है. बिहार के अचार पहले से ही प्रसिद्ध हैं. लकड़ी से खिलौने बनाने के लिए प्रसिद्ध सहारनपुर से भी लकड़ी के खिलौने इस मेले में आने वाले लोगों के लिए पसंदीदा बना हुआ है. बच्चे इन खिलौने की ओर खूब आकर्षित हो रहे हैं.

लोगों को खूब आकर्षित कर रहा पटना का सरस मेला
लोगों को खूब आकर्षित कर रहा पटना का सरस मेला

पटना: बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सरस मेला (Saras Mela At Gandhi Maidan Patna) में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. 'उद्यमिता से सशक्तिकरण' की थीम के साथ इस सरस मेला में न केवल गांव और प्राचीन संस्कृति की झलक दिख रही बल्कि आत्निर्भरता को लेकर भी लोगों खासकर महिलाओं में एक जुनून (glimpse of culture and self reliance in Saras Mela) दिख रहा. इस मेला में बिहार समेत 19 राज्यों के स्वयं सहायता समूह और स्वरोजगारी अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामीण शिल्प कलाकृतियां और व्यंजन को लेकर उपस्थित हैं.

सरस मेले में राज्यों की लोक संस्कृति की झलक
सरस मेले में राज्यों की लोक संस्कृति की झलक

ये भी पढ़ें: बिहार सरस मेला 2022: रंग-विरंगे उत्पादों से सजा गांधी मैदान, कई राज्यों से पहुंचे कारोबारी

लोगों को खूब आकर्षित कर रहा पटना का सरस मेला : बिहार सरस मेला, ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका ) द्वारा 15 दिसंबर से शुरू यह मेला 29 दिसंबर तक चलेगा. ग्रामीण शिल्प को बाजार उपलब्ध करने के उदेश्य से आयोजित सरस मेला में ग्रामीण शिल्प और व्यंजनों के 489 स्टॉलों पर आगंतुकों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

सरस मेले में राज्यों की लोक संस्कृति की झलक
सरस मेले में राज्यों की लोक संस्कृति की झलक

जीविका दीदियों के हाथों की बनी सामग्री : इसमें 195 स्टॉल पर जीविका समूह की ग्रामीण उद्यमियों, 145 स्टॉल स्वरोजगारियों 38 स्टॉल विभिन्न विभाग, बैंक, संस्थान एवं अन्य राज्यों के आजीविका मिशन के 68 स्टॉल पर उत्पाद प्रदर्शनी, एवं बिक्री के साथ ही आगंतुकों को जागरूक करने के उद्देश्य से लगाये गए हैं. स्टॉल और ओपन एरिया में आगंतुक ग्रामीण शिल्प और कलाकृतियों से रूबरू हो रहे हैं.

जीविका दीदियों के हाथों की बनी सामग्रीसरस मेला 2022
जीविका दीदियों के हाथों की बनी सामग्री

''जीविका द्वारा आयोजित बिहार सरस मेला अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित है. साथ ही सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. राज्यों की लोक संस्कृति के साथ गांव की मिठास लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.'' - राहुल कुमार, सीईओ, जीविका

सरस मेले में करोड़ों का कारोबार: इस मेले में ग्रामीण शिल्प कलाओं के कद्रदान खूब उमड़ रहे हैं. रविवार के दिन तो लोगों की भीड़ खूब उमड़ती है. एक अनुमान के मुताबिक, शुरुआती तीन दिनों के दौरान लोगों ने एक करोड़ 50 लाख रुपये की खरीदारी की. जबकि, सात दिनों में यह आंकड़ों करीब 6 करोड़ को पार कर गया.

सरस मेले में करोड़ों का कारोबार
सरस मेले में करोड़ों का कारोबार

आधी आबादी के आत्मनिर्भर बनने की झलक : 29 दिसंबर तक चलने वाले मेले में सहारनपुर के लकड़ी के बने टेलीफोन, पद्मश्री किसान चाची के आचार, मणिपुर के कउना घास से बनी कलाकृतियां लोगों को खूब भा रही है. इसके आलावा टिकुली, सिक्की, बैम्बू आर्ट, मधुबनी आर्ट, हस्तकरघा से निर्मित सामाग्री और गृह सज्जा के एक से बढ़कर एक सामान यहां लाए गए हैं. मेले में लगे स्टॉलों की ओर देखे तो अधिकांश स्टालों की जिम्मेदारी आधी आबादी ने संभाल रखी है.

महिलाओं के हुनर का प्रतीक है Saras Mela : अचार का स्टॉल लगाई महिला यशोदा बताती है कि ग्रामीण परिवेश और परंपरागत रूप से लगाए गए अचार की मांग बराबर रहती है. बिहार के अचार पहले से ही प्रसिद्ध हैं. लकड़ी से खिलौने बनाने के लिए प्रसिद्ध सहारनपुर से भी लकड़ी के खिलौने इस मेले में आने वाले लोगों के लिए पसंदीदा बना हुआ है. बच्चे इन खिलौने की ओर खूब आकर्षित हो रहे हैं.

लोगों को खूब आकर्षित कर रहा पटना का सरस मेला
लोगों को खूब आकर्षित कर रहा पटना का सरस मेला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.