ETV Bharat / state

होने वाली भाभी को होटल बुलाकर किया रेप, फिर मर्डर और उसके बाद जमीन में गाड़कर डाल दिया 10 KG नमक - ETV Bharat News

बिहार में रिश्ते को तार-तार कर इंसानियत को शर्मसार करने वाला काम एक वहशी ने किया है. यहां एक दरिंदे ने अपनी होने वाली भाभी के ही साथ न सिर्फ रेप किया, बल्कि उसकी हत्या (Girl murdered after molestation in Bihar) कर लाश को जमीन के नीचे गाड़ दिया. इतने से भी जब मन नहीं भरा तो 10 किलो नमक लाकर शव के ऊपर डाल दिया, ताकि वह जल्दी से नष्ट हो जाए. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या
बिहार में युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 9:23 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 8:51 AM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में हैवानियत की पराकाष्ठा को पार कर देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुन शरीर में सिहरन दौड़ उठेगी. पटना के जानीपुर से एक युवती की सड़ी-गली लाश बरामद (Girl dead body recovered from Patna) हुई है. उस लड़की के साथ उसके होने वाले पति के छोटे भाई ने दुष्कर्म किया, फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद यहां लाकर दफना दिया. आरोपी अरवल का रहने वाला है और मृतका भी वहीं की थी.

ये भी पढ़ेंः पटना में विवाहिता से रेप: रात के अंधेरे में दो युवकों ने घर में घुसकर की दरिंदगी, एक गिरफ्तार

जहानाबाद में रेप और हत्याः अरवल की एक युवती की शादी जिले के ही एक युवक से तय हो चुकी थी. दोनों परिवार वालों के बातचीत के दौरान लड़की की बात होने वाले पति के छोटे भाई से भी होने लगी थी. युवती उसे मन से अपना देवर मानने लगी थी और इसी रिश्ते के विश्वास पर वह आरोपी के बुलाने पर जहानाबाद चली आई. वहां आरोपी ने न सिर्फ उससे रेप किया, बल्कि उसकी हत्या भी कर दी. उसके बाद शव को पटना लाकर जानीपुर में दफना दिया.

16 नवंबर से गायब थी युवतीः मृतका के पिता के अनुसार आरोपी युवक ने 16 नवंबर को उनकी बेटी को मिलने के लिए बुलाया था. उसके बाद से वह गायब थी. आरोपी से पूछे जाने पर वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका था. काफी खोजबीन को बाद 25 नवंबर को पिता ने मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को भी हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. इस पर उसने सब कुछ उगल दिया.

साक्ष्य मिटाने के लिए शव के ऊपर डाला 10 किलो नमकः युवक ने बताया कि वह युवती को लेकर जहानाबाद एक होटल में गया. वहां उसने उसके साथ रेप किया. रेप का विरोध करने के कारण उसने उसकी हत्या कर दी. फिर पटना में लाकर शव को दफना दिया. इतना करने के बाद भी युवक चैन नहीं बैठा. अब उसे पकड़े जाने का डर सताने लगा था. इस डर से निजात पाने के लिए युवक ने 10 किलो नमक खरीदा और फिर से उस जगह पहुंच गया, जहां उसने युवती को दफनाया था. उसके बाद फिर से मिट्टी हटाकर शव के ऊपर नमक डाल दिया, ताकि लाश जल्दी से नष्ट हो जाए.

''बिजेंद्र ने बताया कि अरवल बाजार से वो लड़की को लेकर जहानाबाद के एक होटल में गया और उसका रेप किया. इस बीच लड़की के विरोध की वजह से उसने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को गाजा चक गांव के एक झाड़ीनुमा जमीन के नीचे दफन कर दिया. दूसरे दिन विजेंद्र 10 किलो नमक लाकर साक्ष्य मिटाने के लिए लड़की के शव पर पूरी तरह छिड़क दिया. पुलिस ने आरोपी विजेंद्र की निशानदेही पर गुरुवार को लड़की की सड़ी-गली अवस्था में शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया''- अरूण कुमार पांडेय, दारोगा, थाना जानीपुर

विश्वास में लेकर होने वाली भाभी को मिलने बुलायाः आरोपी ने विश्वास में लेकर युवती को मिलने के लिए जहानाबाद बुलाया. यहां एक होटल में उसके साथ रेप किया. फिर उसकी हत्या कर शव को 50 किमी दूर पटना में जाकर दफना दिया. इसके बाद साक्ष्य छुपाने की नीयत से बाद में शव के ऊपर 10 किलो नमक भी डाल दिया, ताकि वह जल्दी से नष्ट हो जाए. युवक की निशानदेही पर पुलिस ने उस स्थान पर जाकर युवती के शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

''मृतक लड़की की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. गिरफ्तार हत्या आरोपी विजेन्द्र कुमार की निशानदेही पर ही हमें ये डेडबॉडी मिली है.''- अरवल एएसपी

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में हैवानियत की पराकाष्ठा को पार कर देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुन शरीर में सिहरन दौड़ उठेगी. पटना के जानीपुर से एक युवती की सड़ी-गली लाश बरामद (Girl dead body recovered from Patna) हुई है. उस लड़की के साथ उसके होने वाले पति के छोटे भाई ने दुष्कर्म किया, फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद यहां लाकर दफना दिया. आरोपी अरवल का रहने वाला है और मृतका भी वहीं की थी.

ये भी पढ़ेंः पटना में विवाहिता से रेप: रात के अंधेरे में दो युवकों ने घर में घुसकर की दरिंदगी, एक गिरफ्तार

जहानाबाद में रेप और हत्याः अरवल की एक युवती की शादी जिले के ही एक युवक से तय हो चुकी थी. दोनों परिवार वालों के बातचीत के दौरान लड़की की बात होने वाले पति के छोटे भाई से भी होने लगी थी. युवती उसे मन से अपना देवर मानने लगी थी और इसी रिश्ते के विश्वास पर वह आरोपी के बुलाने पर जहानाबाद चली आई. वहां आरोपी ने न सिर्फ उससे रेप किया, बल्कि उसकी हत्या भी कर दी. उसके बाद शव को पटना लाकर जानीपुर में दफना दिया.

16 नवंबर से गायब थी युवतीः मृतका के पिता के अनुसार आरोपी युवक ने 16 नवंबर को उनकी बेटी को मिलने के लिए बुलाया था. उसके बाद से वह गायब थी. आरोपी से पूछे जाने पर वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका था. काफी खोजबीन को बाद 25 नवंबर को पिता ने मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को भी हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. इस पर उसने सब कुछ उगल दिया.

साक्ष्य मिटाने के लिए शव के ऊपर डाला 10 किलो नमकः युवक ने बताया कि वह युवती को लेकर जहानाबाद एक होटल में गया. वहां उसने उसके साथ रेप किया. रेप का विरोध करने के कारण उसने उसकी हत्या कर दी. फिर पटना में लाकर शव को दफना दिया. इतना करने के बाद भी युवक चैन नहीं बैठा. अब उसे पकड़े जाने का डर सताने लगा था. इस डर से निजात पाने के लिए युवक ने 10 किलो नमक खरीदा और फिर से उस जगह पहुंच गया, जहां उसने युवती को दफनाया था. उसके बाद फिर से मिट्टी हटाकर शव के ऊपर नमक डाल दिया, ताकि लाश जल्दी से नष्ट हो जाए.

''बिजेंद्र ने बताया कि अरवल बाजार से वो लड़की को लेकर जहानाबाद के एक होटल में गया और उसका रेप किया. इस बीच लड़की के विरोध की वजह से उसने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को गाजा चक गांव के एक झाड़ीनुमा जमीन के नीचे दफन कर दिया. दूसरे दिन विजेंद्र 10 किलो नमक लाकर साक्ष्य मिटाने के लिए लड़की के शव पर पूरी तरह छिड़क दिया. पुलिस ने आरोपी विजेंद्र की निशानदेही पर गुरुवार को लड़की की सड़ी-गली अवस्था में शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया''- अरूण कुमार पांडेय, दारोगा, थाना जानीपुर

विश्वास में लेकर होने वाली भाभी को मिलने बुलायाः आरोपी ने विश्वास में लेकर युवती को मिलने के लिए जहानाबाद बुलाया. यहां एक होटल में उसके साथ रेप किया. फिर उसकी हत्या कर शव को 50 किमी दूर पटना में जाकर दफना दिया. इसके बाद साक्ष्य छुपाने की नीयत से बाद में शव के ऊपर 10 किलो नमक भी डाल दिया, ताकि वह जल्दी से नष्ट हो जाए. युवक की निशानदेही पर पुलिस ने उस स्थान पर जाकर युवती के शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

''मृतक लड़की की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. गिरफ्तार हत्या आरोपी विजेन्द्र कुमार की निशानदेही पर ही हमें ये डेडबॉडी मिली है.''- अरवल एएसपी

Last Updated : Dec 23, 2022, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.