ETV Bharat / state

छेड़खानी से परेशान नाबालिग छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, कहा- 'मनचले से पीछा छुड़ा दो, मैं पढ़ना चाहती हूं' - Phulwari Sharif police station

फुलवारीशरीफ थाना में केस दर्ज होते ही आरोपी रंजीत ने छात्रा के पिता के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा. जिसमे लिखा था कि ससुर जी आज से आपकी उलटी गिनती शुरू हो गई है. पीड़ित छात्रा के दादा ने बताया कि वे लोग डरे-सहमे रहते हैं. उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए.

फुलवारीशरीफ थाना
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 10:04 PM IST

पटनाः मनचलों की हरकत की वजह से फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की ने स्कूल, कोचिंग जाना छोड़ दिया है. सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से बोचाचक निवासी संजय पंडित के पुत्र रंजीत राणा अपने साथियों के साथ कोचिंग के रास्ते में उससे बदसलूकी करता है. जिसके कारण उसने घर से निकलना छोड़ दिया. अब रंजीत राणा उसके परिवार के लोगों को डरा-धमका रहा है.

क्या है मामला
पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब से वो कोचिंग जाना शुरू की है तभी से रंजीत उसका पीछा कर रहा था. रास्ते में उसे रोककर बात करना चाहता था. छात्रा की ओर से विरोध करने पर परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी देता था. पीड़ित छात्रा के परिवार वालों को जब इस बात का पता चला तो उन लोगों ने छात्रा का घर से निकलना बंद कर दिया. जिससे उसे पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी. लेकिन इसके बावजूद भी रंजीत ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. छात्रा की दोस्त से उसे मोबाइल भिजवाया और मोबाइल से बात करने को कहता था. पीड़ित छात्रा ने कहा कि एक बार जब वो अपनी बुआ के घर गई तो रंजीत अपने भाई के साथ वहां भी पहुंच गया और बंदूक दिखाकर मंदिर चलने को कहने लगा. वहीं छात्रा के दादा ने बताया कि वे लोग डरे-सहमे रहते हैं. उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए.

'ससुर जी आज से आपकी उलटी गिनती शुरू'
फुलवारीशरीफ थाना में रंजीत राणा और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है. केस दर्ज होते ही आरोपी रंजीत ने छात्रा के पिता के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा जिसमें लिखा था कि ससुर जी आज से आपकी उलटी गिनती शुरू हो गई है. परिवार वालों ने मैसेज की जानकारी पुलिस को दे दी है. रंजीत ने मैसेज भाई के फोन से किया था.

आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर
पुलिस मैसेज के संबंध में पूछताछ कर रही है. रंजीत अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पीड़िता पढ़ना चाहती है और आरोपी से पीछा छुड़ाने की गुहार लगा रही है.

पटनाः मनचलों की हरकत की वजह से फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की ने स्कूल, कोचिंग जाना छोड़ दिया है. सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से बोचाचक निवासी संजय पंडित के पुत्र रंजीत राणा अपने साथियों के साथ कोचिंग के रास्ते में उससे बदसलूकी करता है. जिसके कारण उसने घर से निकलना छोड़ दिया. अब रंजीत राणा उसके परिवार के लोगों को डरा-धमका रहा है.

क्या है मामला
पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब से वो कोचिंग जाना शुरू की है तभी से रंजीत उसका पीछा कर रहा था. रास्ते में उसे रोककर बात करना चाहता था. छात्रा की ओर से विरोध करने पर परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी देता था. पीड़ित छात्रा के परिवार वालों को जब इस बात का पता चला तो उन लोगों ने छात्रा का घर से निकलना बंद कर दिया. जिससे उसे पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी. लेकिन इसके बावजूद भी रंजीत ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. छात्रा की दोस्त से उसे मोबाइल भिजवाया और मोबाइल से बात करने को कहता था. पीड़ित छात्रा ने कहा कि एक बार जब वो अपनी बुआ के घर गई तो रंजीत अपने भाई के साथ वहां भी पहुंच गया और बंदूक दिखाकर मंदिर चलने को कहने लगा. वहीं छात्रा के दादा ने बताया कि वे लोग डरे-सहमे रहते हैं. उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए.

'ससुर जी आज से आपकी उलटी गिनती शुरू'
फुलवारीशरीफ थाना में रंजीत राणा और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है. केस दर्ज होते ही आरोपी रंजीत ने छात्रा के पिता के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा जिसमें लिखा था कि ससुर जी आज से आपकी उलटी गिनती शुरू हो गई है. परिवार वालों ने मैसेज की जानकारी पुलिस को दे दी है. रंजीत ने मैसेज भाई के फोन से किया था.

आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर
पुलिस मैसेज के संबंध में पूछताछ कर रही है. रंजीत अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पीड़िता पढ़ना चाहती है और आरोपी से पीछा छुड़ाने की गुहार लगा रही है.

Intro:छेड़खनी और मनचले द्वारा रोज मिल रही धमकी के कारण एक नाबालिग लड़की ने स्कूल जान छोड़ दिया। लफंगों के कारण पिछले तीन महीने से पीड़ित लड़की स्कूल नही जा रही। लड़की का पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। मामला फुलवारीशरीफ थानाक्षेत्र का है।


Body:फुलवारीशरीफ के बाल्मी निवासी विनोद चौरसिया एक पान की गुमटी चलाते है । वो और उनका पूरा परिवार इन दिनों काफी डरा सहमा हुआ है क्योंकि कुछ लफंगे उनकी नाबालिग पोती के साथ जबरन छेड़खनीं कर रहा है और विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दे रहा हैं। इसी डर से विनोद चौरसिया ने अपनी पोती का स्कूल जाना भी छुड़वा दिया है जिससे उसकी पढ़ाई बाधित हो गई है। दरलसल रानी (काल्पनिक नाम) खगौल के घनस्याम बालिका विद्यालय की छात्रा है। सातवीं कक्षा की छात्रा रानी पिछले तीन महीने से स्कूल नही जा रही ।उसका कहना हैं कि बोचाचक निवासी रंजीत राणा और अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ छेड़खनीं करता है और जबा मना करो तो जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता ने बताया कि रंजीत जबरन उससे शादी करना चाहता है । हद तो तब हो गई जब पीड़िता अपने फूफा के साथ बाइक पर सवार हो घर आ रही थीं कि तभी फुलवारीशरीफ लख पर रंजीत ने अगवा करने की नीयत से हथियार के बल पर जबरन उसके साथ खींचतान की जिसमे रानी को मामूली चोट भी आई है। आपने साथ बार बार हो रहे इस तरह की घटनाओं से परेशान रानी और उसके परिवार वालों ने पुलिस की शरण ली। पीड़ित परिवार ने रंजीत और उसके साथियों के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाना में केस दर्ज कराया जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तिजू नाम के एक लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है तिजू रंजीत का दोस्त है।


Conclusion:फुलवारीशरीफ थाना में केस दर्ज होते ही आरोपी रंजीत ने पीड़ित रानी के पिता के मोबाइल पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा जिसमे लिखा था कि ससुर जी अब तुम्हारे परिवार की उल्टी गिनती शुरू। इस मैसेज के बाद पूरा परिवार और डर गया है । पीड़ित परिवार ने इस मैसेज की जानकारी भी पुलिस को दे दी है। मैसेज आरोपी रंजीत के दोस्त तिजू के फोन से किया गया है जिसके संबंध में तिजू से पूछताछ की जा रही है। इधर इस संबंध में जब फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी कैसर आलम से पूछा गया तो उन्होंने इस संबंध में जानकारी नही होने को बात कहते हुए बात को टाल दिया। वहीं पीड़ित परिवार इस सारे मामले से काफी डरा हुआ है और बच्ची का घर से निकलना तक बंद करा दिया है क्योंकि आरोपी रंजीत अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पीड़ित लड़की का कहना है कि वो रंजीत नाम के लड़के से छुटकारा पाना चाहती है क्योंकि वो बहुत बदमाश है और कभी भी कुछ भी कर सकता है। लड़की के दादा भी कहते है कि वो अपनी बच्ची को पढ़ाना चाहते है पर चाह कर भी उसे स्कूल नही भेज पा रहे अब पुलिस ही कुछ कर सकती है हमे सुरक्षा दे ताकि उस बदमाश से छुटकारा मिल सके।
बाइट - रानी (बदला हुआ नाम) - पीड़ित
बाइट - विनोद चौरसिया - पीड़ित के दादा
बाइट - कैसर आलम - थाना प्रभारी - फुलवारीशरीफ थाना

कुणाल सिंह....ईटीवी भारत....फुलवारीशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.