ETV Bharat / state

पालीगंज में घर से छात्रा का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि छात्रा के अपहरण के मामले में बिक्रम थाने में 4 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

patna
डीएसपी मनोज कुमार
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 12:10 AM IST

पटना: राजधानी के बिक्रम थाना बाजार में छात्रा का अपहरण हुआ है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पीड़िता के परिवार वालों ने अपने ही चार रिश्तेदारों पर केस दर्ज कराया है.

थानाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि घर से छात्रा का एक कार में अपहरण किया गया. परिजनों ने बताया कि इस मामले में उन्होंने बिक्रम थाने से संपर्क किया तो. किसी ने कोई सुध नहीं ली. यही नहीं थानाध्यक्ष ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया.

डीएसपी मनोज कुमार का बयान

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
परिजनों ने पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार से न्याय की गुहार लगाई है. डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि छात्रा के अपहरण के मामले में बिक्रम थाने में 4 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पटना: राजधानी के बिक्रम थाना बाजार में छात्रा का अपहरण हुआ है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पीड़िता के परिवार वालों ने अपने ही चार रिश्तेदारों पर केस दर्ज कराया है.

थानाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि घर से छात्रा का एक कार में अपहरण किया गया. परिजनों ने बताया कि इस मामले में उन्होंने बिक्रम थाने से संपर्क किया तो. किसी ने कोई सुध नहीं ली. यही नहीं थानाध्यक्ष ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया.

डीएसपी मनोज कुमार का बयान

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
परिजनों ने पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार से न्याय की गुहार लगाई है. डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि छात्रा के अपहरण के मामले में बिक्रम थाने में 4 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Intro: बिक्रम थाना मुख्यालय बाजार से एक सप्ताह पूर्व BA की छात्रा को घर से अपहरण कर ब्लोरो गाड़ी से लेकर फरार हो गया ।
युवती की माँ ने बिक्रम थाना में अपने रिश्ते में भाई भतीजा पर अपहरण करने का केस दर्ज कराया है


Body:पटना कानून का भय से बेख़ौफ अपराधियो ने रोज प्रतिदिन युवतियों के साथ अपहरण दुष्कर्म जैसे घटना को अंजाम दे रहे है ,वही एक ताजा घटना बिक्रम थाना बाजार की है 6दिन पूर्व सभी लोग नय साल का जशन को उत्साह से मनाने में व्य्यस्त थे वही बिक्रम में हथियार बंद रिस्तेदार ने रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी फुआ की बेटी BA की छात्रा काल्पनिक नाम सृष्टि कुमारी को जबर घर से अपहरण कर ब्लोरो से लेकर फरार हो गया ।
वही घटना के बाद युवती की माँ सुचिता देवी ने बिक्रम थाना में जाकर पुलिस से गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस मुकदर्शक बन कर पीड़ित माँ को प्रथमिकी दर्ज करने को सलाह देते रहे ,युवती की माँ ने बताया की ठान में 5 घण्टा तक हमे रोक कर रखा गया इसके बाद आवेदन को लिया गया ,उन्होंने बताया की 1 जनवरी को देर शाम को लगभग 7,30 बजे अचानक घर के पास ब्लोरो गाड़ी रुकी ओर घर मे घुस कर हमारे बेटी को जबरन घर से उठाकर ब्लोरो में लेकर फरार होगये ,उन्होंने अपने सहोदर भाई जो औरंगाबाद जिले के नवीनगर का रहने वाले 4 रिश्तेदारों जिसमे 1 रणजीत कुमार जसवाल 2चन्द्र भूषण जसवाल 3बबूल जसवाल 4राहुल कुमार पर लड़की को अपहरण करने का केस दर्ज कराया है ।
युवती की माँ सुचिता देवी ने पुलिस पर आरोप लगाया है की आरोपियों से पुलिस मिलकर हमारे बीटा को धमकी दे रहा है की केस मैनेज करलो नही तो तुम्ही को केस में फंसा देगे ,उन्होंने बताया की पुलिस के डर से मेरा बेटा आकाश कुमार घर से भाग रह रहा है वही बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतुराज कुमार के खिलाफ पालीगंज DSP ओर डीजीपी से शिकायत कर न्याय दिलाने का गुहार लगाया है ।
युवती के भाई आकाश कुमार ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया की जब हम अपने मोबाइल से थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल पर फोन कर केस के बारे में जानने का प्रयास किया तो नाम लेते भदी भदी गली और धमकी देने लगे उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष हमको धमकी दिये कि केस को मैनेज कर लो नही तो तुमको केस में फंसा देगे ,आकाश ने बताया की इसकी शिकायत पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय और डीजीपी से थानाध्यक्ष के धमकी देने का शिकायत किया है वही DSP मनोज कुमार पांडेय के हस्तक्षेप के बाद प्रथमिकी दर्ज किया गया है ।
बतादे की बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतुराज से भयभीत आकाश कुमार ने थानाध्यक्ष का गाली गलौज करने और केस में फंसाने वाला धमकी का ओडियो वायरल किया है और डीजीपी को भी भेज कर शिकायत किया है ।




Conclusion:पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया की 4 लोगो के खिलाफ बिक्रम थाना में प्रथमिकी दर्ज किया गया है ,पुलिस आरोपी सहित युवती की बरामदी के लिए लगातार सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है ,उन्होंने बताया की जल्द से जल्द युवती को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जयगा ,मीडिया ने थानाध्यक्ष के दुरवेव्हार करने के बारे में पूछा तो बताया कि मेरे संज्ञान में इसतरह का शिकायत नही आया है अगर आयेगा तो जांच कर उचित करवाए करूंगा ।
बाइट
1 युवती के भाई (आकाश कुमार )
2 माँ (सुचिता देवी)
3पालीगंज DSP (मनोज कुमार पांडेय)
4पी टी सी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.