ETV Bharat / state

पटना: एफसीआई गोदाम की गाड़ी ने एक बच्ची को कुचला, पीड़ित परिवार ने लगाया कालाबजारी का आरोप - बच्ची को कुचला

एफसीआई गोदाम की गाड़ी ने एक बच्ची को कुचला दिया. इस मामले को लेकर मृत बच्ची के परिजन ने यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

danapur
danapur
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 3:37 PM IST

पटना: दानापुर में एफसीआई गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी वाहन अनाज लेकर डीलर तक पहुंचाने जा रहे था. इसी दौरान नशे में धुत चालक ने एक बच्ची को कुचला दिया. स्थानीय लोगों ने वाहन के चालक दसई पासवान को पकड़कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में डीएम के आदेश के बाद वाहन जब्त कर उसपर लदे अनाज को उतारा गया.

इस मामले को लेकर मृत बच्ची के परिजन ने यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 3.45 मिनट पर अनाज लदे 407 पिकअप के चालक ने मेरी पुत्री शिवानी को कुचला दिया था. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी, जबकि एफसीआई गोदाम से अनाज लोड होने के लिए 4:15 मिनट पर चालन काटा गया है. इसको लेकर वाहन पर लदे अनाज कालाबाजारी के लिए तो नहीं जा रहा था. घटना 3:45 बजे की है और गोदाम से चालन चार बजे के बाद काटा गया है. दोनों के समय में अंतर है.

देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें: जमीन पर 4 घंटे तक तड़पता रहा कोरोना मरीज! पटना के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का हाल

अपर एसडीओ हर्ष प्रियदर्शी ने बताया कि घटना की जांच जांच की जाएगी. दोषी पाये जाने पर गोदाम सहायक प्रबंधक पर कार्रवाई की जायेगी. गोदाम सहायक प्रबंधक मुनाजिर हसन ने बताया कि रविवार को शाम चार बजे तक अनाज लदे वाहन गोदाम परिसर में था. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने में समय गलत अंकित किया गया है. उन्होंने बताया कि वाहन पर लदे अनाज डीलर के यहां पहुंचने जा रहा था. यह अनाज कालाबाजारी का नहीं था. उन्होंने बताया कि डीएम के आदेश पर अनाज को उतारा कर डीलर के पास भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि डीएम के आदेश पर जब्त वाहन पर लोड अनाज को एफसीआई के हवाले कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को हुआ कोरोना, डीडीयू अस्‍पताल में भर्ती

दानापुर में चावल, गेंहू कालाबाजारी के लिए बगैर चालान का निकाला गया था. लेकिन इत्तेफाक है कि इस गाड़ी से एक्सीडेंट हो जाती है. उसके बाद आनन-फानन में माफिया जाकर एक्सीडेंट के बाद माल का चालान एफसीआई गोदाम से कटवाते हैं. हालांकि, इस मामले में एफसीआई के अधिकारी लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि यह माल वैध है और डीलर अपने घर ले जा रहा था.

पटना: दानापुर में एफसीआई गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी वाहन अनाज लेकर डीलर तक पहुंचाने जा रहे था. इसी दौरान नशे में धुत चालक ने एक बच्ची को कुचला दिया. स्थानीय लोगों ने वाहन के चालक दसई पासवान को पकड़कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में डीएम के आदेश के बाद वाहन जब्त कर उसपर लदे अनाज को उतारा गया.

इस मामले को लेकर मृत बच्ची के परिजन ने यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 3.45 मिनट पर अनाज लदे 407 पिकअप के चालक ने मेरी पुत्री शिवानी को कुचला दिया था. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी, जबकि एफसीआई गोदाम से अनाज लोड होने के लिए 4:15 मिनट पर चालन काटा गया है. इसको लेकर वाहन पर लदे अनाज कालाबाजारी के लिए तो नहीं जा रहा था. घटना 3:45 बजे की है और गोदाम से चालन चार बजे के बाद काटा गया है. दोनों के समय में अंतर है.

देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें: जमीन पर 4 घंटे तक तड़पता रहा कोरोना मरीज! पटना के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का हाल

अपर एसडीओ हर्ष प्रियदर्शी ने बताया कि घटना की जांच जांच की जाएगी. दोषी पाये जाने पर गोदाम सहायक प्रबंधक पर कार्रवाई की जायेगी. गोदाम सहायक प्रबंधक मुनाजिर हसन ने बताया कि रविवार को शाम चार बजे तक अनाज लदे वाहन गोदाम परिसर में था. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने में समय गलत अंकित किया गया है. उन्होंने बताया कि वाहन पर लदे अनाज डीलर के यहां पहुंचने जा रहा था. यह अनाज कालाबाजारी का नहीं था. उन्होंने बताया कि डीएम के आदेश पर अनाज को उतारा कर डीलर के पास भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि डीएम के आदेश पर जब्त वाहन पर लोड अनाज को एफसीआई के हवाले कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को हुआ कोरोना, डीडीयू अस्‍पताल में भर्ती

दानापुर में चावल, गेंहू कालाबाजारी के लिए बगैर चालान का निकाला गया था. लेकिन इत्तेफाक है कि इस गाड़ी से एक्सीडेंट हो जाती है. उसके बाद आनन-फानन में माफिया जाकर एक्सीडेंट के बाद माल का चालान एफसीआई गोदाम से कटवाते हैं. हालांकि, इस मामले में एफसीआई के अधिकारी लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि यह माल वैध है और डीलर अपने घर ले जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.