ETV Bharat / state

महिला आयोग से हाथ लगी निराशा तो स्वाति पहुंची थाने, कहा- मेरे साथ हुई 15 लाख की धोखाधड़ी - पटना में धोखाधड़ी

पीड़िता ने महिला आयोग पर भी उनके साथ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि शुरूआत में जब उन्होंने मामले की सूचना महिला आयोग को दी तो आयोग ने उनसे मामला रफा-दफा करने को कहा.

पीड़िता स्वाति
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 6:16 PM IST

पटना: राजधानी की एक युवती ने नेता के बेटे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. मामला गोला रोड का है. यहां की निवासी स्वाति कुमारी ने बीजेपी के एक बड़े नेता के बेटे विश्वजीत पर उनसे धोखा करने का आरोप लगाया है. स्वाति का कहना है कि शादी का झांसा देकर उनसे 15 लाख रुपये ठगे गए हैं. इसकी शिकायत उन्होंने महिला थाना में दर्ज कराई है.

पीड़ित महिला ने आयोग पर भी उनके साथ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि शुरूआत में जब उन्होंने मामले की सूचना महिला आयोग को दी तो आयोग ने उनसे मामला रफा-दफा करने को कहा. विश्वजीत की ओर से महिला को बार-बार धमकी दी जा रही है. फिलहाल, पीड़ित ने थाना में सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पीड़िता स्वाति का बयान

क्या है मामला?
पीड़िता स्वाति ने बताया कि विश्वजीत को वह 2 साल से जानती थी. मित्रता बढ़ी तो परिवार वालों ने शादी तय करा दी. विश्वजीत ने फ्लैट के लिए उनके बैंक अकाउंट पर लोन लिया. बाद में पैसे भरने से इंकार कर दिया. जिसपर स्वाति ने आपत्ति जताई. स्वाति ने बताया कि विश्वजीत के पिता है राजनीतिक रसूख होने के कारण उसकी मदद महिला आयोग भी नहीं कर रहा है. वह कई महीनों से भटक रही है.

लगातार मिल रही धमकी
स्वाति का कहना है कि आरोपी विश्वजीत की इसी महीने की 22 तारीख को दूसरी लड़की से शादी है. जब वह अपने पैसे लौटाने की बात करती है तो विश्वजीत उसे फोनकर धमकाता है. सुरक्षा की गुहार लगाते हुए युवती ने कहा कि उसके और उसके परिजनों को जान का खतरा है. फिलहाल, स्वाति ने इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रपति को भी चिट्ठी लिखी है. स्वाति ने बताया कि महिला आयोग की ओर से सुनवाई नहीं किए जाने के बाद उसने थक हार कर 16 नवंबर को महिला थाना का दरवाजा खटखटाया है.

आरती जायसवाल, थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें: बिहार में सड़क पर यूं लूटी गई शराब, वीडियो वायरल

महिला थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना के थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने बताया कि मामले को दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी युवक विश्वजीत और स्वाति को आगामी बुधवार को सुनवाई के लिए महिला थाना बुलाया गया है.

पटना: राजधानी की एक युवती ने नेता के बेटे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. मामला गोला रोड का है. यहां की निवासी स्वाति कुमारी ने बीजेपी के एक बड़े नेता के बेटे विश्वजीत पर उनसे धोखा करने का आरोप लगाया है. स्वाति का कहना है कि शादी का झांसा देकर उनसे 15 लाख रुपये ठगे गए हैं. इसकी शिकायत उन्होंने महिला थाना में दर्ज कराई है.

पीड़ित महिला ने आयोग पर भी उनके साथ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि शुरूआत में जब उन्होंने मामले की सूचना महिला आयोग को दी तो आयोग ने उनसे मामला रफा-दफा करने को कहा. विश्वजीत की ओर से महिला को बार-बार धमकी दी जा रही है. फिलहाल, पीड़ित ने थाना में सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पीड़िता स्वाति का बयान

क्या है मामला?
पीड़िता स्वाति ने बताया कि विश्वजीत को वह 2 साल से जानती थी. मित्रता बढ़ी तो परिवार वालों ने शादी तय करा दी. विश्वजीत ने फ्लैट के लिए उनके बैंक अकाउंट पर लोन लिया. बाद में पैसे भरने से इंकार कर दिया. जिसपर स्वाति ने आपत्ति जताई. स्वाति ने बताया कि विश्वजीत के पिता है राजनीतिक रसूख होने के कारण उसकी मदद महिला आयोग भी नहीं कर रहा है. वह कई महीनों से भटक रही है.

लगातार मिल रही धमकी
स्वाति का कहना है कि आरोपी विश्वजीत की इसी महीने की 22 तारीख को दूसरी लड़की से शादी है. जब वह अपने पैसे लौटाने की बात करती है तो विश्वजीत उसे फोनकर धमकाता है. सुरक्षा की गुहार लगाते हुए युवती ने कहा कि उसके और उसके परिजनों को जान का खतरा है. फिलहाल, स्वाति ने इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रपति को भी चिट्ठी लिखी है. स्वाति ने बताया कि महिला आयोग की ओर से सुनवाई नहीं किए जाने के बाद उसने थक हार कर 16 नवंबर को महिला थाना का दरवाजा खटखटाया है.

आरती जायसवाल, थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें: बिहार में सड़क पर यूं लूटी गई शराब, वीडियो वायरल

महिला थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना के थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने बताया कि मामले को दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी युवक विश्वजीत और स्वाति को आगामी बुधवार को सुनवाई के लिए महिला थाना बुलाया गया है.

Intro:राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है दरअसल गोला रोड की रहने वाली स्वाति कुमारी ने बीजेपी के रसूखदार नेता के बेटे पर 15 लाख रुपए ठगने और शादी का झांसा देकर फ्लैट बुक कराने का आरोप महिला थाने में लगाया है, पटना के महिला थाना पहुंची स्वाति ने महिला थानाध्यक्ष से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है....


Body:दरअसल गोला रोड की रहने वाली स्वाति ने बताया कि 2 साल पहले उसकी मित्रता बीजेपी नेता विजय यादव के बेटे विश्वजीत यादव से हुई और मित्रता के बाद परिवार के जरिए चलाई गई शादी के बात के बाद विश्वजीत ने स्वाति को शादी का झांसा देकर उसके अकाउंट से ही लाखों रुपए के फ्लाइट की बुकिंग करवा ली और मदद के नाम पर स्वाति से 15 लाख रुपए भी ऐठ लिए स्वाति ने बताया कि विश्वजीत के पिता है राजनीतिक रसूख होने के कारण उसकी मदद महिला आयोग भी नहीं कर रहा है पूरे मामले की कंप्लेंट स्वात पूरे मामले की कंप्लेंट स्वाति ने महिला आयोग में भी की थी स्वाति ने महिला आयोग की अध्यक्षा दिलमणि देवी पर भी आरोप लगाते हुए कहां कि महिला आयोग के लोग भी विश्वजीत से मिलकर उसका मौखिक बलात्कार करने में पीछे नहीं रहे....


Conclusion:पीड़िता ने बताया कि आरोपी विश्वजीत की शादी इसी महीने की 22 तारीख को है और जब वो विश्वजीत से अपने पैसे लौटाने की बातें कहती है तो विश्वजीत उसके पैसे भी नहीं लौट आता और उसे धमकाते हुए कहता है कि ना वह उससे शादी करेगा और ना उसकी शादी कहीं और होने देगा फिलहाल स्वाति ने इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रपति को भी चिट्ठी लिखी है स्वाति ने बताया महिला आयोग के द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने के बाद उसने थक हार कर 16 नवंबर को महिला थाना का दरवाजा खटखटाया है ...

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना के थाना प्रभारी आरती जैस्वाल ने बताया कि फिलहाल इस पूरे मामले को दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है आरोपित युवक विश्वजीत और स्वाति को बुधवार को सुनवाई के लिए महिला थाना बुलाया गया है...।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.