पटना: राजधानी की एक युवती ने नेता के बेटे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. मामला गोला रोड का है. यहां की निवासी स्वाति कुमारी ने बीजेपी के एक बड़े नेता के बेटे विश्वजीत पर उनसे धोखा करने का आरोप लगाया है. स्वाति का कहना है कि शादी का झांसा देकर उनसे 15 लाख रुपये ठगे गए हैं. इसकी शिकायत उन्होंने महिला थाना में दर्ज कराई है.
पीड़ित महिला ने आयोग पर भी उनके साथ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि शुरूआत में जब उन्होंने मामले की सूचना महिला आयोग को दी तो आयोग ने उनसे मामला रफा-दफा करने को कहा. विश्वजीत की ओर से महिला को बार-बार धमकी दी जा रही है. फिलहाल, पीड़ित ने थाना में सुरक्षा की गुहार लगाई है.
क्या है मामला?
पीड़िता स्वाति ने बताया कि विश्वजीत को वह 2 साल से जानती थी. मित्रता बढ़ी तो परिवार वालों ने शादी तय करा दी. विश्वजीत ने फ्लैट के लिए उनके बैंक अकाउंट पर लोन लिया. बाद में पैसे भरने से इंकार कर दिया. जिसपर स्वाति ने आपत्ति जताई. स्वाति ने बताया कि विश्वजीत के पिता है राजनीतिक रसूख होने के कारण उसकी मदद महिला आयोग भी नहीं कर रहा है. वह कई महीनों से भटक रही है.
लगातार मिल रही धमकी
स्वाति का कहना है कि आरोपी विश्वजीत की इसी महीने की 22 तारीख को दूसरी लड़की से शादी है. जब वह अपने पैसे लौटाने की बात करती है तो विश्वजीत उसे फोनकर धमकाता है. सुरक्षा की गुहार लगाते हुए युवती ने कहा कि उसके और उसके परिजनों को जान का खतरा है. फिलहाल, स्वाति ने इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रपति को भी चिट्ठी लिखी है. स्वाति ने बताया कि महिला आयोग की ओर से सुनवाई नहीं किए जाने के बाद उसने थक हार कर 16 नवंबर को महिला थाना का दरवाजा खटखटाया है.
यह भी पढ़ें: बिहार में सड़क पर यूं लूटी गई शराब, वीडियो वायरल
महिला थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना के थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने बताया कि मामले को दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी युवक विश्वजीत और स्वाति को आगामी बुधवार को सुनवाई के लिए महिला थाना बुलाया गया है.