ETV Bharat / state

पटना के शेल्टर होम से फरार हुई किशोरी, फिर आश्रय गृह की सुरक्षा पर उठे सवाल - शास्त्रीनगर थाना

बिहार के पटना में शेल्टर होम से एक किशोरी फिर फरार हो गई है. इस घटना से एक बार फिर शेल्टर होम की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही है. पढ़ें पूरी खबर-

पटना के शेल्टर होम से फरार हुई किशोरी
पटना के शेल्टर होम से फरार हुई किशोरी
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 8:55 AM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में शेल्टर होम की सुरक्षा पर फिर से सवाल (Patna shelter home ) उठे हैं. ताजा मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके के पश्चिमी पटेल नगर का है. यहां रोड नंबर 10 पर स्थित एक शेल्टर होम से कड़ी सुरक्षा और चाक चौबंद व्यवस्था के बावजूद एक किशोरी चकमा देकर फरार हो गई.

ये भी पढ़ें- पटना गायघाट शेल्टर होम केस की याचिकाकर्ता का बयान, मामले को दबाने की कोशिश हुई नाकाम

पटना के शेल्टर होम से फरार हुई किशोरी: शेल्टर होम से भागने वाली ये लड़की बंगाल की रहने वाली बताई जा रही. इसकी उम्र करीब 16 साल है. आश्रय गृह से लड़की के भागने को लेकर हंगामा बढ़ने लगा है. सुरक्षा में दो जवान गेट पर तैनात थे. बावजूद इसके आश्रय गृह से एक युवती का फरार होना संदिग्ध माना जा रहा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मिली जानकारी के नुसार पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी पटेल नगर के आश्रय गृह से कड़ी सुरक्षा के बीच एक बंगाल की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी अचानक आश्रय गृह से भाग निकली. आश्रय गृह में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के बावजूद किशोरी के भागने पर हड़कंप मचा हुआ है.

आश्रय गृह की सुरक्षा पर सवाल: आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद राजधानी पटना का गायघाट शेल्टर होम पहले से विवादों के घेरे में है. बीते फरवरी महीने में आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित गुलजारबाग उत्तर रक्षा महिला गृह से निकलकर एक युवती ने महिला शेल्टर होम के अधीक्षिका बंदना गुप्ता पर सनसनीखेज आरोप लगाया था. युवती महिला शेल्टर होम से बाहर आने के बाद सीधे महिला थाने में पहुंची थी, जहां उसने कई राज खोले थे. युवती ने बताया था कि गायघाट स्थित उत्तर रक्षा गृह की अधीक्षिका बंदना गुप्ता द्वारा सवासिनों को नशे की सुई देकर गलत काम करने पर मजबूर किया जाता है. इसी मामले की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में चल रही है. जिस पर कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था.

ये भी पढ़ें- गायघाट शेल्टर होम मामला: ASP काम्या मिश्रा के नेतृत्व में SIT ने शुरू की जांच, लिया पीड़िता का बयान

पटना : बिहार की राजधानी पटना में शेल्टर होम की सुरक्षा पर फिर से सवाल (Patna shelter home ) उठे हैं. ताजा मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके के पश्चिमी पटेल नगर का है. यहां रोड नंबर 10 पर स्थित एक शेल्टर होम से कड़ी सुरक्षा और चाक चौबंद व्यवस्था के बावजूद एक किशोरी चकमा देकर फरार हो गई.

ये भी पढ़ें- पटना गायघाट शेल्टर होम केस की याचिकाकर्ता का बयान, मामले को दबाने की कोशिश हुई नाकाम

पटना के शेल्टर होम से फरार हुई किशोरी: शेल्टर होम से भागने वाली ये लड़की बंगाल की रहने वाली बताई जा रही. इसकी उम्र करीब 16 साल है. आश्रय गृह से लड़की के भागने को लेकर हंगामा बढ़ने लगा है. सुरक्षा में दो जवान गेट पर तैनात थे. बावजूद इसके आश्रय गृह से एक युवती का फरार होना संदिग्ध माना जा रहा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मिली जानकारी के नुसार पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी पटेल नगर के आश्रय गृह से कड़ी सुरक्षा के बीच एक बंगाल की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी अचानक आश्रय गृह से भाग निकली. आश्रय गृह में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के बावजूद किशोरी के भागने पर हड़कंप मचा हुआ है.

आश्रय गृह की सुरक्षा पर सवाल: आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद राजधानी पटना का गायघाट शेल्टर होम पहले से विवादों के घेरे में है. बीते फरवरी महीने में आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित गुलजारबाग उत्तर रक्षा महिला गृह से निकलकर एक युवती ने महिला शेल्टर होम के अधीक्षिका बंदना गुप्ता पर सनसनीखेज आरोप लगाया था. युवती महिला शेल्टर होम से बाहर आने के बाद सीधे महिला थाने में पहुंची थी, जहां उसने कई राज खोले थे. युवती ने बताया था कि गायघाट स्थित उत्तर रक्षा गृह की अधीक्षिका बंदना गुप्ता द्वारा सवासिनों को नशे की सुई देकर गलत काम करने पर मजबूर किया जाता है. इसी मामले की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में चल रही है. जिस पर कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था.

ये भी पढ़ें- गायघाट शेल्टर होम मामला: ASP काम्या मिश्रा के नेतृत्व में SIT ने शुरू की जांच, लिया पीड़िता का बयान

Last Updated : Dec 28, 2022, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.