पटना: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए नरसंहार को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा के धरने पर बैठने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जहां पीड़ित परिवार को हमदर्द की जरूरत है, वहां वे लोगों को भड़काने के लिए गईं हैं.
'हालातों को भड़काने के लिए पहुंचीं है प्रियंका'
दरअसल यूपी के सोनभद्र में गुरुवार को जमीनी विवाद में फायरिंग के दौरान कुल दस लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने गईं थी लेकिन बीच रास्ते ही उन्हें रोक दिया गया. गिरिराज ने कहा कि इस वक्त पीड़ित परिवार को संवेदना की जरुरत है. ऐसी परिस्थितियों में प्रियंका गांधी हालातों को भड़काने के लिए वहां पहुंची हैं.
'आग से कौन खेल रहा है पता चल जाएगा'
वहीं, आरएसएस पर इंटेलिजेंस के लेटर बम पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बात अब पुरानी हो गई है और उस पर जांच चल रही है. मामले पर मुख्यमंत्री ने खुद स्पष्टीकरण दे दिया है. इसलिए वह मामला अब खत्म हो गया है. वहीं, आग से खेलने के सवाल पर उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि समय रहते यह पता चल जाएगा कि आग से कौन खेल रहा है.