पटना: केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है. अपने बयानों के लिए सुर्खियां बटोरने वाले गिरिराज सिंह के ट्वीट के बाद बिहार की राजनीतिक पार्टियां उन्हें टारगेट कर रही हैं.
गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ब्रह्मेश्वर मुखिया जी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.' इस ट्वीट के साथ गिरिराज सिंह ने ब्रह्मेश्वर मुखिया की फोटो भी साझा की है. इसके बाद आरजेडी और कांग्रेस गिरिराज सिंह पर निशाना साध रही हैं.
ब्रह्मेश्वर मुखिया के बारे में
रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया का नाम लेते ही सियासी हलकों में हलचल तेज हो जाती है. ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या आज से 8 साल पहले 1 जून 2012 को की गई थी. इस हत्याकांड के बाद बिहार में उबाल की स्थिति बन गई. पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, आरा और गया समेत कई जगहों पर उपद्रव हुआ था.
नरसंहार मामले में हुई थी जेल
ब्रह्मेश्वर मुखिया को बथानी टोला नरसंहार में अभियुक्त बनाया गया था. इस कांड के मुख्य आरोपी होने के बाद उन्हें 29 अगस्त 2002 पटना से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद मुखिया 9 साल जेल में ही रहे. हाई कोर्ट ने 8 जुलाई 2011 को उनकी जेल से रिहाई का आदेश दिया. जेल से छूटने के बाद ब्रह्मेश्वर मुखिया ने अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन के नाम से संस्था बनाई. इसके साथ वो किसाने की समस्या के लिए लड़ते रहे.