पटनाः प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत शनिवार को देश भर में 51000 अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया है. पटना में भी कार्यक्रम का आयोजन करके 133 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद रहे. बिहार सरकार की तरफ से 2 नवंबर को गांधी मैदान में सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसे लेकर गिरिराज सिंह ने सरकार पर सवाल उठाया है.
"बिहार में चाचा-भतीजे की सरकार चल रही है. लालू, नीतीश और भतीजा तीनों की मिली भगत से यह सरकार चल रही है. बिहार सरकार है, यहां कुछ भी हो सकता है. चाचा भतीजा की सरकार हो और गड़बड़ी ना हो या संभव ही नहीं है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
परीक्षा में पारदर्शिता का अभावः शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं. इसी मुद्दे पर सवाल करने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार है तो गड़बड़ी होना लाजमी है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिना भाई भतीजावाद के लालू और नीतीश का कोई भी कार्यक्रम सफल ही नहीं होता है. उन्होंने कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. अभ्यर्थी सरकार को कोस रहे हैं. परीक्षा में पारदर्शिता का अभाव है.
दो नवंबर को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र: बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद ट्रेनिंग चल रही है. यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम 1 नवंबर तक चलेगा. इसके बाद गांधी मैदान में 2 नवंबर को एक भव्य कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. 1 लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार करीब 5000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र खुद देंगे. पूरे जिले में 120000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जदयू कोटे के मंत्रियों ने इसे हिस्टोरिकल बताया.
इसे भी पढ़ेंः BPSC Teacher Recruitment: बीपीएससी कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा, रिजल्ट में धांधली का आरोप
इसे भी पढ़ेंः BPSC Teacher Recruitment : रिजल्ट में त्रुटियों को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी, अपनी मांगों को लेकर आयोग को सौंपा ज्ञापन
इसे भी पढ़ेंः BPSC Teacher Result: 'धांधली का सबूत दिखाइये.. वर्ना सफल अभ्यर्थियों के ईमान पर सवाल उठाना बंद करें', JDU प्रवक्ता का पलटवार