पटना: क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के लोगों को विश्वास दिलाने में सफल नहीं रहने की बात स्वीकारते हुए कहा कि हमारी पार्टी 'फ्री' के खिलाफ नहीं, वह दिल्ली को सक्षम बनाना चाहती है, लाचार नहीं.
'हम सबको मिलकर लेनी चाहिए जिम्मेवारी'
गंभीर ने पटना में फन गेज की क्रिकेट स्कॉलरशिप की शुरूआत करते हुए यह बात कही. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मेरे संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में अपेक्षाकृत पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहने के बावजूद मेरा यह मानना है कि दिल्ली में बीजेपी का बेहतर परिणाम नहीं आने की जिम्मेवारी हम सभी को मिलकर लेनी चाहिए'.
दिल्ली में मिली हार पर मनोज तिवारी का किया बचाव
गंभीर ने कहा की जिम्मेदारी सातों सांसद की थी, मेरे क्षेत्र ने अच्छा किया इसका मतलब ये नही की जिम्मेदारी मेरी नही. आज रिजल्ट नही आया भाजपा का तो जवाबदेही सभी की है, मेरी भी है. बीजेपी सांसद ने कहा, 'मनोज तिवारी कप्तान थे और उनके निर्णय को हम सभी ने बेकिंग किया था. हम सब मिलकर जिम्मेदारी लेते हैं, हारती है तो भाजपा, जीतती है तो भाजपा. ये एक आदमी की जिम्मेदारी नहीं, ये अकेले मनोज तिवारी की जिम्मेदारी नहीं है.
केजरीवाल सरकार की ऐसी लुभावनी योजनाएं कारगार रहीं
यह पूछे जाने पर कि क्या अरविंद केजरीवाल सरकार की ऐसी लुभावनी योजनाएं उसके पक्ष में दिल्ली विधानसभा चुनाव में कारगर रहीं. गंभीर ने कहा बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में कहा गया था कि जो चीजें मुफ्त चल रही हैं वे आगे भी वैसे ही जारी रहेंगी.
गंभीर ने बिहार के क्रिकेटरों को दिया तोहफा
बता दें कि राजधानी पटना के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे गौतम गंभीर ने क्रिकेट स्कॉलरशिप की शुरूआत की. इस स्कॉलरशिप के तहत खिलाड़ियों को 5 साल तक का पूरा खर्च दिया जाएगा. इस दौरान गौतम गंभीर युवा क्रिकेटरों और बिहार महिला क्रिकेट टीम की कप्तान को अपना सिग्नेचर किया हुआ बैट भी गिफ्ट किया.