ETV Bharat / state

पटना: छठ के बाद पटना से दिल्ली के बीच गति शक्ति स्पेशल ट्रेन का परिचालन

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 7:38 PM IST

छठ महापर्व में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा छठ बाद पूर्णतया आरक्षित 01683/01684 पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना गति शक्ति सुपर फास्ट एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

GATI SHAKTI EXPRESS OPERATION BETWEEN PATNA TO DELHI
GATI SHAKTI EXPRESS OPERATION BETWEEN PATNA TO DELHI

पटना: छठ महापर्व ( Chhath Puja ) के बाद भारी संख्या में लोग देश के विभिन्न प्रदेशों और शहरों में रोजगार के लिए जाते हैं. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे ( East Central Railway ) ने यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए बुधवार यानी 12 नवंबर से 'गति शक्ति' सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन ( Gati Shakti Superfast Special Train ) का परिचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन पटना जंक्शन और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस के बीच परिचालन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - छठ पूजा: दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने चलाईं दो स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के मुताबिक, पटना जंक्शन और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच गाड़ी संख्या 01683/01684 पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना गति शक्ति सुपर फास्ट एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 (Covid-19) के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

गति शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01683 के तीन एसी कोच में पटना-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन में 12, 14, 16 और 18 नवंबर को पटना से 17:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 9:50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01684 आनंद विहार टर्मिनस पटना गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 13, 15 और 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 23:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15:45 बजे पटना पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन दानापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में नई वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के (इकनोमिक) के 20 अत्याधुनिक डिब्बे लगाए गए हैं. ट्रेन के बर्थ के डिजाइन में सुधार करते हुए इसे यात्रियों के लिए पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक बनाया गया है. नए डिजाइन के कोच मध्य और ऊपरी बर्थ के लिए आरामदायक सीधी के साथ इसे कई अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है.

छठ महापर्व के बाद काफी संख्या में लोग फिर अपने रोजी रोजगार के लिए बिहार छोड़ दूसरे प्रदेशों में जाने लगते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल के द्वारा बिहार से जाने वाले यात्रियों को असुविधा ना हो, इसके लिए लगातार ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कर रही है.

यह भी पढ़ें - मसौढ़ी में बड़ा रेल हादसा टला, ट्रैक पार कर रहा मालवाहक टेंपो ट्रेन की चपेट में आया

पटना: छठ महापर्व ( Chhath Puja ) के बाद भारी संख्या में लोग देश के विभिन्न प्रदेशों और शहरों में रोजगार के लिए जाते हैं. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे ( East Central Railway ) ने यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए बुधवार यानी 12 नवंबर से 'गति शक्ति' सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन ( Gati Shakti Superfast Special Train ) का परिचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन पटना जंक्शन और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस के बीच परिचालन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - छठ पूजा: दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने चलाईं दो स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के मुताबिक, पटना जंक्शन और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच गाड़ी संख्या 01683/01684 पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना गति शक्ति सुपर फास्ट एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 (Covid-19) के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

गति शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01683 के तीन एसी कोच में पटना-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन में 12, 14, 16 और 18 नवंबर को पटना से 17:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 9:50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01684 आनंद विहार टर्मिनस पटना गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 13, 15 और 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 23:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15:45 बजे पटना पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन दानापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में नई वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के (इकनोमिक) के 20 अत्याधुनिक डिब्बे लगाए गए हैं. ट्रेन के बर्थ के डिजाइन में सुधार करते हुए इसे यात्रियों के लिए पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक बनाया गया है. नए डिजाइन के कोच मध्य और ऊपरी बर्थ के लिए आरामदायक सीधी के साथ इसे कई अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है.

छठ महापर्व के बाद काफी संख्या में लोग फिर अपने रोजी रोजगार के लिए बिहार छोड़ दूसरे प्रदेशों में जाने लगते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल के द्वारा बिहार से जाने वाले यात्रियों को असुविधा ना हो, इसके लिए लगातार ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कर रही है.

यह भी पढ़ें - मसौढ़ी में बड़ा रेल हादसा टला, ट्रैक पार कर रहा मालवाहक टेंपो ट्रेन की चपेट में आया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.