पटना: राजधानी के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के बकरी मंडी मोहल्ले में गेल की गैस पाइपलाइन में लीकेज होने से अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने तुरंत ही पाइपलाइन में लगी आग पर काबू पाया लिया.
गैस पाइपलाइन में लगी आग
गुरुवार को हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के बकरी मंडी मोहल्ले में गेल की पाइप लाइन से निकल रही गैस ने आग पकड़ ली. आग लगते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना गेल के अधिकारियों और अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर अग्निशमन की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया लिया. हालांकि, इस घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
यह भी पढ़े: कैमूर: भभुआ सदर अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस में लगी आग
स्थानीयों ने लगाया आरोप
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी गेल कंपनी द्वारा बिछाई गई गैस पाइपलाइन में आग लगी थी और आज फिर से इनकी पाइपलाइन में आग लगी है. इसलिए अब जरूरत है कि गेल के अधिकारियों को इस मामले में और अधिक सतर्कता बरतनी होगी.