ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से बिगड़ा रसोई का बजट, पेट्रोल-डीजल भी बेकाबू

कोरोना (Covid-19) की मार के बाद आम आदमी बेरोजगारी (Unemployment) और महंगाई (Inflation) की दोहरी मार झेल रहा है. रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी होने से लोगों का बजट बिगड़ता जा रहा है.

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 12:47 PM IST

सिलेंडर के दाम
सिलेंडर के दाम

पटना: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम के साथ-साथ रसोई गैस के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिस कारण मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो जा रही है. गैस की बार-बार बढ़ती कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है.

इसे भी पढ़ें: उज्ज्वला पर महंगाई की मार : यहां 38 लाख महिलाओं ने छोड़ा LPG सिलेंडर

गैस और पेट्रोल के दाम में इजाफा
कोरोना संक्रमण ने मध्यम वर्ग के लोगों की कमर तोड़ दी है. कोरोना संक्रमण से बिहार के कई लोगों के घरों का चिराग बुझ गया है. अभी भी कई परिवार वायरस की चपेट में हैं. संक्रमण काल में अस्पताल और दवा खरीदने के कारण लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. वहीं एलपीजी उपभोक्ताओं (LPG Consumers) को बढ़े गैस के दाम झटका लगा रहा है. साथ ही डीजल और पेट्रोल के मूल्य में भी प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है.

देखें रिपोर्ट.

राशन खरीदना हुआ मुश्किल
'महंगाई बढ़ने से राशन खरीदना मुश्किल हो गया है. गैस के दाम दिन-प्रतिदिन आसमान छू रहे हैं. खाने-पीने की वस्तुओं में कटौती करने के बाद भी गैस सिलेंडर खरीदने में परेशानी हो रही है. जिस कारण अब छोटे वाले गैस सिलेंडर में कम मात्रा में गैस भरवाकर किसी तरह जीवन यापन कर रही हूं. मेरी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द बढ़ती महंगाई को रोकें.' -सुनीता कुमारी, गृहिणी

ये भी पढ़ें: 'फ्रंटलाइन वर्कर्स' से कम नहीं डिलीवरी बॉय, कोरोना काल में भी घर-घर पहुंचा रहे गैस सिलेंडर

पेट्रोल की कीमत 100 के पार
राजधानी पटना (Patna) में पेट्रोल की कीमत 101.76 रुपये हो गया है. वहीं डीजल भी शतक लगाने को लेकर व्याकुल हो रहा है. एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत की बात करें तो यह 105.50 रुपये हो गया है. वहीं एलपीजी 933 रुपये हो गया है, जो पिछले महीने 907 रुपये था.

छोटे व्यवसाय पर बुरा असर
'कोरोना वायरस के चलते रोजगार खत्म हो रहे हैं. छोटे-छोटे व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ रहा है. जिस कारण आम जनता आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर हैं. बच्चों की पढ़ाई के खर्च से लेकर रसोई का खर्च तक महंगा होता जा रहा है. इस तरह से महंगाई बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में गरीब परिवार दाने-दाने को मोहताज हो जाएगा.' -राजेश कुमार, उपभोक्ता

सब्सिडी भी बंद
सितंबर 2020 से सब्सिडी के रूप में 79.26 पैसा आ रहा था. जबकि सब्सिडी में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है. जिससे लोगों को थोड़ी सी राहत मिल सके लेकिन सब्सिडी भी बंद हो गयी है. ऐसे में महिलाओं के लिए बजट संभालना बेहद मुश्किल हो गया है.

गैस एजेंसी की बढ़ी परेशानी
'पिछले महीने सिलेंडर का दाम 907 रुपये था लेकिन अब यह 933 रुपये हो गया है. पिछले महीने से 25.50 रुपये बढ़ा दिया गया है. ऐसे में गैस एजेंसी की भी परेशानी बढ़ती जा रही है. बहुत सारे ऐसे ग्राहक होते हैं जो दाम में बढ़ोतरी की बात सुनते ही आक्रोशित हो जाते हैं. ऐसे में गैस एजेंसी वाले को ही ग्राहकों को समझाना पड़ता है.' -सुजीत कुमार, कर्मचारी, इंडियन गैस

गैस सिलेंडर में लगभग 26 रुपये की बढ़ोतरी
बता दें कि अप्रैल महीने में गैस सिलेंडर का दाम 907 रुपये था. वहीं मई और जून में गैस का दाम बढ़कर 933 रुपये हो गया है. हालांकि सब्सिडी सितंबर 2020 से ही जस की तस है.

पटना: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम के साथ-साथ रसोई गैस के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिस कारण मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो जा रही है. गैस की बार-बार बढ़ती कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है.

इसे भी पढ़ें: उज्ज्वला पर महंगाई की मार : यहां 38 लाख महिलाओं ने छोड़ा LPG सिलेंडर

गैस और पेट्रोल के दाम में इजाफा
कोरोना संक्रमण ने मध्यम वर्ग के लोगों की कमर तोड़ दी है. कोरोना संक्रमण से बिहार के कई लोगों के घरों का चिराग बुझ गया है. अभी भी कई परिवार वायरस की चपेट में हैं. संक्रमण काल में अस्पताल और दवा खरीदने के कारण लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. वहीं एलपीजी उपभोक्ताओं (LPG Consumers) को बढ़े गैस के दाम झटका लगा रहा है. साथ ही डीजल और पेट्रोल के मूल्य में भी प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है.

देखें रिपोर्ट.

राशन खरीदना हुआ मुश्किल
'महंगाई बढ़ने से राशन खरीदना मुश्किल हो गया है. गैस के दाम दिन-प्रतिदिन आसमान छू रहे हैं. खाने-पीने की वस्तुओं में कटौती करने के बाद भी गैस सिलेंडर खरीदने में परेशानी हो रही है. जिस कारण अब छोटे वाले गैस सिलेंडर में कम मात्रा में गैस भरवाकर किसी तरह जीवन यापन कर रही हूं. मेरी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द बढ़ती महंगाई को रोकें.' -सुनीता कुमारी, गृहिणी

ये भी पढ़ें: 'फ्रंटलाइन वर्कर्स' से कम नहीं डिलीवरी बॉय, कोरोना काल में भी घर-घर पहुंचा रहे गैस सिलेंडर

पेट्रोल की कीमत 100 के पार
राजधानी पटना (Patna) में पेट्रोल की कीमत 101.76 रुपये हो गया है. वहीं डीजल भी शतक लगाने को लेकर व्याकुल हो रहा है. एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत की बात करें तो यह 105.50 रुपये हो गया है. वहीं एलपीजी 933 रुपये हो गया है, जो पिछले महीने 907 रुपये था.

छोटे व्यवसाय पर बुरा असर
'कोरोना वायरस के चलते रोजगार खत्म हो रहे हैं. छोटे-छोटे व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ रहा है. जिस कारण आम जनता आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर हैं. बच्चों की पढ़ाई के खर्च से लेकर रसोई का खर्च तक महंगा होता जा रहा है. इस तरह से महंगाई बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में गरीब परिवार दाने-दाने को मोहताज हो जाएगा.' -राजेश कुमार, उपभोक्ता

सब्सिडी भी बंद
सितंबर 2020 से सब्सिडी के रूप में 79.26 पैसा आ रहा था. जबकि सब्सिडी में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है. जिससे लोगों को थोड़ी सी राहत मिल सके लेकिन सब्सिडी भी बंद हो गयी है. ऐसे में महिलाओं के लिए बजट संभालना बेहद मुश्किल हो गया है.

गैस एजेंसी की बढ़ी परेशानी
'पिछले महीने सिलेंडर का दाम 907 रुपये था लेकिन अब यह 933 रुपये हो गया है. पिछले महीने से 25.50 रुपये बढ़ा दिया गया है. ऐसे में गैस एजेंसी की भी परेशानी बढ़ती जा रही है. बहुत सारे ऐसे ग्राहक होते हैं जो दाम में बढ़ोतरी की बात सुनते ही आक्रोशित हो जाते हैं. ऐसे में गैस एजेंसी वाले को ही ग्राहकों को समझाना पड़ता है.' -सुजीत कुमार, कर्मचारी, इंडियन गैस

गैस सिलेंडर में लगभग 26 रुपये की बढ़ोतरी
बता दें कि अप्रैल महीने में गैस सिलेंडर का दाम 907 रुपये था. वहीं मई और जून में गैस का दाम बढ़कर 933 रुपये हो गया है. हालांकि सब्सिडी सितंबर 2020 से ही जस की तस है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.