पटना : मार्च का महीना शुरू होते ही केन्द्र सरकार द्वारा महंगाई का बड़ा झटका दिया गया है. घरेलू गैस सिलेंडर में 50 और कमर्शियल सिलेंडर में 350 रूपये की बढ़ोतरी की (Gas Cylinder Price Hike) गयी. जहां एक ओर आम जनता इससे परेशान है, वहीं दूसरी ओर राजनीति भी शुरू हो गयी है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया है.
ये भी पढ़ें - ये भी पढ़ें - LPG gas cylinder price: रंगो के त्योहार होली में पुआ पकवान बनाना हुआ महंगा, गैस सिलेंडर के बढ़े दाम से गृहिणी नाराज
'यही तो है आम लोगों को होली का तोहफा' : आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने होली से पहले देशवासियों को उपहार दिया है. गैंस सिलेंडर के दामों को बढ़ाकर केन्द्र सरकार ने आम लोगों को होली का तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि इससे तो साफ स्पष्ट होता है कि केन्द्र सरकार आम लोगों के हितों के विरुद्ध हम दो हमारे दो की नीतियों को मजबूती प्रदान करने में लगी है.
''केन्द्र सरकार हर वो काम कर रही है जिससे तेल और गैस कंपनियों को फायदा पहुंचे. इससे तो साफ स्पष्ट होता है कि सरकार अब जनता के हितों का नहीं बल्कि कंपनियों के हितों का ज्यादा ख्याल रखने का काम कर रही है. जनविरोधी, महिला विरोधी, छात्र-छात्रा और मजदूर विरोधी नीतियों से स्पष्ट है कि केंद्र सरकार महंगाई बढ़ाकर कंपनियों के घाटे की पूर्ति कर रही है.''- एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता
'हर प्रकार के खाने के सामान महंगे होंगे' : एजाज अहमद ने ये भी कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाकर लोगों के खाने पर भी आफत ला दी है. कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से हर प्रकार के खाने के सामान महंगे होंगे. जो नौकरीपेशा और छात्र टिफिन के खाने पर निर्भर रहते हैं, उनके खाने पर भी आफत आ गई है.
पटना में गैस की कीमत : बता दें कि पटना में दाम बढ़ने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 1201 रुपये हो गया है जो पहले 1151 रुपये में मिलता था. कॉमर्शियल सिलेंडर की बात की जाए तो 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम भी 350 रुपये बढ़ गए हैं. राजधानी में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 2050 के बजाए 2300.50 रुपये में मिलेगा.