पटना: राजधानी पटना में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, (Hindustani Awam Morcha) बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गरीब चेतना महासम्मेलन कर रही है. जीतन राम मांझी का मंच पर सम्मान किया गया. महावीर जयंती के मौक पर मांझी को हम के नेताओं ने गदा भेंट की. सम्मेलन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विभिन्न जिलों से पहुंचे हैं. महासम्मेलन में आये कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम अपने नेता मांझी जी की बातों को सुनने आये हैं. वो गरीबों के नेता हैं और गरीबों के लिए काम करते हैं.
बगहा से आये हम जिलाध्यक्ष का कहना है कि आज मांझी जी ने बुलाया है तो आये हैं. जरूर हमलोगों के कल्याण की ही बात करेंगे और उनके बातों को हम सुनेंगे. साथ ही अपनी बात को भी उन तक पहुंचाने का मौका मिलेगा. वहीं बगहा से आई एक महिला ने कहा कि बहुत उम्मीद है कि मांझी जी हमारी बातों को सुनेंगे. जो काम सरकार हमारे लिए कर रही है वो ठीक से हो इसके लिए ही हम आज महासम्मेलन में आये हैं. माझी जी हमेशा गरीबों के लिए काम करते हैं. वो जरूर हमारी समस्या को सुनेंगे और उस समस्या को दूर करेंगे.
"बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाते हुए गरीब चेतना महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. गरीबों की मांगों को इस मंच के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा जाएगा. गरीबों के नेता जीतन राम मांझी जी को सुनने के लिए हम सब आए हैं."- बहगा जिलाध्यक्ष, हम
"मांझी जी से मिलने आए हैं. अपने दुख को अपने नेता के सामने रखेंगे. हमारी बातों को कोई नहीं सुनता है. हमारी समस्या का समाधान वही करेंगे दुसरा कोई नहीं करेगा."- कार्यकर्ता, हम
हम पार्टी का शक्ति प्रदर्शन: कुल मिलाकर देखें तो जीतन राम मांझी एनडीए के घटक दल के साथी हैं. मुकेश सहनी को एनडीए से अलग हटाने के बाद बीजेपी और जदयू के साथ सिर्फ जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बची है. इस बार गरीब चेतना सम्मेलन के जरिए जीतन मांझी अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं. यही कारण है कि यह सम्मेलन पटना में आयोजित की गई है. पार्टी का यह भी दावा है कि 30 हजार से ज्यादा लोग सम्मेलन में आएंगे. हालांकि भीड़ देखकर सम्मेलन के सफल होने की बात हम द्वारा कही जा रही है.
ये भी पढ़ें- HAM दफ्तर पर मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की जयंती, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP