पटना: राजधानी पटना से सटे पुनपुन में नगर प्रशासन के नाक के नीचे ही प्रखंड परिसर के पास पूरे शहर का कूड़ा डंप किया जा रहा है और उसे जलाया भी जा रहा है. जिससे पूरे वातावरण में प्रदूषण का खतरा बढ़ रहा है और आमजन की सेहत से खिलवाड़ भी किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 1 साल पहले पुनपुन को नगर पंचायत का दर्जा मिला है. जिससे नगर वासियों के बीच उम्मीद जगी थी कि शहर में साफ सफाई का काम तेजी से होगा लेकिन 1 साल हो जाने के बाद भी विभिन्न वार्डों में आज भी नालियां दुर्गंध देते नजर आ रही है.
पढ़ें-भागलपुर: जिनके पास है शहर को साफ रखने का जिम्मा, वही फैला रहे हैं कचरा
पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी का उदासीन रवैया: मधुसूदन सिंह ने बताया कि पूर्व नगर पंचायत गठित होने के बावजूद भी अभी तक साफ सफाई पर जोर नहीं दिया जा रहा है. शहर का कूड़ा शहर के नाक के नीचे ही रखा जा रहा है और उसे जलाया भी जा रहा है. इसके अलावा कई लोगों ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि यहां के नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी उदासीन रवैया अपना रहे हैं. जलजमाव की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है, आने वाले बरसात से पहले अगर जलजमाव की तैयारी नहीं होगी तो पुनपुन में एक बार फिर से कूड़े का अंबाड़ लग जायेगा.
"पूर्व नगर पंचायत गठित होने के बावजूद भी अभी तक साफ सफाई पर जोर नहीं दिया जा रहा है. शहर का कूड़ा शहर के नाक के नीचे ही रखा जा रहा है और उसे जलाया भी जा रहा है. इसके अलावा कई लोगों ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि यहां के नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी उदासीन रवैया अपना रहे हैं."-मधुसूदन सिंह, ग्रामीण
प्रशासनिक कार्यालय परिसर में डंप हो रहा कूड़ा: पुनपुन नगर पंचायत बने 1 साल हो गए हैं बावजूद पुनपुन वासियों को शहर में साफ सफाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में पूरे शहर का कचरा शहर के बीचो-बीच प्रशासनिक कार्यालय परिसर में ही डंप कर उसे जलाया जा रहा है. उससे शहरवासियों के बीच परेशानी बढ़ गई है. आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है. इस पूरे मामले में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव गुप्ता ने बताया कि मानव बल की कमी है लेकिन साफ सफाई पर जोर दिया जा रहा है, जल्द ही पूरे वार्ड की सफाई का जाएगी.
"मानव बल की कमी की वजह से समय पर काम नहीं हो पा रहा है लेकिन साफ सफाई पर जोर दिया जा रहा है. जल्द ही पूरे वार्ड की सफाई का जाएगी." -राजीव कुमार गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी