ETV Bharat / state

पटनाः गंगा की गोद में समाया रिवर फ्रंट पथ, लोगों में छाई मायूसी - water level increase in patna

पटना में लोग मन बहलाने और स्वच्छ हवा के लिये गंगा किनारे रिवर फ्रंट पर टहलते हैं, लेकिन गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से स्थानीय लोगों में मायूसी छा गई है. क्योंकि पूरा रिवर फ्रंट गंगा की गोद में समा गया है.

रिवर फ्रंट गंगा की गोद में समाया
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 10:31 PM IST

पटनाः रिवर फ्रंट गंगा पथ परियोजना के दूसरे फेज का काम पूरा हो चुका है. दूसरे फेज में कल्ट्रीयट घाट से पटना सिटी के राजा घाट को रखा गया है. लोगों का गंगा किनारे चलने का सपना अब पूरा होने वाला है. बता दें कि सुबह-शाम टहलने के लिये लोग रिवर फ्रंट पथ का उपयोग करते हैं, लेकिन आज वही गंगा पथ लोगों के लिये भयावह हो गया है. गंगा के बढ़ते जलस्तर को देख पटना वासियों में दहशत है.

गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोग मायूस
राजधानी पटना में लोग मन बहलाने और स्वच्छ हवा के लिये गंगा किनारे रिवर फ्रंट पर टहलते हैं, लेकिन गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से स्थानीय लोगों में मायूसी छाई है, क्योंकि पूरा रिवर फ्रंट गंगा की गोद में समा गया है. गंगा के बढ़ते जलस्तर ने रिवर फ्रंट को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है. जिससे लोगों का गंगा किनारे चलना दुभर हो गया है.

गंगा की गोद मे समाई रिवर फ्रंट पथ
रिवर फ्रंट गंगा पथ पटना वासियों के लिए तोहफा स्थानीय लोगों का कहना है कि कल तक गंगा के ऊपर बना जो रिवर फ्रंट पटना वासियों के लिये मनोरम लग रहा था. आज वही गंगा पथ लोगों के लिये भयावह है. जिससे परेशानियां तो हैं, लेकिन मरीन ड्राइव रिवर फ्रंट पटना वासियों के लिए अभूतपूर्व तोहफा है. पटना के लिए इससे बड़ा उपहार और कोई नहीं हो सकता. यह रिवर फ्रंट इंडिया में सबसे बड़ा रिवर फ्रंट के रूप में स्थापित है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं.
patna
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से स्थानीय लोगों में मायूसी

पटनाः रिवर फ्रंट गंगा पथ परियोजना के दूसरे फेज का काम पूरा हो चुका है. दूसरे फेज में कल्ट्रीयट घाट से पटना सिटी के राजा घाट को रखा गया है. लोगों का गंगा किनारे चलने का सपना अब पूरा होने वाला है. बता दें कि सुबह-शाम टहलने के लिये लोग रिवर फ्रंट पथ का उपयोग करते हैं, लेकिन आज वही गंगा पथ लोगों के लिये भयावह हो गया है. गंगा के बढ़ते जलस्तर को देख पटना वासियों में दहशत है.

गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोग मायूस
राजधानी पटना में लोग मन बहलाने और स्वच्छ हवा के लिये गंगा किनारे रिवर फ्रंट पर टहलते हैं, लेकिन गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से स्थानीय लोगों में मायूसी छाई है, क्योंकि पूरा रिवर फ्रंट गंगा की गोद में समा गया है. गंगा के बढ़ते जलस्तर ने रिवर फ्रंट को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है. जिससे लोगों का गंगा किनारे चलना दुभर हो गया है.

गंगा की गोद मे समाई रिवर फ्रंट पथ
रिवर फ्रंट गंगा पथ पटना वासियों के लिए तोहफा स्थानीय लोगों का कहना है कि कल तक गंगा के ऊपर बना जो रिवर फ्रंट पटना वासियों के लिये मनोरम लग रहा था. आज वही गंगा पथ लोगों के लिये भयावह है. जिससे परेशानियां तो हैं, लेकिन मरीन ड्राइव रिवर फ्रंट पटना वासियों के लिए अभूतपूर्व तोहफा है. पटना के लिए इससे बड़ा उपहार और कोई नहीं हो सकता. यह रिवर फ्रंट इंडिया में सबसे बड़ा रिवर फ्रंट के रूप में स्थापित है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं.
patna
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से स्थानीय लोगों में मायूसी
Intro:रिवर फ्रंट गंगा पथ परियोजना का दूसरा फेज पटना के कल्ट्रीयट घाट से पटना सिटी के राजा घाट तक पूरी हो चुकी है।लोग गंगा किनारे चलने का सपना को अब हकीकत रूप में देखते है और सुवह शाम टहलने के लिये इस रिवर फ्रंट पथ को उपयोग दिल से करते है।


Body:राजधानी पटना के लोगो के मन वहालने और स्वास्थप्रद और स्वच्छच हवा के लिये लोग गंगा किनारे रिवर फ्रंट पथ पर दौर एवम चक्कर लगाते है और अपनी शरीर को दुरुस्त और तंदुरुस्त रखते है।लेकिन इधर गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोगो स्थानीय लोगो मे मायूसी छा गई है पूरा रिवर फ्रंट गंगा की गोद मे समाये जा रही है।


Conclusion:स्टोरी:-गंगा की गोद मे रिवर फ्रंट।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-19-09-019.
एंकर:-पटना सिटी,कल तक गंगा के ऊपर बना रिवर फ्रंट गंगा पथ राजधानवासियो के लिये मनोरम लग रहा था,लेकिन आज वही गंगा पथ लोगो के लिये भयावह लग रहा है।यानी गंगा के बढ़ते जलस्तर यानी गंगा के रौद्ररूप देख पटना वासियो में दहशत फैल गई है।मेड इन ड्राइव रिवर फ्रंट गंगा पथ को लोग देखने के लिये दूर-दूर से आते है और मनोरम रूप को देख यह सोचने को मजबूर हो जाते है कि कल तक गंगा की तेज धार गंगा की उफान-लहर यानी गंगा के हर रूप को देखने के ऐसा भी सड़क होता जिससे सारी तस्वीरे इस पथ से देखते इस सपना को साकार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा कर दिया।लेकिन गंगा के बढ़ते जलस्तर रिवर फ्रंट यानी गंगा पथ को पूरे चपेटे में ले लिया यानी रौशन घाट से लेकर गुलाबी घाट तक पूरा पानी भर चुका है गंगा की गोद मे किस तरह से समा चुकी यह रिवर फ्रंट पथ आप खुद ही अपनी आँखों से लोगो का इस पथ पर चलना दूभर हो गया है।ईटीवी इस खबर को पूरी प्रथमिकता से इस रिवर फ्रंट गंगा पथ को इस तरह से गंगा अपनी गोद मे समा चुकी है कितनी परेशानिया बढ़ रही है।आइए सुनते हैं उन्ही के जवानी।आप देखिये ईटीवी भारत की खाश पेशकश गंगा की गोद मे समा गई रिवर फ्रंट।
बाईट(द्वारिका दास, पप्पू,चिंटू रौशन और धनंजय मेहता स्थानीय निवासी)


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.