पटनाः रिवर फ्रंट गंगा पथ परियोजना के दूसरे फेज का काम पूरा हो चुका है. दूसरे फेज में कल्ट्रीयट घाट से पटना सिटी के राजा घाट को रखा गया है. लोगों का गंगा किनारे चलने का सपना अब पूरा होने वाला है. बता दें कि सुबह-शाम टहलने के लिये लोग रिवर फ्रंट पथ का उपयोग करते हैं, लेकिन आज वही गंगा पथ लोगों के लिये भयावह हो गया है. गंगा के बढ़ते जलस्तर को देख पटना वासियों में दहशत है.
गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोग मायूस
राजधानी पटना में लोग मन बहलाने और स्वच्छ हवा के लिये गंगा किनारे रिवर फ्रंट पर टहलते हैं, लेकिन गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से स्थानीय लोगों में मायूसी छाई है, क्योंकि पूरा रिवर फ्रंट गंगा की गोद में समा गया है. गंगा के बढ़ते जलस्तर ने रिवर फ्रंट को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है. जिससे लोगों का गंगा किनारे चलना दुभर हो गया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4490739_patna.png)