पटना: गंगा का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ गया है. गंगा का पानी राजधानी के घाटों को छू रहा है. एक तरफ जहां बच्चे घाटों पर पानी में अठखेलियां कर रहे हैं तो वहीं युवाओं में पानी में उतर कर सेल्फी लेने की होड़ दिख रही है. गंगा का बढ़ा हुआ जल स्तर देखने के लिए स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ-साथ कपल्स भी आ रहे हैं.
कपल्स की भी पहली पसंद
गंगा के एनआईटी घाट का नजारा देखने आए युवाओं ने कहा कि गंगा किनारे पहुंचकर सुकून मिलता है और मानसिक तनाव भी दूर होता है. यहां आते ही लगता है जैसे प्रकृति की गोद में आ गए हों. घाट पर लहरों की आवाज और ठंडी हवाओं का झोंका जब साथ-साथ आती है तो वह पल बहुत आनंददायी महसूस होता है. यहां आकर फील गुड होता है. वहीं, कपल्स भी फुर्सत के पल को साथ बिताने यहां आते हैं.
सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद
गंगा का लुत्फ उठाने आए पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बताया कि हम यहां बराबर आते हैं. लेकिन इस बार जो नजारा है वो इससे पहले कभी नहीं दिखा था. उन्होंने कहा कि घाटों तक पानी आ जाने से सीढ़ियां नहीं दिखती है. ऐसे में दुर्घटना की भी आशंका रहती है. ऐसे में घाटों पर घूमते हुए सावधानी बरतना भी जरूरी हैं. वहीं, प्रशासन भी इसे लेकर मुस्तैद दिखा. खतरा वाली जगहों पर जाने से रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी यहां लगाए गए हैं.