ETV Bharat / state

घाटों का छू रही है गंगा, नजारा देखने पहुंचे लोगों ने कहा- यहां आकर होता है 'फीलगुड' - people reaching to see the sight

युवाओं ने कहा कि गंगा किनारे पहुंचकर सुकून मिलता है और मानसिक तनाव भी दूर होता है. यहां आते ही लगता है जैसे प्रकृति की गोद में आ गए हों.

पटना
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 9:15 AM IST

पटना: गंगा का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ गया है. गंगा का पानी राजधानी के घाटों को छू रहा है. एक तरफ जहां बच्चे घाटों पर पानी में अठखेलियां कर रहे हैं तो वहीं युवाओं में पानी में उतर कर सेल्फी लेने की होड़ दिख रही है. गंगा का बढ़ा हुआ जल स्तर देखने के लिए स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ-साथ कपल्स भी आ रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

कपल्स की भी पहली पसंद
गंगा के एनआईटी घाट का नजारा देखने आए युवाओं ने कहा कि गंगा किनारे पहुंचकर सुकून मिलता है और मानसिक तनाव भी दूर होता है. यहां आते ही लगता है जैसे प्रकृति की गोद में आ गए हों. घाट पर लहरों की आवाज और ठंडी हवाओं का झोंका जब साथ-साथ आती है तो वह पल बहुत आनंददायी महसूस होता है. यहां आकर फील गुड होता है. वहीं, कपल्स भी फुर्सत के पल को साथ बिताने यहां आते हैं.

पटना
पानी में अठखेलियां करते बच्चे

सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद

गंगा का लुत्फ उठाने आए पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बताया कि हम यहां बराबर आते हैं. लेकिन इस बार जो नजारा है वो इससे पहले कभी नहीं दिखा था. उन्होंने कहा कि घाटों तक पानी आ जाने से सीढ़ियां नहीं दिखती है. ऐसे में दुर्घटना की भी आशंका रहती है. ऐसे में घाटों पर घूमते हुए सावधानी बरतना भी जरूरी हैं. वहीं, प्रशासन भी इसे लेकर मुस्तैद दिखा. खतरा वाली जगहों पर जाने से रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी यहां लगाए गए हैं.

पटना: गंगा का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ गया है. गंगा का पानी राजधानी के घाटों को छू रहा है. एक तरफ जहां बच्चे घाटों पर पानी में अठखेलियां कर रहे हैं तो वहीं युवाओं में पानी में उतर कर सेल्फी लेने की होड़ दिख रही है. गंगा का बढ़ा हुआ जल स्तर देखने के लिए स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ-साथ कपल्स भी आ रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

कपल्स की भी पहली पसंद
गंगा के एनआईटी घाट का नजारा देखने आए युवाओं ने कहा कि गंगा किनारे पहुंचकर सुकून मिलता है और मानसिक तनाव भी दूर होता है. यहां आते ही लगता है जैसे प्रकृति की गोद में आ गए हों. घाट पर लहरों की आवाज और ठंडी हवाओं का झोंका जब साथ-साथ आती है तो वह पल बहुत आनंददायी महसूस होता है. यहां आकर फील गुड होता है. वहीं, कपल्स भी फुर्सत के पल को साथ बिताने यहां आते हैं.

पटना
पानी में अठखेलियां करते बच्चे

सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद

गंगा का लुत्फ उठाने आए पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बताया कि हम यहां बराबर आते हैं. लेकिन इस बार जो नजारा है वो इससे पहले कभी नहीं दिखा था. उन्होंने कहा कि घाटों तक पानी आ जाने से सीढ़ियां नहीं दिखती है. ऐसे में दुर्घटना की भी आशंका रहती है. ऐसे में घाटों पर घूमते हुए सावधानी बरतना भी जरूरी हैं. वहीं, प्रशासन भी इसे लेकर मुस्तैद दिखा. खतरा वाली जगहों पर जाने से रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी यहां लगाए गए हैं.

Intro:गंगा का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है और पटना के कई घाटों पर गंगा का पानी पहुंच चुका है. घाट पर बच्चे बैठकर पानी में जमकर लुफ्त उठा रहे हैं और पानी उड़ा रहे हैं. पटना के एनआईटी घाट पर ही नजारा देखने को मिला जहां छोटे बच्चे घाट के ऊपरी हिस्से पर चढ़ चुके पानी में स्नान कर रहे थे और गंगा का बढ़ा जलस्तर देखने आए युवा पानी में सेल्फी ले रहे थे. गंगा का बढ़ा हुआ जिला स्तर देखने स्कूल कॉलेज के बच्चे जलस्तर देखने खूब आ रहे हैं.


Body:घाटों पर पानी में घूम रहे युवाओं ने बताया कि ऐसा पहली बार उनके जीवन में हुआ है कि गंगा का इतना बड़ा हुआ जलस्तर वह देख रहे हैं. युवाओं ने बताया कि गंगा का बढ़ा जलस्तर देख कर अच्छा लग रहा है लेकिन साथ ही घाटों पर गंगा के पानी में चलने में डर भी लग रहा है. सीढ़ियां डूबी हुई है जिस कारण पता नहीं चल रहा है कि आगे क्या है लेकिन कुछ गार्ड्स है जो बता रहे हैं कि इसके इधर ही रहना है.


Conclusion:युवाओं ने कहा कि गंगा किनारे आकर उन्हें काफी सुकून मिलता है और मानसिक तनाव दूर होता है. घाटों तक पानी पहुंच चुके हैं इस कारण लहरों की आवाज ठंडी हवा से काफी आनंद मिल रहा है. कुछ लड़कियों ने बताया कि यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और पहली बार गंगा का इतना बढ़ा हुआ जलस्तर देखकर डर भी लग रहा है कि इससे ज्यादा अगर पानी पड़ा तो शहर में ही पानी आ जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.