ETV Bharat / state

पटना: मनेर के कई गांवो में घुसा गंगा का पानी, पलायन को मजबूर हैं स्थानीय

मनेर के दियारा क्षेत्र के गांव की सड़कों पर गंगा का पानी आ गया है. जिससे कई गांवो का संपर्क सड़क और शहर से टूट गया है. लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर इसी पानी भरी सड़कों से सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं

मनेर के कई गांवो में घुसा गंगा का पानी
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 5:21 PM IST

पटना: एक तरफ गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. वहीं दूसरी तरफ बढ़ते जलस्तर के कारण पटना से सटे मनेर के कई गांवो पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले 10 दिनों से मनेर के दियारा क्षेत्र में लगातार गंगा का पानी घुस रहा है और धीरे धीरे कई गांव इसकी चपेट में आ रहे है. अब नतीजा यह है कि लोग पलायन को मजबूर हैं और पैदल ही अपना-अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे हैं.

सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे लोग
मनेर के दियारा क्षेत्र के गांव की सड़कों पर गंगा का पानी आ गया है. जिससे कई गांवों का संपर्क सड़क और शहर से टूट गया है. लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर इसी पानी भरे सड़क से सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. लगातार पानी घुसने से लोग घबराए हुए हैं. मनेर के हल्दी छपरा, रतन टोला, महावीर टोला, दुधैला और छिहत्तर सहित दियारा के दर्जनों गांव धीरे-धीरे बाढ़ की चपेट में आ रहे हैं. हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. लोग परेशान हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की मदद अब तक नहीं पहुंची है. लोग अपने स्तर से ही इस बाढ़ से निपटने की जुगत में लगे हुए हैं.

Ganga water enters many villages of Maner
नाव से अपने-अपने सामान को लेकर जाते लोग

'प्रशासन ने नहीं की अब तक कोई मदद'
दियारा वासियों का कहना है कि जब-जब गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है. तब-तब दियारा के रहने वाले लोगों पर विपत्ति आई है. हर बार यहां के लोग प्रशासन की उदासीनता के शिकार हुए हैं. उनका कहना है कि इस बार भी पिछले दस दिनों से लगातार गंगा का पानी एक-एक कर सभी गांव को अपनी चपेट में ले रहा है. लेकिन प्रशासन अब तक सोया है. प्रशासन की तरफ से न नाव की व्यवस्था की गई है और न ही किसी अन्य चीजों की. लोग अपने स्तर से ही जान जोखिम में डालकर पानी भरे रास्तों से पैदल आने-जाने को मजबूर है.

स्थानीय निवासी का बयान

'सांसद और विधायक एसी कमरों में खा रहे हवा'
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन तो दूर की बात है. स्थानीय विधायक और स्थानीय सांसद भी अपने पटना स्थित एसी कमरों में बैठकर ठंडी हवा खा रहे हैं, लेकिन यहां आकर बाढ़ पीड़ितों के दर्द को महसूस करने का उनके पास वक्त नहीं है. फिलहाल स्थिति हर रोज बद से बदतर होती जा रही है.

पटना: एक तरफ गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. वहीं दूसरी तरफ बढ़ते जलस्तर के कारण पटना से सटे मनेर के कई गांवो पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले 10 दिनों से मनेर के दियारा क्षेत्र में लगातार गंगा का पानी घुस रहा है और धीरे धीरे कई गांव इसकी चपेट में आ रहे है. अब नतीजा यह है कि लोग पलायन को मजबूर हैं और पैदल ही अपना-अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे हैं.

सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे लोग
मनेर के दियारा क्षेत्र के गांव की सड़कों पर गंगा का पानी आ गया है. जिससे कई गांवों का संपर्क सड़क और शहर से टूट गया है. लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर इसी पानी भरे सड़क से सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. लगातार पानी घुसने से लोग घबराए हुए हैं. मनेर के हल्दी छपरा, रतन टोला, महावीर टोला, दुधैला और छिहत्तर सहित दियारा के दर्जनों गांव धीरे-धीरे बाढ़ की चपेट में आ रहे हैं. हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. लोग परेशान हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की मदद अब तक नहीं पहुंची है. लोग अपने स्तर से ही इस बाढ़ से निपटने की जुगत में लगे हुए हैं.

Ganga water enters many villages of Maner
नाव से अपने-अपने सामान को लेकर जाते लोग

'प्रशासन ने नहीं की अब तक कोई मदद'
दियारा वासियों का कहना है कि जब-जब गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है. तब-तब दियारा के रहने वाले लोगों पर विपत्ति आई है. हर बार यहां के लोग प्रशासन की उदासीनता के शिकार हुए हैं. उनका कहना है कि इस बार भी पिछले दस दिनों से लगातार गंगा का पानी एक-एक कर सभी गांव को अपनी चपेट में ले रहा है. लेकिन प्रशासन अब तक सोया है. प्रशासन की तरफ से न नाव की व्यवस्था की गई है और न ही किसी अन्य चीजों की. लोग अपने स्तर से ही जान जोखिम में डालकर पानी भरे रास्तों से पैदल आने-जाने को मजबूर है.

स्थानीय निवासी का बयान

'सांसद और विधायक एसी कमरों में खा रहे हवा'
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन तो दूर की बात है. स्थानीय विधायक और स्थानीय सांसद भी अपने पटना स्थित एसी कमरों में बैठकर ठंडी हवा खा रहे हैं, लेकिन यहां आकर बाढ़ पीड़ितों के दर्द को महसूस करने का उनके पास वक्त नहीं है. फिलहाल स्थिति हर रोज बद से बदतर होती जा रही है.

Intro:एक तरफ गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है वही दूसरी तरफ बढ़ते जलस्तर के कारण पटना से सटे मनेर के कई गांवो पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पिछले 10 दिनों से मनेर के दियारा क्षेत्र में लगातार गंगा का पानी घुस रहा है और धीरे धीरे कई गांव इसकी चपेट में आ रहे है अब नतीजा ये है कि लोग पलायन को मजबूर है और पैदल ही अपना अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे है।Body:ये नजारा है मनेर के दियारा क्षेत्र का जहां गांव की सड़कों पर गंगा का पानी आ गया है जिससे कई गांवो का संपर्क सड़क और शहर से टूट गया है। लोग अपने अपने घरों को छोड़कर इसी पानी भरे सड़क से सुरक्षित स्थानों को पलायन कर रहे है। आलम ये है कि पानी आने से एक ही सड़क पर बाइक भी चल रहा है आदमी भी चल रहे है और नाव भी चल रहा है। लगातार पानी घुसने से लोग घबराए हुए है। मनेर के हल्दी छपरा,रतन टोला, महावीर टोला, दुधैला और छिहत्तर सहित दियारा के दर्जनों गांव धीरे धीरे बाढ़ की चपेट में आ रहे है। हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। लोग हैरान परेशान है पर प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की मदद अब तक नही पहुंची है। लोग अपने स्तर से ही इस बाढ़ से निपटने की जुगत में लगे हुए है। Conclusion:दियारा वासियों के कहना है कि जब जब गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है तब तब दियारा के रहने वाले लोगो पर विपत्ति आई है और हर बार यहां के लोग प्रशासन की उदासीनता के शिकार हुए है। उ का कहना है कि इस बार भी पिछले दस दिनों से लगातार गंगा का पानी एक एक कर सभी गांवों को अपनी चपेट में ले रहा है पर प्रशासन की अबतक सोई बैठी है। प्रशासन की तरफ से न नाव की व्यवस्था की गई है और न ही किसी अन्य चीजों की। लोग अपने स्तर से ही जान जोखिम में डाल कर पानी भरे रास्ते से पैदल आने जाने को मजबूर है। यहां तक कि मदद की आस लागये लोग निराश होकर अब पलायन करने पर मजबूर हो गए है। पानी से भरे अपने अपने घरों को छोड़कर लोग किसी सुरक्षित जगह की तलाश में निकल पड़े है पर प्रशासन नदारद है। लोगो का कहना है कि प्रशासन तो दूर की बात है स्थानीय विधायक और स्थानीय सांसद भी अपने पटना स्थित ऐसी कमरों में बैठकर ठंढी हवा खा रहे है लेकिन यहां आकर बाढ़ पीड़ितों के दर्द को महसूस करने का उनके पास वक्त नही है। फिलहाल स्थिति हर रोज बद से बदतर होती जा रही है।
बाईट - श्यामकांत सिंह - दियारा वासी
बाईट - आनंद कुमार - दियारा वासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.