ETV Bharat / state

पटना के गांधी घाट पर 23 अगस्त से शुरू होगी गंगा आरती, लोकसभा सदस्यों के दौरे को देखते हुए निर्णय - पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Tourism Minister Narayan Prasad) ने बताया कि 23 अगस्त को गांधी घाट पर गंगा आरती का शुभारंभ होगा. उन्होंने कहा कि अगर जलस्तर सामान्य रहा तो गंगा आरती की व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी.

Ganga Aarti will start in Patna from August 23
Ganga Aarti will start in Patna from August 23
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 9:48 PM IST

पटना: गांधी घाट पर एक बार फिर गंगा आरती (Ganga Aarti) की शुरुआत होने वाली है. दरअसल गंगा नदी के जलस्तर (Water Level of Ganga) में लगातार कमी और लोकसभा सदस्यों के दौरे को देखते हुए पर्यटन विभाग ने फैसला लिया है कि 23 अगस्त से गंगा आरती शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले गंगा का जलस्तर घटने से बहाल हुआ गाड़ियों का परिचालन, खिले बहनों के चेहरे

बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Tourism Minister Narayan Prasad) ने बताया कि लोकसभा सदस्यों की एक टीम बिहार में जल परियोजना का निरीक्षण करने आ रही है. लोकसभा के सदस्यों ने गंगा आरती देखने की इच्छा जताई है. इसलिए गांधी घाट की ऊंचाई वाले स्थानों को चिह्नित करते हुए गंगा आरती की व्यवस्था करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा गया है.

मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन से भी अनुरोध किया गया है कि वहां पर समुचित प्रशासनिक व्यवस्था में गंगा आरती कार्यक्रम को प्रारंभ करने के लिए आवश्यक प्रबंध किया जाए. साथ ही लगातार जलस्तर की निगरानी की जाए.

पर्यटन मंत्री ने कहा कि 23 अगस्त को गांधी घाट पर गंगा आरती का शुभारंभ होगा. जलस्तर सामान्य रहने पर गंगा आरती की व्यवस्था जारी रहेगी, लेकिन बारिश के दिनों में जलस्तर बढ़ने पर बीच-बीच में गंगा आरती का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है.

नारायण प्रसाद ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा को लेकर विभाग हर संभव प्रयास सभी क्षेत्रों में कर रहा है. आने वाले दिनों में पर्यटन की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जानिए कहां नदी की उफनती लहरों को चीरकर अस्पताल पहुंची महिला ने बेटी को दिया जन्म, नाम रखा 'गंगा'

आपको बता दें कि पटना में इस बार गंगा का जलस्तर कई जगहों पर खतरे के निशान को पार कर गया था. यही वजह है कि पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर जल स्तर की निगरानी की जा रही है. गांधी घाट पर पहले भी गंगा आरती का कार्यक्रम होता रहा है. हाल के दिनों में लगातार गंगा का जलस्तर घटने की वजह से 23 अगस्त से गंगा आरती का कार्यक्रम फिर शुरू होने की संभावना है.

पटना: गांधी घाट पर एक बार फिर गंगा आरती (Ganga Aarti) की शुरुआत होने वाली है. दरअसल गंगा नदी के जलस्तर (Water Level of Ganga) में लगातार कमी और लोकसभा सदस्यों के दौरे को देखते हुए पर्यटन विभाग ने फैसला लिया है कि 23 अगस्त से गंगा आरती शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले गंगा का जलस्तर घटने से बहाल हुआ गाड़ियों का परिचालन, खिले बहनों के चेहरे

बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Tourism Minister Narayan Prasad) ने बताया कि लोकसभा सदस्यों की एक टीम बिहार में जल परियोजना का निरीक्षण करने आ रही है. लोकसभा के सदस्यों ने गंगा आरती देखने की इच्छा जताई है. इसलिए गांधी घाट की ऊंचाई वाले स्थानों को चिह्नित करते हुए गंगा आरती की व्यवस्था करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा गया है.

मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन से भी अनुरोध किया गया है कि वहां पर समुचित प्रशासनिक व्यवस्था में गंगा आरती कार्यक्रम को प्रारंभ करने के लिए आवश्यक प्रबंध किया जाए. साथ ही लगातार जलस्तर की निगरानी की जाए.

पर्यटन मंत्री ने कहा कि 23 अगस्त को गांधी घाट पर गंगा आरती का शुभारंभ होगा. जलस्तर सामान्य रहने पर गंगा आरती की व्यवस्था जारी रहेगी, लेकिन बारिश के दिनों में जलस्तर बढ़ने पर बीच-बीच में गंगा आरती का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है.

नारायण प्रसाद ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा को लेकर विभाग हर संभव प्रयास सभी क्षेत्रों में कर रहा है. आने वाले दिनों में पर्यटन की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जानिए कहां नदी की उफनती लहरों को चीरकर अस्पताल पहुंची महिला ने बेटी को दिया जन्म, नाम रखा 'गंगा'

आपको बता दें कि पटना में इस बार गंगा का जलस्तर कई जगहों पर खतरे के निशान को पार कर गया था. यही वजह है कि पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर जल स्तर की निगरानी की जा रही है. गांधी घाट पर पहले भी गंगा आरती का कार्यक्रम होता रहा है. हाल के दिनों में लगातार गंगा का जलस्तर घटने की वजह से 23 अगस्त से गंगा आरती का कार्यक्रम फिर शुरू होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.