पटना: राजधानी में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर मसौढ़ी में पांच दिवसीय गांधी चित्र प्रदर्शनी सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. इस कार्यक्रम का उद्धाटन कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. वहीं, कार्यक्रम में मंत्री प्रमोद कुमार ने स्वच्छता पदयात्रा को भी हरी झंडी दिखाई. साथ ही उन्होंने सभी से गांधी जी के विचारों पर चलने की अपील की.
'गांधी जी के सात वचनों पर चलने की अपील'
गांधी मैदान में सूचना एवं प्रसारण मंत्रलाय भारत सरकार की तरफ से गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. जिसमें मंत्री प्रमोद कुमार ने गांधी जी के सात वचनों पर लोगों से चलने की अपील की. वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की भी तारीफ की. साथ ही कार्यक्रम में आए लोगों से स्वच्छ वातावरण बनाए रखने को कहा.
'केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रही काम'
मंत्री प्रमोद कुमार ने नीतीश कुमार की तरफ से चलाए जा रहे 'जल जीवन हरियाली मिशन' की तारीफ की. उन्होंने कहा कि गांधी जी का ये सपना था कि उनका देश हमेशा स्वच्छ और हरा भरा बना रहे. ताकि कभी भी देश के लोगों को स्वच्छ पानी और स्वच्छ हवा की कमी महसूस ना हो. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके इस सपने को साकार करने में राज्य और केंद्र सरकार मिल कर काम कर रही है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4841298_patna.jpg)
स्वच्छता पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को गांधी जी के बताए गए रास्ते पर चलने की सीख दी जाएगी. ताकि हमारा देश विकास के साथ पूरे संसार में अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिए जाना जाए. वहीं, इस मौके पर मंत्री प्रमोद कुमार ने स्वच्छता पदयात्रा को भी हरी झंडी दिखाई. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.