पटना: बिहार के पटना जिले में एक बार फिर नदियों का जलस्तर खतरे निशान से ऊपर आ गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंडक नदी का जलस्तर रीवा घाट में खतरे के निशान से 8 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 39 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: बाढ़ का खतरा: नेपाल में हो रही बारिश से उफनाई नदियां, गंडक खतरे के निशान के करीब
जलस्तर में कमी होने की आशंका
गंडक नदी (Gandak River) का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 143 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 5 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है. वहीं कमला बलान का जलस्तर जय नगर में खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर नीचे है. इस नदी के जलस्तर 9 सेंटीमीटर कम होने की संभावना है.
खतरे के निशान से नीचे
कोसी नदी (Kosi River) का जलस्तर बसुआ में खतरे के निशान से 91 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 8 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. वहीं घाघरा नदी (Ghaghra River) का जलस्तर दरौली में खतरे के निशान से 110 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 41 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. बता दें कि पटना में गंगा नदी (Ganga River) का जलस्तर खतरे के निशान से अभी नीचे है.
ये भी पढ़ें: Bihar Flood News: मुजफ्फरपुर में उफान पर बूढ़ी गंडक नदी, कटाव की जद में आए कई घर
जानिए गंगा के जलस्तर का हाल
गंगा के प्रमुख घाट | खतरे का निशान | आज का जलस्तर (मीटर में) |
दीघा घाट | 50.45 | 46.52 |
गांधीघाट | 48.60 | 46.23 |
हाथीदह | 41.76 | 38.13 |
16 जून को भी उफान पर थी नदियां
बता दें कि बीते 16 जून को भी नेपाल और बिहार के सीमावर्ती इलाके में हो रही बारिश के चलते गंडक, बागमती, कमला बलान समेत कई नदियां उफना पर आ गई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने गंडक नदी (Gandak River) के अधिकांश जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई थी. इसके साथ ही बागमती और अवधारा समूह की नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भी वर्षा होने की आशंका जताई थी.