पटनाः राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां जालसाज बैंक के ड्रॉप बॉक्स में से चेक निकालने की कोशिश कर रहा था. इस जालसाज का खुलासा पिन कोड थाना क्षेत्र के बिरला मंदिर रोड स्थित एसबीआई बैंक से हुआ है.
जालसाज गिरोह का खुलासा
बताया जाता है कि सूरज टेक्सटाइल के ऑनर सूरज त्यागी ने बिरला मंदिर स्थित एसबीआई बैंक में 2 लाख रुपये का चेक क्लीयरिंग करने के लिए बैंक के ड्रॉप बॉक्स में 6 फरवरी को डाला था. जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें बैंक से फोन आया कि एक व्यक्ति सूरज त्यागी के ड्रॉप बॉक्स में डाले गए चेक को भंजाने बिरला मंदिर स्थित एसबीआई बैंक पहुंचा हुआ है. वहीं, सूरज त्यागी को जैसे ही यह खबर मिली. वह बैंक पहुंचा और उस जालसाज को धर दबोचा. इस मामले की जानकारी पीरबहोर थाने को दी.
जालसाज के पास से दर्जनों चेक बरामद
मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की पुलिस ने बैंक में मौजूद जालसाज तौसीफ रजा को हिरासत में ले लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पॉकेट से कुल बिरला मंदिर के पास के स्टेट बैंक के ड्रॉप बॉक्स से निकाले गए दर्जनों चेक बरामद हुए.
सीसीटीवी कैमरे की छानबीन
इस पूरे घटना की जानकारी मिलते ही बिरला मंदिर स्थित एसबीआई की मैनेजर सुनीता शर्मा भी पटना के पीरबहोर थाने पहुंची और उन्होंने भी इस पूरे मामले की छानबीन की. इस मामले की जानकारी देते हुए सुनीता ने बताया कि फिलहाल मामले को लेकर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की जा रही है. अगर इस मामले में किसी बैंक कर्मी के शामिल होने की बात सामने आएगी, तो उस पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
जालसाज गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस तौसीफ रजा से उसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है. तौसीफ रजा मूल रूप से बनारस का रहने वाला बताया गया है, जो साड़ी का कारोबार करने के बहाने इस पूरे जालसाजी घटना को अंजाम दिया करता था. इसके गिरोह में कितने सदस्य हैं इस बात का पता लगाने में पीरबहोर थाने की पुलिस जुट गई है.