ETV Bharat / state

पटना: इंश्योरेंस के नाम पर जीविका संगठन की 60 महिलाएं हुई ठगी का शिकार - jiwika organization

संजय कुमार की 33 वर्षीय पत्नी जेयमन्ती देवी की मौत अचानक हो गई. महिला 3 वर्षो से जीविका संगठन से जुड़ी हुई थी. वह इंश्योरेंस कराने के नाम पर प्रति वर्ष 180 रुपये की राशि जीविका संगठन से जुड़े कर्मी को जमा करा रही थी. लेकिन महिला जेयमन्ती देवी के मृत्यु होने के बाद परिजन ने इंश्योरेंस का पैसा क्लेम किया. जिसके बाद जीवकाकर्मी ने इंश्योरेंस के पैसे देने से इंकार कर दिया.

इंश्योरेंस के नाम पर जीविका संगठन की महिलाएं ठगी गई
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 7:59 AM IST

पटना: राजधानी से सटे पालीगंज प्रखंड में जीविकाकर्मी ने 60 महिलाओं से इंश्योरेंस करने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. बारेमा गांव के जीविका संगठन से जुड़ी एक महिला की मृत्यु हो गई. जिसके बाद परिजनों ने इंश्योरेंस का पैसा क्लेम किया, तो जीवकाकर्मी ने इंश्योरेंस के पैसा देने से इंकार कर दिया.

पटना
विभा देवी,ग्रामीण जीविका संगठन की अध्यक्ष

जीविका संगठन से जुड़ी महिलाओं के साथ हुई ठगी
राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिससे महिलांए सशक्त बन सके. लेकिन जीविकाकर्मी महिलाओं को मदद करने के बजाए उन्हें ठगने का काम कर रहें हैं. इसका खुलासा खिड़ी मोर थाना के बारेमा गांव के एक जीविका संगठन से जुड़ी महिला की मृत्यु के बाद हुआ.

मृतक महिला का पति
संजय कुमार

जीविका कर्मी ने महिलाओं को ठगा
संजय कुमार की 33 वर्षीय पत्नी जेयमन्ती देवी की मौत अचानक हो गई. महिला 3 वर्षो से जीविका संगठन से जुड़ी हुई थी. वह इंश्योरेंस कराने के नाम पर प्रति वर्ष 180 रुपये की राशि जीविका संगठन से जुड़े कर्मी को जमा करा रही थी. लेकिन महिला जेयमन्ती देवी के मृत्यु होने के बाद परिजन ने इंश्योरेंस का पैसा क्लेम किया. जीवकाकर्मी ने इंश्योरेंस के पैसा देने से यह कर इंकार कर दिया कहा कि मृतका का मोबाइल नंबर नहीं जमा हो सका था. इसलिए इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिलेगा.

अनुमंडल के जन लोक शिकायत निवारण केंद्र पहुंची महिलाएं
बारेमा गांव के 5 जीविका समूह से लगभग 60 महिलाएं जुड़ी है. इस घटना के बाद सभी महिलाओं ने अपने-अपने इंश्योरेंस की रसीद जीविकाकर्मी से मांग की. जिसके बाद पता लगा की सभी ठगी का शिकार हो चुकीं हैं. इसके बाद सभी महिलाओं ने जीविकाकर्मी के खिलाफ पालीगंज अनुमंडल के जन लोक शिकायत निवारण केंद्र में शिकायत कर जांच की मांग की.

इंश्योरेंस के नाम पर जीविका संगठन की महिलाएं ठगी गई

जीविका के बीपीएम चन्दन कुमार ने दी जानकारी
पालीगंज प्रखंड के जीविका के बीपीएम चन्दन कुमार महिलाओं को शिकायत को स्वीकार करते हुए मृतक महिला के प्रति सहानुभूति जताई. वहीं, मीडिया ने जब उनसे सवाल किया तो, उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बताया की शिकायत के बाद जांच की जा रही है. वहीं, जब मीडिया ने पूछा की 60 महिलाओं के साथ ठगी हुई है, तो वे टाल-मटोल कर बताने से इंकार करते रहे.

पटना: राजधानी से सटे पालीगंज प्रखंड में जीविकाकर्मी ने 60 महिलाओं से इंश्योरेंस करने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. बारेमा गांव के जीविका संगठन से जुड़ी एक महिला की मृत्यु हो गई. जिसके बाद परिजनों ने इंश्योरेंस का पैसा क्लेम किया, तो जीवकाकर्मी ने इंश्योरेंस के पैसा देने से इंकार कर दिया.

पटना
विभा देवी,ग्रामीण जीविका संगठन की अध्यक्ष

जीविका संगठन से जुड़ी महिलाओं के साथ हुई ठगी
राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिससे महिलांए सशक्त बन सके. लेकिन जीविकाकर्मी महिलाओं को मदद करने के बजाए उन्हें ठगने का काम कर रहें हैं. इसका खुलासा खिड़ी मोर थाना के बारेमा गांव के एक जीविका संगठन से जुड़ी महिला की मृत्यु के बाद हुआ.

मृतक महिला का पति
संजय कुमार

जीविका कर्मी ने महिलाओं को ठगा
संजय कुमार की 33 वर्षीय पत्नी जेयमन्ती देवी की मौत अचानक हो गई. महिला 3 वर्षो से जीविका संगठन से जुड़ी हुई थी. वह इंश्योरेंस कराने के नाम पर प्रति वर्ष 180 रुपये की राशि जीविका संगठन से जुड़े कर्मी को जमा करा रही थी. लेकिन महिला जेयमन्ती देवी के मृत्यु होने के बाद परिजन ने इंश्योरेंस का पैसा क्लेम किया. जीवकाकर्मी ने इंश्योरेंस के पैसा देने से यह कर इंकार कर दिया कहा कि मृतका का मोबाइल नंबर नहीं जमा हो सका था. इसलिए इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिलेगा.

अनुमंडल के जन लोक शिकायत निवारण केंद्र पहुंची महिलाएं
बारेमा गांव के 5 जीविका समूह से लगभग 60 महिलाएं जुड़ी है. इस घटना के बाद सभी महिलाओं ने अपने-अपने इंश्योरेंस की रसीद जीविकाकर्मी से मांग की. जिसके बाद पता लगा की सभी ठगी का शिकार हो चुकीं हैं. इसके बाद सभी महिलाओं ने जीविकाकर्मी के खिलाफ पालीगंज अनुमंडल के जन लोक शिकायत निवारण केंद्र में शिकायत कर जांच की मांग की.

इंश्योरेंस के नाम पर जीविका संगठन की महिलाएं ठगी गई

जीविका के बीपीएम चन्दन कुमार ने दी जानकारी
पालीगंज प्रखंड के जीविका के बीपीएम चन्दन कुमार महिलाओं को शिकायत को स्वीकार करते हुए मृतक महिला के प्रति सहानुभूति जताई. वहीं, मीडिया ने जब उनसे सवाल किया तो, उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बताया की शिकायत के बाद जांच की जा रही है. वहीं, जब मीडिया ने पूछा की 60 महिलाओं के साथ ठगी हुई है, तो वे टाल-मटोल कर बताने से इंकार करते रहे.

Intro:जीविका कर्मी ने इंश्योरेंस के नाम पर 60 महिलाओं को ठगा ।
ठगी की शिकार जीविका के हुई एक ही गांव के सभी महिला ।
महिलाओं की उठने लगी जीविका कर्मी से भरोसा ।


Body:पटना के सटे पालीगंज प्रखंड में जीविका कर्मी ने 60 महिलाओं से इंश्योरेंस करने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है ।
राज्य सरकार महिलाओं को शशक्त एवम स्वालम्बी बनाने के लिये कई योजनाए चला रही है ,इसके लिये राज्य सरकार की ओर से जीविका नामक स्वयं सेवी सहायता समूह नाम की संस्था चलाई जा रही है ,वही जीविका कर्मी महिलाओं को मदद करने के बजाए उन्हें ठगने का काम कर रहे है ।
इसकी खुलासा खिड़ी मोर थाना के बारेमा गांव के एक जीविका संगठन से जुड़ी महिला की मृत्यु के बाद हुई ।
जानकारी के अनुसार बारेमा गांव में एक सप्ताह पूर्व जीविका समूह से जुड़ी संजय कुमार की 33 वर्षीय पत्नी जेयमन्ती देवी मौत अचानक हो गई ,महिला 3 वर्षो से जीविका संगठन से जुड़ी हुई थी और इंश्योरेंस कराने के नाम पर प्रति वर्ष 180 रुपये की राशि को जीविका संगठन से जुड़े कर्मी जमा कराय था।
लेकिन महिला जेयमन्ती देवी के मृत्यु होने के बाद जब परिजन ने इंश्योरेंस का मांग किया तो जीवकाकर्मी ने इंश्योरेंस के पैसा देने से यह कर इंकार कर दिया कि मृतका का मोबाइल नंबर नही जमा हो सका था इस लिए इंश्योरेंस का पैसा नही मिलेगा ,।
उस बारेमा गांव के 5 जीविका समूह से लगभग 60 महिलाये जुड़ी है सभी महिलाओं ने अपने अपने इंश्योरेंस का रसीद का कर्मियों से मांग किया तो पता लगा की हम सभी ठगी का शिकार हो चुके है ,इसके बाद सभी महिलाओं ने जीविका कर्मी के खिलाफ पालीगंज अनुमंडल के जन लोक शिकायत निवारण केंद्र में शिकायत कर जांच का मांग किया है ।
वही जाहिर सी बात है की इस तरह के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र में प्रत्येक गांव में जीविका के तहत महिला स्वालंबन संगठन चलाई जा रही है लेकिन बारेमा की घटना से सबक लेते हुए जांच करने की आवश्यकता है इसके बाद ही पता चल पाएगा कि कितने महिलाओं के साथ कर्मियों ने ठगी किया होगा ।
शिकायत मिलने के बाद जीविका के प्रखंड के वरीय कर्मी ने पीड़ित परिवार सहित जीविका से जुड़े महिलाओं से मिलकर शिकायत का जांच पड़ताल किया ,वही मृतका के पति ने जीविका कर्मी पर आरोप लगाया कि अचानक पत्नी के मोत की सूचना के बाद भी कोई जीविका कर्मी ने संवेदना भी नही प्रकट किया ।






मोबाइल नम्बर नही जमा


Conclusion: पालीगंज प्रखंड के जीविका के बीपीएम चन्दन कुमार महिलाओं को शिकायत को स्वीकार करते हुए मृतक महिला के प्रति सहानुभूति जताई है वही मीडिया के सवाल को टालते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने के नाम पर चुपी साध लये ,वही उन्हों ने बताया की शिकायत की जांच किया जा रहा है ,वही जब मीडिया ने पूछा की एक महिला के साथ ठगी की मामला नही है 60 महिलाओं के साथ ठगी हुआ है तो टाल मटोल कर बताने से इंकार करते रहे ।
बाइट
1 मृतका के पति (संजय कुमार)
2ग्रामीण जीविका संगठन अध्यक्ष(विभा देवी)
3पालीगंज प्रखंड जीविका बीपीएम(चन्दन कुमार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.