पटना: राजधानी से सटे पालीगंज प्रखंड में जीविकाकर्मी ने 60 महिलाओं से इंश्योरेंस करने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. बारेमा गांव के जीविका संगठन से जुड़ी एक महिला की मृत्यु हो गई. जिसके बाद परिजनों ने इंश्योरेंस का पैसा क्लेम किया, तो जीवकाकर्मी ने इंश्योरेंस के पैसा देने से इंकार कर दिया.
जीविका संगठन से जुड़ी महिलाओं के साथ हुई ठगी
राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिससे महिलांए सशक्त बन सके. लेकिन जीविकाकर्मी महिलाओं को मदद करने के बजाए उन्हें ठगने का काम कर रहें हैं. इसका खुलासा खिड़ी मोर थाना के बारेमा गांव के एक जीविका संगठन से जुड़ी महिला की मृत्यु के बाद हुआ.
जीविका कर्मी ने महिलाओं को ठगा
संजय कुमार की 33 वर्षीय पत्नी जेयमन्ती देवी की मौत अचानक हो गई. महिला 3 वर्षो से जीविका संगठन से जुड़ी हुई थी. वह इंश्योरेंस कराने के नाम पर प्रति वर्ष 180 रुपये की राशि जीविका संगठन से जुड़े कर्मी को जमा करा रही थी. लेकिन महिला जेयमन्ती देवी के मृत्यु होने के बाद परिजन ने इंश्योरेंस का पैसा क्लेम किया. जीवकाकर्मी ने इंश्योरेंस के पैसा देने से यह कर इंकार कर दिया कहा कि मृतका का मोबाइल नंबर नहीं जमा हो सका था. इसलिए इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिलेगा.
अनुमंडल के जन लोक शिकायत निवारण केंद्र पहुंची महिलाएं
बारेमा गांव के 5 जीविका समूह से लगभग 60 महिलाएं जुड़ी है. इस घटना के बाद सभी महिलाओं ने अपने-अपने इंश्योरेंस की रसीद जीविकाकर्मी से मांग की. जिसके बाद पता लगा की सभी ठगी का शिकार हो चुकीं हैं. इसके बाद सभी महिलाओं ने जीविकाकर्मी के खिलाफ पालीगंज अनुमंडल के जन लोक शिकायत निवारण केंद्र में शिकायत कर जांच की मांग की.
जीविका के बीपीएम चन्दन कुमार ने दी जानकारी
पालीगंज प्रखंड के जीविका के बीपीएम चन्दन कुमार महिलाओं को शिकायत को स्वीकार करते हुए मृतक महिला के प्रति सहानुभूति जताई. वहीं, मीडिया ने जब उनसे सवाल किया तो, उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बताया की शिकायत के बाद जांच की जा रही है. वहीं, जब मीडिया ने पूछा की 60 महिलाओं के साथ ठगी हुई है, तो वे टाल-मटोल कर बताने से इंकार करते रहे.