ETV Bharat / state

पटना: कॉपरेटिव बैंक में ग्राहक के साथ ठगी, शिकायत के बाद बैंक ने मानी गलती

पीड़ित महिला ने साल 2016 में 70 ग्राम सोने की ज्वेलरी को रख बैंक से 82 हजार का गोल्ड लोन लिया था. बुधवार को बैंक का कर्ज चुकाने के बाद जब मधु अपना सोना वापस लेने पहुंची तो उसका सोना 7 ग्राम कम निकला.

गोल्ड लोन में ठगी
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 6:03 PM IST

पटना: राजधानी के अवामी कॉपरेटिव बैंक में एक ग्राहक के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित इस बैंक से एक महिला ने गहनों के बदले में लोन लिया था. लेकिन, जब वह अपने गहने वापस लेने गई तो उसे कम गहने दिए गए.

बैंक मैनेजर और आईओ का बयान

पूरा मामला
पीड़ित महिला खुसरूपुर की एक्सक्यूटिव असिस्टेंट मधु सिन्हा बताई जा रही है. उन्होंने साल 2016 में 70 ग्राम सोने की ज्वेलरी को रख बैंक से 82 हजार का गोल्ड लोन लिया था. बुधवार को बैंक का कर्ज चुकाने के बाद जब मधु अपना सोना वापस लेने पहुंची तो उसका सोना 7 ग्राम कम निकला.

patna
पीड़ित महिला

पुलिस ने आरोपों को बताया सही
जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत पीरबहोर थाने को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक से मिले गहनों की जांच की. आईओ मुकेश कुमार ने कहा है कि महिला की ओर से लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं. आगे मामला दर्ज कर लिया गया है. बैंक प्रबंधन के दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

patna
जांच कराने पर कम निकला सोना

बैंक मैनेजर ने दिया मुआवजे का आश्वासन
वहीं, अवामी कॉपरेटिव बैंक के मैनेजर तनवीर अहमद ने भी बैंक की गलती मानी है. उन्होंने कहा है कि महिला ग्राहक को कोई नुकसान होने नहीं दिया जाएगा. साथ ही बैंक के जिस कर्मी ने गड़बड़ी की है, उसपर कार्रवाई की जाएगी.

patna
बैंक पहुंची पुलिस

पहले भी ठगी करने का लगाया आरोप
पीड़िता मधु ने बताया कि उनके साथ पहले भी बैंक ने इस तरह की धांधली की है. लेकिन, उस समय उनके पास कोई सबूत नहीं था इसलिए बैंक प्रबंधन ने अपना पलड़ा झाड़ लिया था. लेकिन, इसबार सावधानी बरतते हुए उन्होंने पुलिस के सामने वजन कराया और गड़बड़ी पकड़ी गई.

पटना: राजधानी के अवामी कॉपरेटिव बैंक में एक ग्राहक के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित इस बैंक से एक महिला ने गहनों के बदले में लोन लिया था. लेकिन, जब वह अपने गहने वापस लेने गई तो उसे कम गहने दिए गए.

बैंक मैनेजर और आईओ का बयान

पूरा मामला
पीड़ित महिला खुसरूपुर की एक्सक्यूटिव असिस्टेंट मधु सिन्हा बताई जा रही है. उन्होंने साल 2016 में 70 ग्राम सोने की ज्वेलरी को रख बैंक से 82 हजार का गोल्ड लोन लिया था. बुधवार को बैंक का कर्ज चुकाने के बाद जब मधु अपना सोना वापस लेने पहुंची तो उसका सोना 7 ग्राम कम निकला.

patna
पीड़ित महिला

पुलिस ने आरोपों को बताया सही
जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत पीरबहोर थाने को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक से मिले गहनों की जांच की. आईओ मुकेश कुमार ने कहा है कि महिला की ओर से लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं. आगे मामला दर्ज कर लिया गया है. बैंक प्रबंधन के दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

patna
जांच कराने पर कम निकला सोना

बैंक मैनेजर ने दिया मुआवजे का आश्वासन
वहीं, अवामी कॉपरेटिव बैंक के मैनेजर तनवीर अहमद ने भी बैंक की गलती मानी है. उन्होंने कहा है कि महिला ग्राहक को कोई नुकसान होने नहीं दिया जाएगा. साथ ही बैंक के जिस कर्मी ने गड़बड़ी की है, उसपर कार्रवाई की जाएगी.

patna
बैंक पहुंची पुलिस

पहले भी ठगी करने का लगाया आरोप
पीड़िता मधु ने बताया कि उनके साथ पहले भी बैंक ने इस तरह की धांधली की है. लेकिन, उस समय उनके पास कोई सबूत नहीं था इसलिए बैंक प्रबंधन ने अपना पलड़ा झाड़ लिया था. लेकिन, इसबार सावधानी बरतते हुए उन्होंने पुलिस के सामने वजन कराया और गड़बड़ी पकड़ी गई.

Intro:अमूमन आम लोग किसी विशेष परिस्थिति में बैंक के अपने गहने रख लोन लेते है और जब बैंक से ली गई उधारी ग्राहक चुकता है तो बैंक ग्राहक द्वारा दिये गए गहनों को सही सलामत उसी स्थिति में वापस करता है जैसा कि ग्राहक ने बैंक से पैसे लेते समय दिया था लेकिन पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के अवामी कोऑपरेटिव बैंक में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे , दरसल इस बैंक में खुसरूपुर की स्कुटीव असिअटेंट मधु सिन्हा ने 2016 मे अपने 70 ग्राम सोने की ज्वेलरी को रख बैंक से 82 हजार का गोल्ड लोन लिया था और आज बुधवार को बैंक का कर्ज चुकाने के बाद जब मधु अपना ने अपना बैंक से अपने सोने की ज्वेलरी वापस ली तो उस ज्वेलरी में 7 ग्राम सोना कम निकला ,बैंक में मौजूद मधु ने तुरंत इसकी जानकारी पीरबहोर थाने को दी मौके पर पहुची पुलिस ने जब बैंक द्वारा दिये गए ज्वेलरी का वजन करवाया तो बैंक द्वारा मधु को दिए गए सोने की ज्वेलरी में से सात ग्राम की ज्वेलरी कम निकली ....


Body:पीड़ित मधु ने बताया कि इस बैंक में इस तरह की धांधली उसके साथ पहले होने की बाते बताते हुए बैंक प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने जब इस बात की शिकायत बैंक प्रबंधन से की तो बैंक प्रबंधन ने तो पहले अपना पलड़ा झाड़ लिया मधु ने बताया कि बैंक को पैसे चुकाने के बाद जब उसने अपने गहने की पोटली मांगी तो बैंक प्रबंधन ने बिना वजन के ही उसे गहनों की थैली थमा दी और उससे रिलीज पेपर पर साइन करवा लिया हालांकि मौके पर मौजूद में पुलिस बुलाई तब जाकर बैंक प्रबंधन ने उसके सोने गहनों की पोटली का वजन करवाने भेजा जहा वजन करने पर मधु के गहनों में सात ग्राम के गहनों के वजन कम पाए गए...


Conclusion:वही अवामी को ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर तनवीर अहमद जे बताया कि उनके बैंक प्रबंधन से बहुत बडी चूक हुई है इसकी जांच की जाएगी साथ ही पीड़िता को बैंक प्रबंधन उचित मुआबजा देगा ...

वही मौके पर पहुचे पीरबहोर थाना के आईओ मुकेश ने बताया कि इस मामले की सूचना उन्हें मिली है उसके बाद मौके पर पहुच मामले की जांच की गई तो महिला द्वारा लगाए गए आरोपी सही पाए गए आगे मामला दर्ज कर लिया गया है बैंक प्रबंधन के दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत कार्यवाइ की जाएगी...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.