ETV Bharat / state

दानापुर में ठगों के झांसे में आई महिला- नकली सोने के बिस्किट को असली बताकर बेचा - fraud case in danapur

पटना जिले के नजदीक दानापुर (Crime News Danapur) की घटना है. यह घटना एक ऑटो में हुई है. यह घटना गया जिले के मकसुदपुर उतरावां निवासी प्रशांत कुमार की पत्नी निशा कुमारी के साथ हुई है. सोने के बिस्कुट दिखाकर एक लाख रूपये ठगी की शिकायत सामने आई है. पुलिस को भी जानकारी दी गई है.पढे़ पूरी खबर..

नकली सोने की बिस्कुट देकर की एक लाख की ठगी
thug cheated woman one lakh rupee
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 12:48 PM IST

दानापुर: बिहार में लगातार ठगी (Fraud Case In Bihar) जैसी घटनाएं हो रही है. ताजा घटना दानापुर की है, जहां एक महिला को सोने का बिस्किट दिखाकर उसके साथ एक लाख रुपए की ठगी की गई. घटना गया जिले के मकसुदपुर उतरावां निवासी प्रशांत कुमार की पत्नी निशा कुमारी के साथ हुई है. जब पीड़ित महिला को सच्चाई पता लगा तो महिला के होश उड़ गए.

ये भी पढ़ें-फर्जी IT अफसर बनकर ठेकेदार के घर रेड मारने वाले 6 गिरफ्तार, झांसे में लेकर की थी लाखों की ठगी

महिला को किसने ठगा- पीड़ित महिला शुक्रवार को अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रही थी. वो रूपसपुर के नहर पर ऑटो से पहुंची जहां पहले से बैठे ठगों ने जाल बिछा रखा था. जब निशा ऑटो में बैठी तो कुछ समय के बाद साथ में बैठे यात्री ने कहा कि मेरा पर्स कहीं गिर गया है, उसमें पैसे रखे थे. उसके बाद वह अपने पॉकेट से सोने का बिस्किट निकाला. फिर बोला कि यह सोने का बिस्किट चार लाख रुपये का है. अगर कोई खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकता है. इस पर एक यात्री ने बीस हजार में खरीदने की बात कही. उसके बाद ठग ने कहा कि चार लाख का सामान बीस हजार में नहीं दे सकते.

इस बात पर निशा ने एक लाख रूपये में बिस्किट को खरीद लिया. उसके बाद जब महिला सोना व्यवसायी के पास 'नकली बिस्किट' चेक करवाने गई. व्यवसायी ने बताया कि यह सोना नहीं है. इसपर पीतल का पानी चढ़ा हुआ है. यह सुनकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई. जब महिला को सच्चाई पता चली तो पीड़ित महिला ने उस व्यक्ति की खोजबीन शुरू की. लेकिन वह ठग मौके से फरार हो चुका था. इस संबंध में पीड़ित महिला ने रूपसपुर थाने में अज्ञात ठग के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में शादी के नाम पर 4 लाख और भैंस की ठगी, पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगायी गुहार

बताते चलें कि दानापुर में ऑटो रिक्शा पर सवार महिला निशा कुमारी गया जिले की रहने वाली है. ठग ने महिला को सोने के बिस्किट का लालच दिया. महिला एक लाख रुपये में सोने के बिस्किट खरीदकर खुश हो रही थी. जब ठगी का पता चला तो पटना पुलिस के पास गई. वहीं रूपसपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


दानापुर: बिहार में लगातार ठगी (Fraud Case In Bihar) जैसी घटनाएं हो रही है. ताजा घटना दानापुर की है, जहां एक महिला को सोने का बिस्किट दिखाकर उसके साथ एक लाख रुपए की ठगी की गई. घटना गया जिले के मकसुदपुर उतरावां निवासी प्रशांत कुमार की पत्नी निशा कुमारी के साथ हुई है. जब पीड़ित महिला को सच्चाई पता लगा तो महिला के होश उड़ गए.

ये भी पढ़ें-फर्जी IT अफसर बनकर ठेकेदार के घर रेड मारने वाले 6 गिरफ्तार, झांसे में लेकर की थी लाखों की ठगी

महिला को किसने ठगा- पीड़ित महिला शुक्रवार को अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रही थी. वो रूपसपुर के नहर पर ऑटो से पहुंची जहां पहले से बैठे ठगों ने जाल बिछा रखा था. जब निशा ऑटो में बैठी तो कुछ समय के बाद साथ में बैठे यात्री ने कहा कि मेरा पर्स कहीं गिर गया है, उसमें पैसे रखे थे. उसके बाद वह अपने पॉकेट से सोने का बिस्किट निकाला. फिर बोला कि यह सोने का बिस्किट चार लाख रुपये का है. अगर कोई खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकता है. इस पर एक यात्री ने बीस हजार में खरीदने की बात कही. उसके बाद ठग ने कहा कि चार लाख का सामान बीस हजार में नहीं दे सकते.

इस बात पर निशा ने एक लाख रूपये में बिस्किट को खरीद लिया. उसके बाद जब महिला सोना व्यवसायी के पास 'नकली बिस्किट' चेक करवाने गई. व्यवसायी ने बताया कि यह सोना नहीं है. इसपर पीतल का पानी चढ़ा हुआ है. यह सुनकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई. जब महिला को सच्चाई पता चली तो पीड़ित महिला ने उस व्यक्ति की खोजबीन शुरू की. लेकिन वह ठग मौके से फरार हो चुका था. इस संबंध में पीड़ित महिला ने रूपसपुर थाने में अज्ञात ठग के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में शादी के नाम पर 4 लाख और भैंस की ठगी, पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगायी गुहार

बताते चलें कि दानापुर में ऑटो रिक्शा पर सवार महिला निशा कुमारी गया जिले की रहने वाली है. ठग ने महिला को सोने के बिस्किट का लालच दिया. महिला एक लाख रुपये में सोने के बिस्किट खरीदकर खुश हो रही थी. जब ठगी का पता चला तो पटना पुलिस के पास गई. वहीं रूपसपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.