पटना: ओमीक्रोन (Omicron) के दहशत के बीच बिहार में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. बिहार में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बीते 5 दिनों में 46 पॉजिटिव और 2 दिनों में 26 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, राज्य में गुरुवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मिले. जिसमें 14 मामले राजधानी पटना में ही मिले हैं. इन 14 पॉजिटिव मामले (People Found Corona Positive In Patna) में 5 लोग विदेश ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं.
इसे भी पढ़ें: ओमीक्रोन के खतरे के बीच बिहार में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में इतने मामले आए सामने
ओमीक्रोन के दहशत के बीच कोरोना के बढ़ते मामले ने एक बार फिर से प्रदेश की चिंताएं बढ़ा दी है. वर्तमान समय में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हो गई है, जबकि 5 दिन पूर्व एक्टिव मामले की संख्या 21 थी. ओमीकोन के दस्तक के बीच पटना में विदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच काफी सुस्त है. तमाम दावों के बीच विदेशों से आए 1,000 से अधिक लोगों में अभी तक 350 लोगों की ही जांच के लिए सैंपल कलेक्ट की गई है. जिसमें 300 के करीब लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है.
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,63,136 🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,14,136 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 49 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.33 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/kR3edX4aI8
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 9, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,63,136 🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,14,136 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 49 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.33 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/kR3edX4aI8#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 9, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,63,136 🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,14,136 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 49 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.33 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/kR3edX4aI8
ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट पर बिहार सरकार, राजधानी पटना अब भी हॉटस्पॉट
इसी बीच विदेश यात्रा कर पटना आए 5 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिली. जिसमें से दो सिंगापुर और तीन नेपाल से आए लोग शामिल हैं. पटना के सिविल सर्जन कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि 5 लोग कुछ दिन पहले पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे और उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ. उनकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई. पांचों मरीज के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिग के लिए आईजीआईएमएस भेज दिया गया है. एक साथ पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. क्योंकि दो दिनों पूर्व दुबई से आए 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
-
बिहार में विगत 24 घंटे में 03 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,136 एवं रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 49 हैं।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार में विगत 24 घंटे में 03 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,136 एवं रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 49 हैं।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 9, 2021बिहार में विगत 24 घंटे में 03 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,136 एवं रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 49 हैं।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 9, 2021
स्वास्थ्य विभाग अब फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले पॉजिटिव लोगों के कांटेक्ट ट्रेसिंग की तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही पॉजिटिव सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग की तैयारी चल रही है. पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने जानकारी दी कि जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है और फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले जो लोग पॉजिटिव मिले हैं, उनके परिवार वाले और क्लोज कांटेक्ट में आए लोगों की कोरोना जांच का जानी है.
बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण सरकार सतर्क है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से कोरोना के गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें सबसे अधिक 14 मरीज राजधानी पटना में पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 49 तक पहुंच गई है. पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. गुरुवार को बेगूसराय, गया और नालंदा में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
राज्य के समस्तीपुर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 है जबकि गया और किशनगंज में दो-दो हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 63 हजार 136 सैम्पल्स की जांच हुई है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में सैंपलों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकडों की बात करें, तो राज्य में इस महीने यानी दिसंबर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं.
राज्य में 1 दिसंबर को 2 कोरोना के मरीज मिले थे जबकि 2 दिसंबर को 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसी तरह 3 दिसंबर को एक भी मरीज नहीं मिले थे लेकिन 4 दिसंबर को 1, 5 दिसंबर को 6, 6 दिसंबर को 7 और 7 दिसंबर को 6 कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके बाद 8 दिसंबर को 9 और 9 दिसंबर को सबसे ज्यादा 17 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशाासन ने कोरोना गाइडलाइन के पालन करने के लिए सख्ती बरतनी फिर से शुरू कर दी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP