पटना: दानापुर में कोरोना संक्रमण महामारी की दूसरी लहर भयावह बन गई है. लॉकडाउन लगाने के बाद बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल में 109 लोगों की कोरोना जांच की गयी. जिसमें 79 लोगों की रैपिड एंटीजन किट और 30 लोगों की आरटीपीसीआर किट से जांच की गयी है. जिसमें 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
ये भी पढ़ें: Lockdown in Bihar: जानें ई-पास के लिए कैसे करें अप्लाई ?
सभी को किया गया होम क्वॉरंटीन
इसमें एक डाटा ऑपरेटर भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. सभी को होम क्वॉरंटीन कर दिया गया है. अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. राम भवन सिंह ने बताया कि लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना जांच कराने वालों की संख्या कम हुई है.
ये भी पढ़ें: पटना: लॉकडाउन लगते ही कोरोना जांच केंद्रों पर पसरा सन्नाटा
194 लोगों को दिया गया टीका
डॉ. सिंह ने बताया कि 194 लोगों को टीका दिया गया है. जिसमें 24 पेंशनर्स शामिल हैं. कर्मी के कमी के कारण वैक्सीन का टीका एक ही जगह पर दिया जा रहा है.