ETV Bharat / state

Patna Road Accident : पटना में दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर.. चार लोग बुरी तरह कार में फंसे

पटना में सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए. दरअसल, हाईकोर्ट के सामने तेज गति से आ रही दो गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस कारण दोनों वाहनों की दशा पूरी तरह से बिगड़ गई थी और इसमें सवार लोग जख्मी होकर अंदर ही फंस गए थे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 8:35 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 9:13 PM IST

पटना में सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल

पटना : बिहार की राजधानी पटना में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. सड़क दुर्घटना में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. यह हादसा बेली रोड स्थित हाईकोर्ट के ठीक सामने हुआ. दरअसल, तेज गति से विपरीत दिशाओं में आ रहे दो वाहन की जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें एक वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस वाहन में 4 लोग फंसे हुए थे. इसमें पहले दो लोगों को निकाला गया. उसके बाद स्थानीय लोग और ट्रैफिक पुलिस की मदद से दो अन्य लोगों को भी निकाल लिया गया है.

ये भी पढ़ें : Accident in Patna: स्टंट के चक्कर में बाइक सवार 2 छात्रों की मौत, बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान कार से टक्कर

चार लोग घायल :दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया. तब तक पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दे दी गई थी. एंबुलेस के वहां पहुंचने पर घायलों को उसमें लादकर अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों की हालत बुरी तरह से बिगड़ चुकी है.

तेज रफ्तार का कहर बदस्तूर जारी : बता दें कि राजधानी पटना में आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती है. उसी कड़ी में आज राजधानी पटना में हाई स्पीड का कहर देखने को मिला है. राजधानी के बीचोबीच इस तरह की दुर्घटनाएं कई तरह के सवाल खड़ा करती है. देखा जाए तो पटना में सड़कों पर फर्राटा भरते वाहन अक्सर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ जाते है. यही कारण है कि तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.

पटना में सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल

पटना : बिहार की राजधानी पटना में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. सड़क दुर्घटना में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. यह हादसा बेली रोड स्थित हाईकोर्ट के ठीक सामने हुआ. दरअसल, तेज गति से विपरीत दिशाओं में आ रहे दो वाहन की जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें एक वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस वाहन में 4 लोग फंसे हुए थे. इसमें पहले दो लोगों को निकाला गया. उसके बाद स्थानीय लोग और ट्रैफिक पुलिस की मदद से दो अन्य लोगों को भी निकाल लिया गया है.

ये भी पढ़ें : Accident in Patna: स्टंट के चक्कर में बाइक सवार 2 छात्रों की मौत, बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान कार से टक्कर

चार लोग घायल :दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया. तब तक पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दे दी गई थी. एंबुलेस के वहां पहुंचने पर घायलों को उसमें लादकर अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों की हालत बुरी तरह से बिगड़ चुकी है.

तेज रफ्तार का कहर बदस्तूर जारी : बता दें कि राजधानी पटना में आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती है. उसी कड़ी में आज राजधानी पटना में हाई स्पीड का कहर देखने को मिला है. राजधानी के बीचोबीच इस तरह की दुर्घटनाएं कई तरह के सवाल खड़ा करती है. देखा जाए तो पटना में सड़कों पर फर्राटा भरते वाहन अक्सर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ जाते है. यही कारण है कि तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.

Last Updated : Jun 29, 2023, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.