ETV Bharat / state

पटना: पुलिस पर हुए हमले मामले में 4 लोग गिरफ्तार, वायरल हुआ था वीडियो

पटना में पुलिस पर हुए हमले मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कुछ दिनों पहले शराब माफिया ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था.

patna
बिहार पुलिस
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 3:52 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों अपराधियों और शराब माफियाओं का हौसला बुलंद होता दिख रहा है. बिहार के अन्य जिलों में भी विगत दिनों में शराब व्यवसायियों की ओर से पुलिस पर हमला हो चुका है. राजधानी पटना में बीते शनिवार को जक्कनपुर थाना अंतर्गत शराब माफियाओं ने एएसआई आशुतोष राय पर जानलेवा हमला किया था.

पुलिसकर्मियों पर हमला
इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जक्कनपुर थाना के एएसआई अपने दो पुलिस कांस्टेबल के साथ छापेमारी करने गए थे. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी के तरफ से हफ्ता वसूलने गए पुलिसकर्मियों पर शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया था.

पुलिस अधिकारी को लगी चोट
इस घटनाक्रम में एएसआई आशुतोष राय पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला किया था. गोली भी चलाई गई थी. पुलिस अधिकारी को गंभीर चोट भी लगी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. अपराधियों की ओर से पुलिस कर्मी पर गोली चलाने के बाद पुलिस की तरफ से भी बचाव में गोली चलाई गई थी. जिसमें एक अभियुक्त को गोली भी लगी थी.

चार आरोपी गिरफ्तार
घटनास्थल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था. जिसमें पुलिसकर्मी पर लाठी-डंडे से प्रहार करते देखा गया था. वायरल वीडियो की पड़ताल के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी और चारों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मुठभेड़ में गोली लगने से शराब व्यवसायी सुबोध जख्मी हो गया था. वह जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

कई इलाकों में छापेमारी
उसे एम्स में पुलिस की निगरानी में भर्ती करवाया गया है. जक्कनपुर थाना की माने तो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी. अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और वीडियो वायरल में दिख रहे लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 6 टीमें राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी भी कर रही है.


10 लोगों की पहचान
इस घटनाक्रम में संलिप्त चौथे आरोपी को पुलिस ने बुधवार की देर शाम शराब के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी को गर्दनीबाग के एक निजी अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है. जहां पर वह किराए के फ्लैट में रह कर शराब का व्यवसाय किया करता था. पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा की माने तो इस घटना में संलिप्त 10 लोगों की पहचान कर ली गई है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पटना के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.

प्रॉपर्टी डीलर पर हमला
सवाल यह उठ रहा है कि राजधानी में क्या अपराधी और शराब व्यवसाय का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े पुलिस की गश्ती दल पर हमला करते नजर आ रहे हैं. विगत दिनों पहले बेउर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने कारबाइन से गोलियां चलाई थी. जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. उस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. कहीं ना कहीं पुलिस की गश्ती और कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है. बिहार में शराब व्यवसायियों की ओर से पुलिस पर हमला करना यह कोई पहली घटना नहीं है. बिहार के अन्य जिलों में लगातार इस तरह की घटना सामने आ रही है. फिर भी पुलिस शराब व्यवसाय को पूर्ण रूप से रोक पाने में असफल नजर आ रही है.

पटना: बिहार में इन दिनों अपराधियों और शराब माफियाओं का हौसला बुलंद होता दिख रहा है. बिहार के अन्य जिलों में भी विगत दिनों में शराब व्यवसायियों की ओर से पुलिस पर हमला हो चुका है. राजधानी पटना में बीते शनिवार को जक्कनपुर थाना अंतर्गत शराब माफियाओं ने एएसआई आशुतोष राय पर जानलेवा हमला किया था.

पुलिसकर्मियों पर हमला
इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जक्कनपुर थाना के एएसआई अपने दो पुलिस कांस्टेबल के साथ छापेमारी करने गए थे. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी के तरफ से हफ्ता वसूलने गए पुलिसकर्मियों पर शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया था.

पुलिस अधिकारी को लगी चोट
इस घटनाक्रम में एएसआई आशुतोष राय पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला किया था. गोली भी चलाई गई थी. पुलिस अधिकारी को गंभीर चोट भी लगी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. अपराधियों की ओर से पुलिस कर्मी पर गोली चलाने के बाद पुलिस की तरफ से भी बचाव में गोली चलाई गई थी. जिसमें एक अभियुक्त को गोली भी लगी थी.

चार आरोपी गिरफ्तार
घटनास्थल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था. जिसमें पुलिसकर्मी पर लाठी-डंडे से प्रहार करते देखा गया था. वायरल वीडियो की पड़ताल के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी और चारों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मुठभेड़ में गोली लगने से शराब व्यवसायी सुबोध जख्मी हो गया था. वह जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

कई इलाकों में छापेमारी
उसे एम्स में पुलिस की निगरानी में भर्ती करवाया गया है. जक्कनपुर थाना की माने तो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी. अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और वीडियो वायरल में दिख रहे लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 6 टीमें राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी भी कर रही है.


10 लोगों की पहचान
इस घटनाक्रम में संलिप्त चौथे आरोपी को पुलिस ने बुधवार की देर शाम शराब के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी को गर्दनीबाग के एक निजी अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है. जहां पर वह किराए के फ्लैट में रह कर शराब का व्यवसाय किया करता था. पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा की माने तो इस घटना में संलिप्त 10 लोगों की पहचान कर ली गई है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पटना के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.

प्रॉपर्टी डीलर पर हमला
सवाल यह उठ रहा है कि राजधानी में क्या अपराधी और शराब व्यवसाय का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े पुलिस की गश्ती दल पर हमला करते नजर आ रहे हैं. विगत दिनों पहले बेउर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने कारबाइन से गोलियां चलाई थी. जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. उस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. कहीं ना कहीं पुलिस की गश्ती और कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है. बिहार में शराब व्यवसायियों की ओर से पुलिस पर हमला करना यह कोई पहली घटना नहीं है. बिहार के अन्य जिलों में लगातार इस तरह की घटना सामने आ रही है. फिर भी पुलिस शराब व्यवसाय को पूर्ण रूप से रोक पाने में असफल नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.