ETV Bharat / state

1079 करोड़ की लागत से चमकेगी सीमांचल की सड़कें, केंद्र से मिली हरी झंडी - सीमांचल का नेशनल हाईवे 327 ई

94 किलोमीटर लंबे 4 लेन पथ का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसकी जानकारी खुद बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने दी है. उन्होंने कहा कि ईस्ट-बेस्ट कॉरिडोर के समानांतर सीमांचल के नेशनल हाईवे 327 ई के गलगलिया से अररिया के बीच 4 लेन पथ का निर्माण कार्य किया जायेगा.

Four lane bridge in seemanchal
Four lane bridge in seemanchal
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:04 PM IST

पटना: फोर लेन के निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ने न्यूनतम निविदाकार का निर्धारण कर दिया है. पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ईस्ट-बेस्ट कॉरिडोर के समानांतर सीमांचल के नेशनल हाईवे 327 ई के गलगलिया से अररिया के बीच 94 किलोमीटर लंबे 4 लेन पथ का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा.

'1079.76 करोड़ रुपये की लागत से इस पथ का निर्माण दो पैकेज में होगा. प्रथम पैकेज 979.67 करोड़ का गलगलिया से बहादुरगंज का है जिसकी लंबाई 49 किमी है. द्वितीय पैकेज के तहत 100.09 करोड़ की लागत से बहादुरगंज से अररिया के बीच 45 किमी 4 लेन पथ बनेगा.'- मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री, बिहार

यह भी पढ़ें- फ्लॉप रहा चक्का जाम, वामपंथी दलों के नेतृत्व में मुट्ठी भर लोग मचा रहे हाय तौबा: सुमो

'जल्द शुरू होगा काम'
मंगल पांडे ने कहा कि सीमांचल की इस अति महत्वपूर्ण परियोजना का निर्माण कार्य आवंटित होने के बाद दो वर्ष के भीतर पूरा कर लेना है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अगले 15 वर्षों तक इसकी देखरेख की जिम्मेदारी संबंधित संवेदक की होगी.

  • सीमांचल में 1079.71 करोड़ की लागत से पथ निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी
  • अररिया से गलगलिया तक बनेगी 94 किमी लंबी 4 लेन सड़क
  • दो पैकेज में होगा सड़क का निर्माण

जनवरी 2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली योजना कार्यक्रम के लिए अररिया यात्रा के दौरान इस पथ को 4 लेन में चौड़ा करने का निर्देश दिया था.

पटना: फोर लेन के निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ने न्यूनतम निविदाकार का निर्धारण कर दिया है. पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ईस्ट-बेस्ट कॉरिडोर के समानांतर सीमांचल के नेशनल हाईवे 327 ई के गलगलिया से अररिया के बीच 94 किलोमीटर लंबे 4 लेन पथ का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा.

'1079.76 करोड़ रुपये की लागत से इस पथ का निर्माण दो पैकेज में होगा. प्रथम पैकेज 979.67 करोड़ का गलगलिया से बहादुरगंज का है जिसकी लंबाई 49 किमी है. द्वितीय पैकेज के तहत 100.09 करोड़ की लागत से बहादुरगंज से अररिया के बीच 45 किमी 4 लेन पथ बनेगा.'- मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री, बिहार

यह भी पढ़ें- फ्लॉप रहा चक्का जाम, वामपंथी दलों के नेतृत्व में मुट्ठी भर लोग मचा रहे हाय तौबा: सुमो

'जल्द शुरू होगा काम'
मंगल पांडे ने कहा कि सीमांचल की इस अति महत्वपूर्ण परियोजना का निर्माण कार्य आवंटित होने के बाद दो वर्ष के भीतर पूरा कर लेना है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अगले 15 वर्षों तक इसकी देखरेख की जिम्मेदारी संबंधित संवेदक की होगी.

  • सीमांचल में 1079.71 करोड़ की लागत से पथ निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी
  • अररिया से गलगलिया तक बनेगी 94 किमी लंबी 4 लेन सड़क
  • दो पैकेज में होगा सड़क का निर्माण

जनवरी 2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली योजना कार्यक्रम के लिए अररिया यात्रा के दौरान इस पथ को 4 लेन में चौड़ा करने का निर्देश दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.