पटना: रविवार को पटना एम्स में 4 लोगों की मौत (Four Died in Patna Aiims) हो गई. जबकि 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती किया गया. वहीं 13 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया. एम्स के नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में रविवार को देवघर झारखंड की 62 वर्षीय चंद्रावती देवी, गया की 62 वर्षीय सुंदरी देवी, चंपारण की 77 वर्षीय जगतनारायण सिंह और मधुबनी की 35 वर्षीय अनिता देवी की मौत कोरोना से हो गई.
ये भी पढ़ें- तीन लाख 33 हजार से अधिक नये मामले, हुई 525 मौतें
13 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. इसमें दुल्हिन बाजार, मिर्जापुर, सारण, सीतामढ़ी, मुंगेर, नालंदा, सिवान, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण के मरीज शामिल हैं. फिलहाल कुल 69 मरीजों का इलाज एम्स के आईसोलेशन वार्ड में चल रहा है.
बिहार में विगत 24 घंटे में 4496 मरीज हुए स्वस्थ हुए हैं जबकि सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 7,81,488 पंहुच गया है. फिलहाल रिकवरी दर 96.30 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 17,848 हैं. भारत में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,33,533 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,92,37,264 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है, जबकि गत 24 घंटे के दौरान 525 संक्रमितों की मौत होने से भारत में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4,89,409 तक पहुंच गई है. मंत्रालय के मुताबिक, इस समय देश में मिले संक्रमण के कुल मामलों में से 5.57 प्रतिशत मरीज उपचाराधीन हैं जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 93.18 प्रतिशत है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 73,840 मरीजों की वृद्धि हुई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP