पटना: राजधानी पटना के दानापुर में अपराध की योजना बनाते पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. (Four criminals arrested while planning crime) उनके पास से एक मैगजीन, पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, स्मैक तोलने वाला माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक तराजू, दो मोबाइल फोन और मास्टर चाबी भी बरामद किया है. सभी को पुलिस ने न्यू गोसाई टोला में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Patna Crime News : बिहटा पुलिस और STF ने कुख्यात बालू माफिया के साथ 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार
गांजा का सेवन करते चार गिरफ्तार: एएसपी अविनव धीमन ने बताया कि गिरफ्तार अमित घर में अकेले रहता है. रात्रि में अपराधियों को संरक्षण देता है. वह आसपास इलाके में चोरी लूट, बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता है. घर में अपराधियों के साथ बैठकर छठ घाट जाने वाले घरों में चोरी करने की योजना बना रहे थे. गांजा का सेवन करते हुए चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अपराधी की हुई पहचान: गिरफ्तार अपराधी की पहचान अमित कुमार न्यू गोसाई टोला, आकाश बंसल सदर बाजार, मुनटुन कुमार व नीकू राय, न्यू गोसाई टोला निवासी के रूप में की गई है. गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत कर भेजे दिया गया है. एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि थानाध्यक्ष केपी सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर बीते रात न्यू गोसाई टोला निवासी अमित कुमार के घर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है.
"दानापुर पुलिस छापेमारी ने चार अपराधियों को न्यू गोसाई टोला से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके पास से एक पिस्टल मैगजीन, दो जिंदा कारतूस ,पांच बाइक की मास्टर की, स्मैक माइक्रो इलेक्ट्रानिक तराजू, गांजा के चिलम, दो मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." -अविनव धीमन, दानापुर, एएसपी