पटनाः बिहार के पटना हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन नाबालिग को पकड़ा गया है. घटना दानापुर के 22 दिसंबर की है. इमलीतल निवासी मोईनी अंसारी के बेटे फहरान अंसारी की हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि चार पेटी अंग्रेजी शराब चुराने के विवाद में अमित उर्फ जॉनी ने तीन नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर फहरान अंसारी उर्फ चापा की हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ेंः पटना के शेल्टर होम से फरार हुई किशोरी, फिर आश्रय गृह की सुरक्षा पर उठे सवाल
ईंट से प्रहार कर माराः पुलिस ने बताया कि सिर पर ईंट से प्रहार कर और गमछे से गला घोंटकर हत्या की गई थी. घटना में इस्तेमाल ईंट व खून लगा कपड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि 22 दिसंबर की शाम मो. फहरान अंसारी के बगल में मों छोटे के घर पर शादी समारोह में गया था. वहीं से घटना की साजिश रची गई थी. शादी ले लौटने के दौरान उसकी हत्या कर शव भट्टी घाट किनारे फेंक दिया गया था.
सीसीटीवी फुटेज खुलासाः हत्या के बाद थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. सिटी एसपी ने बताया कि गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज व शादी समारोह में की गयी वीडियो की जांच में खुलासा हुआ. वीडियो में खाना खाने के बाद विवाह समारोह से रात करीब साढ़े दस बजे फरहान अकेले जाते देखा गया था. रात 10.31 बजे इमलीतल में फुटेज में एक लड़का फहरान को थप्पड़ मार भट्टी रोड की ओर लेकर चला जाता है.
छपरा में छिपा था आरोपीः वीडियो वायरल होने के बाद नाबालिग अपने फूफा के घर हल्दी छपरा मनेर में छिपकर रह रहा था. पुलिस ने छपरा से नाबालिग को गिरफ्तार किया. पूछताछ में स्वीकार किया कि जॉनी के कहने पर फहरान को थप्पड़ मारकर भट्टी रोड घाट गंगा किनारे ले गए थे. जहां पर जॉनी उर्फ अमित व दो और लड़के थे. जॉनी ने तीनों को शराब पिलाकर घटना को अंजाम दिया था.
आरोपी के घर से शराब बरामदः जॉनी समेत चार लड़कों ने फहरान की पिटाई की और इसी दौरान जॉनी ईंट से फहरान के सिर पर वार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गई. लाश को वहीं पर सरसों के खेत में फेंक कर फरार हो गया था. गिरफ्तार जॉनी उर्फ अमित के मछुआ टोली घर पर छापेमारी की गयी तो 54.75 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जॉनी पहले भी अवैध शराब मामले में जेल जा चुका है.
"22 दिसंबर की शाम मों फहरान अंसारी की हत्या की गई थी. हत्या कर शव भट्टी घाट किनारे फेंक दिया गया था. जॉनी अवैध शराब का धंधा करता है. फहरान ने उसकी चार पेटी अंग्रेजी शराब चोरी कर ली थी. जब जॉनी को पता चला तो साजिश के तहत फहरान की हत्या कर दी. गिरफ्तार सभी आरोपी से पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है." -राजेश कुमार, सिटी एसपी, पश्चिम दानापुर