पटनाः बिहार में कोरोना का कहर जबरदस्त रूप से जारी है. राजधानी पटना में भी कोरोना जबरदस्त रूप से पैर पसार चुका है. लगातार कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा और मरीजों की मौत के बीच स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी पहुंचे. जहां उन्होंने डॉक्टरों के साथ उच्चस्तरीय वैठक कर 44 बेड बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया की आप सभी इलाज करें. व्यवस्था करना सरकार का काम है.
यह भी पढ़ें- पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जारी, IGIMS में 20 हजार लोगों ने लिया टीका
पुरी मुस्तैद है सरकार
सरकार कोरोना को लेकर पूरी मुस्तैद है. मुकम्मल व्यवस्था कर चुकी है. लेकिन कोविड संक्रमित मरीजों की मौत लगातार हो रही है. आज भी चार कोविड मरीजों की मौत होने से अस्पताल में हड़कंप मच गया.