पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है. खासकर राजधानी पटना का बेली रोड कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. बेली रोड के खाजपुरा इलाके से शुरू हुआ और दो दर्जन से ज्यादा लोग बेली रोड में कोरोना पॉजिटिव हो गए. जहां, खाजपुरा क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. वहीं, उसी चेन से संक्रमित बीएमपी कैम्प में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है.
शनिवार को बीएमपी के 4 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लगातार बीएमपी में बढ़ रहे संक्रमण से जिला प्रशासन की नींद उड़ी है. पुलिस विभाग के आला अधिकारी लगातार कैम्प का जायजा ले रहे हैं. पूरे कैम्प को रोजाना सेनेटाइज किया जा रहा है. वहीं, बीएमपी कैम्प में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. बावजूद इसके पुलिस कैंप में कोरोना संक्रमण का फैलाव पटना जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है.
संक्रमित हो रहे पुलिस कर्मी
बता दें कि बीएमपी के नजदीकी इलाके खाजपुरा में कोरोना के कई मरीज पाए गए हैं. जिसमें कई पॉजिटिव केस अभी भी एक्टिव है. वहीं, पटना जिला में कोरोना संक्रमण के लगातार फैलाव से इसकी चपेट में अब पुलिसकर्मी भी आने लगे हैं. इससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गयी है. पुलिस मुख्यालय पहले ही कैंप से जवाने की ड्यूटी पर रोक लगा दी है. वहीं, कई बैरक को सील भी किया गया है.