पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके (Patliputra Police Station) में जन अधिकार पार्टी (JAP) के नेता आनंद कुमार सिंह उर्फ डब्बू सिंह की हत्या की साजिश रची गई थी. बीते 12 सितंबर को आनंद कुमार सिंह उर्फ डब्बू सिंह को घर से बुलाकर कुछ अपराधियों ने घर के बाहर ही उन्हें गोली मार दी थी. दरअसल कई वर्षों से जाप नेता आनंद सिंह का कहीं अपने सगे छोटे भाई अमित सिंह उर्फ शेखर से संपत्ति विवाद के साथ-साथ अन्य कई मामलों में विवाद चल रहा था. जिसे लेकर छोटे भाई अमित सिंह उर्फ सतीश सिंह ने आनंद सिंह की हत्या की साजिश अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर रची. पटना एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर इस बात का खुलासा किया है.
इसे भी पढ़ें : JAP प्रदेश महासचिव डब्बू सिंह को उसी के भाई ने मारी गोली: SSP
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 12 सितंबर 2020 की रात करीब 12 बजे अमित सिंह उर्फ शेखर सिंह अपने चार दोस्तों के साथ आनंद सिंह के पाटलिपुत्र वाले घर पर पहुंचा और घर के बाहर से आवाज लगाकर आनंद को घर के बाहर बुलाया और देखते ही देखते उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद परिवार वालों ने इस पूरे मामले में आनंद सिंह के छोटे भाई के के खिलाफ नामजद प्राथमिकी पटना के पाटलिपुत्र थाने में दर्ज करवाया.
'पुलिस ने इस मामले का जब अनुसंधान शुरू किया तो पुलिस को यह जानकारी मिली कि 12 सितंबर 2021 कि शाम पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित मोबाइल दुकान में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने मोबाइल दुकान में लूटपाट जैसी घटना को अंजाम दिया है. दोनों मामलों में संलिप्त अपराधियों के हुलिए का मिलान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया गया तो दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के हुलिए एक जैसे मिल गये. दोनों घटनाओं में अपराधियों ने उजले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार का इस्तेमाल किया था.' :- उपेंद्र कुमार शर्मा, पटना एसएसपी
उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि इस घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी अटल पथ पर जमा हुए हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शेखर सहित इस गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले मनमीत सिंह, राहुल सिन्हा और गणेश कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना में संलिप्त एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 देसी पिस्टल, 4 मैगजीन, 9 जिंदा कारतूस, 2 लूटे गए मोबाइल, 1 स्विफ्ट डिजायर कार और घटना के समय उपयोग किए गए पोशाक भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वही इस घटना में घायल जाप नेता आनंद सिंह का इलाज अभी भी गंभीर हालत में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना में जाप नेता को पहले घर से बाहर बुलाया, फिर मार दी गोली