पटना: सूबे की सुशासन सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने का दावा भी फेल होता दिख रहा है. यह माजरा राजधानी पटना के बाहरी क्षेत्र मसौढ़ी का है. यहां गंदा पानी पीने के कारण एक साथ 40 से ज्यादा लोग डायरिया के चपेट में आ गए हैं.
सभी पीड़ित एक ही मुहल्ले के निवासी
मसौढ़ी में अचानक डायरिया की इन्ट्री से लोगों में भय का महौल व्याप्त हो गया है. सभी पीड़ित एक ही मुहल्ले के रहने वाले हैं. कश्मीरगंज मुहल्ले के बच्चे, युवा, बुजूर्ग, पुरूष, महिला सभी इससे पीड़ित हैं. परिजनों का कहना है कि मुहल्ले में सप्लाई का गंदा पानी आता है. मजबूरन लोगों को गंदा पानी पीना पड़ता है. डॉक्टरों ने बताया कि गंदा पानी पीने के कारण ही मुहल्ले के लोगों को डायरिया हुआ है.
निजी अस्पताल में चल रहा ईलाज
फिलहाल सभी बीमार लोगों का इलाज मसौढ़ी के निजी अस्पताल में चल रहा है. भले ही सरकार हर घर नल-जल के माध्यम से साफ पानी स्पलाई की बात कर रही हो लेकिन शहरी इलाकों में गंदे पानी का कोई समाधान करने वाला नहीं है. इस पूरे मामले में मसौढ़ी नगर परिषद की उदासीनता सामने देखने को मिली है.