ETV Bharat / state

पहले चरण के लिए RJD के 41 प्रत्याशी लड़ेंगें चुनाव, दागी विधायक की पत्नी को भी दिया गया टिकट - राजद कार्यालय पटना

आरजेडी ने देर रात तक अपने प्रत्याशियों की सूची का औपचारिक ऐलान नहीं किया. हालांकि, राबड़ी आवास पर पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए आरजेडी ने ज्यादातर अपने पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताया है.

आरजेडी नेता
आरजेडी नेता
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 7:40 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 8:56 AM IST

पटना: 5 अक्टूबर की रात को राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने की संभावना थी. लेकिन देर रात तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की जा सकी थी. हालांकि राबड़ी देवी के आवास से राजद प्रत्याशियों को सिंबल दिया गया. जानकारी के अनुसार 71 में से राजद 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इन सबके बीच दुष्कर्म के आरोप में फरार एक विधायक और एक सजायाफ्ता दुष्कर्म के दोषी की पत्नी को टिकट देने पर दिनभर गहमा-गहमी बनी रही.

6 अक्टूबर को जारी हो सकती है औपचारिक सूची
उम्मीदवारों की सूची को लेकर राजद कार्यालय में दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा. लंबे इंतजार के बावजूद पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट औपचारिक रूप से जारी नहीं की. राजद सांसद मनोज झा के मुताबिक यह लिस्ट 6 अक्टूबर को जारी हो सकती है. जानकारी के अनुसार पहले फेज में 41 सीटों पर राजद अपने उम्मीदवार को खड़ा कर रहा है. पार्टी ने कई पूर्व विधायक और पूर्व सांसद के बेटे-बेटियों को भी टिकट दिया है. इसके अलावे नवादा दुष्कर्म कांड मामले में सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव की पत्नी को भी टिकट दिया गया है. जबकि दुष्कर्म के मामले में ही फरार चल रहे संदेश विधायक अरुण यादव की पत्नी को भी टिकट गया है. इसको लेकर पार्टी कार्यालय में दिनभर गहमागहमी की स्थिति बनी रही.

इन उम्मीदवारों की टिकट मिलना लगभग तय

  1. उदय नारायण चौधरी- इमामगंज
  2. भरत बिंद- भभुआ
  3. स्वीटी हेंब्रम- कटोरिया
  4. विजय प्रकाश- जमुई
  5. ओबरा से ऋषि सिंह
  6. शेखपुरा से विजय सम्राट
  7. गोह से भीम सिंह
  8. तारापुर से दिव्या प्रकाश
  9. नवादा से विभा देवी
  10. मसौढ़ी से रेखा देवी
  11. रजौली से प्रकाश वीर
  12. बाराचट्टी से समता देवी
  13. संदेश से किरण देवी
  14. शाहपुर से राहुल तिवारी
  15. रामगढ़ से सुधाकर सिंह
  16. नवीनगर से डब्लू सिंह
  17. जहानाबाद से सुदय यादव
  18. बांका से जावेद इकबाल अंसारी
  19. चकाई से सावित्री देवी
  20. मखदुमपुर से सतीश दास
  21. झाझा से राजेंद्र यादव
  22. मधुबनी से समीर कुमार महासेठ
  23. बेलहर से रामदेव यादव
  24. जगदीशपुर से राम विशुन सिंह
  25. नोखा से अनीता देवी
  26. बोधगया से कुमार सर्वजीत
  27. बेला से सुरेंद्र यादव
  28. अतरी से अजय सिंह
  • ज्यादातर प्रत्याशियों का टिकट बरकरार

मिल रही जानकारी के अनुसार राजद के ज्यादातर वर्तमान विधायकों का टिकट इस फेज के चुनाव में बरकरार रहा. हालांकि हिलसा, महनार, वैशाली, और बड़हरा जैसी कुछ सीटों को लेकर राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगातार हंगामा होता रहा. पार्टी में रामा सिंह की एंट्री को लेकर भी दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह के गांव से आए समर्थकों ने जोरदार हंगामा किया और जगदानंद सिंह की गाड़ी का घेराव भी किया.
इधर, राबड़ी देवी के आवास में जो भी प्रत्याशी सिंबल लेने के लिए आए उन्हें लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने हाथों से सिंबल दिया. पार्टी की ओर से एक से जारी किया गया और यह संदेश देने की कोशिश की गई कि परिवार में तेज प्रताप यादव को भी उतना ही महत्त्व मिल रहा है जितना तेजस्वी यादव को. वीडियो में तेजस्वी यादव और भोला यादव की उपस्थिति में तेजप्रताप प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल लिफाफा देते नजर आ रहे हैं.

राबड़ी आवास के बाहर हांगामा करते पार्टी के कार्यकर्ता
राबड़ी आवास के बाहर हंगामा करते पार्टी के कार्यकर्ता

राबड़ी देवी के आवास से बाहर निकल रहे जिस प्रत्याशी के हाथ में होता पार्टी का लिफाफा देख बाहर खड़े लोग समझ जाते थे कि किस प्रत्याशी को इसबार टिकट मिल चुका है. पहले चरण के मतदान के लिए पूर्व सांसद कांति सिंह के बेटे ऋषि सिंह को ओबरा से टिकट दिया है. वहीं, पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी दिव्या प्रकाश को तारापुर से टिकट दिया है. इसके अलावा पूर्व विधायक कुंती देवी के बेटे अजय सिंह को भी टिकट मिला है. हालांकि, प्रत्याशियों के नाम की आधिकारिक घोषणा 6 अक्टूबर को होने की संभावना है.

पटना: 5 अक्टूबर की रात को राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने की संभावना थी. लेकिन देर रात तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की जा सकी थी. हालांकि राबड़ी देवी के आवास से राजद प्रत्याशियों को सिंबल दिया गया. जानकारी के अनुसार 71 में से राजद 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इन सबके बीच दुष्कर्म के आरोप में फरार एक विधायक और एक सजायाफ्ता दुष्कर्म के दोषी की पत्नी को टिकट देने पर दिनभर गहमा-गहमी बनी रही.

6 अक्टूबर को जारी हो सकती है औपचारिक सूची
उम्मीदवारों की सूची को लेकर राजद कार्यालय में दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा. लंबे इंतजार के बावजूद पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट औपचारिक रूप से जारी नहीं की. राजद सांसद मनोज झा के मुताबिक यह लिस्ट 6 अक्टूबर को जारी हो सकती है. जानकारी के अनुसार पहले फेज में 41 सीटों पर राजद अपने उम्मीदवार को खड़ा कर रहा है. पार्टी ने कई पूर्व विधायक और पूर्व सांसद के बेटे-बेटियों को भी टिकट दिया है. इसके अलावे नवादा दुष्कर्म कांड मामले में सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव की पत्नी को भी टिकट दिया गया है. जबकि दुष्कर्म के मामले में ही फरार चल रहे संदेश विधायक अरुण यादव की पत्नी को भी टिकट गया है. इसको लेकर पार्टी कार्यालय में दिनभर गहमागहमी की स्थिति बनी रही.

इन उम्मीदवारों की टिकट मिलना लगभग तय

  1. उदय नारायण चौधरी- इमामगंज
  2. भरत बिंद- भभुआ
  3. स्वीटी हेंब्रम- कटोरिया
  4. विजय प्रकाश- जमुई
  5. ओबरा से ऋषि सिंह
  6. शेखपुरा से विजय सम्राट
  7. गोह से भीम सिंह
  8. तारापुर से दिव्या प्रकाश
  9. नवादा से विभा देवी
  10. मसौढ़ी से रेखा देवी
  11. रजौली से प्रकाश वीर
  12. बाराचट्टी से समता देवी
  13. संदेश से किरण देवी
  14. शाहपुर से राहुल तिवारी
  15. रामगढ़ से सुधाकर सिंह
  16. नवीनगर से डब्लू सिंह
  17. जहानाबाद से सुदय यादव
  18. बांका से जावेद इकबाल अंसारी
  19. चकाई से सावित्री देवी
  20. मखदुमपुर से सतीश दास
  21. झाझा से राजेंद्र यादव
  22. मधुबनी से समीर कुमार महासेठ
  23. बेलहर से रामदेव यादव
  24. जगदीशपुर से राम विशुन सिंह
  25. नोखा से अनीता देवी
  26. बोधगया से कुमार सर्वजीत
  27. बेला से सुरेंद्र यादव
  28. अतरी से अजय सिंह
  • ज्यादातर प्रत्याशियों का टिकट बरकरार

मिल रही जानकारी के अनुसार राजद के ज्यादातर वर्तमान विधायकों का टिकट इस फेज के चुनाव में बरकरार रहा. हालांकि हिलसा, महनार, वैशाली, और बड़हरा जैसी कुछ सीटों को लेकर राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगातार हंगामा होता रहा. पार्टी में रामा सिंह की एंट्री को लेकर भी दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह के गांव से आए समर्थकों ने जोरदार हंगामा किया और जगदानंद सिंह की गाड़ी का घेराव भी किया.
इधर, राबड़ी देवी के आवास में जो भी प्रत्याशी सिंबल लेने के लिए आए उन्हें लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने हाथों से सिंबल दिया. पार्टी की ओर से एक से जारी किया गया और यह संदेश देने की कोशिश की गई कि परिवार में तेज प्रताप यादव को भी उतना ही महत्त्व मिल रहा है जितना तेजस्वी यादव को. वीडियो में तेजस्वी यादव और भोला यादव की उपस्थिति में तेजप्रताप प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल लिफाफा देते नजर आ रहे हैं.

राबड़ी आवास के बाहर हांगामा करते पार्टी के कार्यकर्ता
राबड़ी आवास के बाहर हंगामा करते पार्टी के कार्यकर्ता

राबड़ी देवी के आवास से बाहर निकल रहे जिस प्रत्याशी के हाथ में होता पार्टी का लिफाफा देख बाहर खड़े लोग समझ जाते थे कि किस प्रत्याशी को इसबार टिकट मिल चुका है. पहले चरण के मतदान के लिए पूर्व सांसद कांति सिंह के बेटे ऋषि सिंह को ओबरा से टिकट दिया है. वहीं, पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी दिव्या प्रकाश को तारापुर से टिकट दिया है. इसके अलावा पूर्व विधायक कुंती देवी के बेटे अजय सिंह को भी टिकट मिला है. हालांकि, प्रत्याशियों के नाम की आधिकारिक घोषणा 6 अक्टूबर को होने की संभावना है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.