पटना: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एमवाई इकबाल का कोरोना के कारण निधन हो गया. वो 70 साल के थे. जस्टिस एमवाई इकबाल की हाल में ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से उनका इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा था.
ये भी पढे़ं- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एआर लक्ष्मणन का 78 साल की उम्र में निधन
बताया जा रहा है कि गुरुवार को उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
छोटानागपुर लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई
जस्टिस एमवाई इकबाल का जन्म 13 फरवरी 1951 को हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा रांची जिला स्कूल से 1971 में पूरी की थी. उसके बाद उन्होंने रांची यूनिवर्सिटी से बीएससी में स्नातक से पूरा किया. फिर छोटानागपुर लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई की. वर्ष 1975 से सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की और जल्दी अपने प्रतिभा और स्किल पर अपनी अलग पहचान बनाई.
1996 को पटना हाई कोर्ट में बने स्थाई जज
बता दें कि जस्टिस एमवाई इकबाल झारखंड हाई कोर्ट और मद्रास हाईकोर्ट के जज का भी कार्यभार भी संभाल चुके थे. साल 2012 से फरवरी 2016 तक वो सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पद पर थे. वहीं, 9 मई 1996 को वो पटना हाईकोर्ट में स्थाई जज के तौर पर नियुक्त हुए थे. इससे पहले एमवाई एकबाल पटना हाई कोर्ट में ही बतौर वकील प्रैक्टिस किया करते थे.