पटना: बिहार में लगातार हो रही बारिश ने व्यापार की कमर तोड़ दी है. चार दिनों की बारिश से बिहार में काफी आर्थिक क्षति हुई है. इसे लेकर जिले के बड़े उद्योगपति और बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश साह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. ओपी साह ने कहा कि बारिश के कारण बिहार को बहुत नुकसान हुआ है, जिसका आंकलन करना काफी मुश्किल है.
चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश साह ने कहा कि इस मूसलाधार बारिश के कारण सभी को समस्या हुई है. विशेषकर व्यापारियों को इससे ज्यादा समस्या हुई है. कई दिनों तक दुकाने बंद रही. पूरा व्यापार लगभग बंद रहा था.
-
पटना: AIMS में घुसा बारिश का पानी, बेसमेंट में 5 फीट से ज्यादा जलजमावhttps://t.co/InSRGPYo4v
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पटना: AIMS में घुसा बारिश का पानी, बेसमेंट में 5 फीट से ज्यादा जलजमावhttps://t.co/InSRGPYo4v
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019पटना: AIMS में घुसा बारिश का पानी, बेसमेंट में 5 फीट से ज्यादा जलजमावhttps://t.co/InSRGPYo4v
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
'यह प्राकृतिक आपदा है'
पटना में जलजमाव पर साह ने कहा कि इसमें किसी की गलती या फिर किसी को दोष देना उचित नहीं है. यह प्राकृतिक आपदा है. सरकार और प्रशासन विभाग की टीम लगातार प्रभावितों की मदद कर रही है. किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि जितने प्रभावित लोग हैं, वह उनकी चिंता में हैं. ओपी साह ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. पूरा बिहार उनके साथ है.
-
पटना: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, आसपास के इलाकों में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/tOtJACrKKw
">पटना: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, आसपास के इलाकों में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/tOtJACrKKwपटना: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, आसपास के इलाकों में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/tOtJACrKKw
इंश्योरेंस कंपनी से अपील
चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ने ईटीवी भारत के माध्यम से इंश्योरेंस कंपनी से अपील करते हुए कहा कि जितने व्यवसाईयों को इस आपदा से क्षति पहुंची है. इंश्योरेंस कंपनी को स्वत: मदद करनी चाहिए. व्यापारियों को जो भी नुकसान हुआ है, इंश्योरेंस क्लेम में बिना किसी परेशानी के उनकी समस्या का निदान करना चाहिए.