ETV Bharat / state

45 पूर्व मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने नीतीश से की मुलाकात, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कहा- मेरा काम हो गया - Former party leaders

बिहार में मंजू वर्मा कौन हैं. यह पूरा बिहार जानता है. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में कुर्सी गंवाने वाली मंजू वर्मा इस बार भी चुनाव लड़ना चाहती हैं. नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मेरा काम हो गया.

दिग्गजों ने की नीतीश से मुलाकात
दिग्गजों ने की नीतीश से मुलाकात
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:06 PM IST

पटना : बिहार के पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों ने टिकट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पार्टी कार्यालय में मुलाकात की. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की और चुनाव लड़ने की बात कही. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले को लेकर मंजू वर्मा सुर्खियों में रहीं थीं. पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने भी कहा कि नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है.

दिग्गजों ने की नीतीश से मुलाकात
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में मंत्री पद गंवाने और कारतूस मामले में जेल जाने के कारण चर्चा में रहीं मंजू वर्मा एक बार फिर से टिकट की दावेदारी पेश कर रही हैं. नीतीश कुमार के मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना है. मंजू वर्मा ने कहा कि जिस काम से वो नीतीश कुमार से मुलाकात करने आई थीं वह काम हो गया. पूर्व सांसद मीना सिंह और मोनाजिर हसन ने भी मुलाकात कर परिवार के लिए टिकट की मांग की. पूर्व विधायक गुड्डी देवी ने मुख्यमंत्री को बायोडाटा दिया. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद गुड्डी देवी ने कहा कि अभी टिकट का फैसला नहीं हुआ है. और जब होगा तो विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है.

45 पूर्व मंत्री, सांसद और विधायकों ने की मुलाकात
पटना में सीएम नीतीश कुमार के पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को पार्टी के करीब 45 पूर्व मंत्री, सांसद और विधायकों ने नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात में टिकट को लेकर चर्चा हुई. बाहर निकलने पर कई नेताओं ने ईटीवी से भारत से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने टिकट को लेकर आश्वासन दिया है. अब तक एनडीए में सीटों पर बंटवारा नहीं हुआ है. लेकिन जेडीयू में प्रत्याशियों के नामों पर लगातार चर्चा हो रही है.

कई विधायकों का कट सकता है टिकट

पिछले दो दिनों से जारी प्रत्याशी के इंटरव्यू के बाद माना जा रहा है कि इस बार कई मौजूदा विधायक का टिकट कट सकता है. और कई नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. अब किसे टिकट दिया जाएगा और किसे नहीं. इस पर अंतिम फैसला नीतीश कुमार को ही लेना है.

पटना : बिहार के पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों ने टिकट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पार्टी कार्यालय में मुलाकात की. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की और चुनाव लड़ने की बात कही. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले को लेकर मंजू वर्मा सुर्खियों में रहीं थीं. पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने भी कहा कि नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है.

दिग्गजों ने की नीतीश से मुलाकात
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में मंत्री पद गंवाने और कारतूस मामले में जेल जाने के कारण चर्चा में रहीं मंजू वर्मा एक बार फिर से टिकट की दावेदारी पेश कर रही हैं. नीतीश कुमार के मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना है. मंजू वर्मा ने कहा कि जिस काम से वो नीतीश कुमार से मुलाकात करने आई थीं वह काम हो गया. पूर्व सांसद मीना सिंह और मोनाजिर हसन ने भी मुलाकात कर परिवार के लिए टिकट की मांग की. पूर्व विधायक गुड्डी देवी ने मुख्यमंत्री को बायोडाटा दिया. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद गुड्डी देवी ने कहा कि अभी टिकट का फैसला नहीं हुआ है. और जब होगा तो विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है.

45 पूर्व मंत्री, सांसद और विधायकों ने की मुलाकात
पटना में सीएम नीतीश कुमार के पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को पार्टी के करीब 45 पूर्व मंत्री, सांसद और विधायकों ने नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात में टिकट को लेकर चर्चा हुई. बाहर निकलने पर कई नेताओं ने ईटीवी से भारत से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने टिकट को लेकर आश्वासन दिया है. अब तक एनडीए में सीटों पर बंटवारा नहीं हुआ है. लेकिन जेडीयू में प्रत्याशियों के नामों पर लगातार चर्चा हो रही है.

कई विधायकों का कट सकता है टिकट

पिछले दो दिनों से जारी प्रत्याशी के इंटरव्यू के बाद माना जा रहा है कि इस बार कई मौजूदा विधायक का टिकट कट सकता है. और कई नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. अब किसे टिकट दिया जाएगा और किसे नहीं. इस पर अंतिम फैसला नीतीश कुमार को ही लेना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.