पटना: पूर्व सांसद मुनीलाल राम का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को राजधानी के निजी हॉस्पिटल में निधन हो गया. प्रशासनिक अधिकारी के पद से रिजाइन करके राजनीति में आए मुनीलाल राम बीजेपी के टिकट पर 1996 में सासाराम संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. 1999 अटल बिहारी बाजपेई के कैबिनेट में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे मुनीलाल राम ने राजधानी के निजी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली.
हॉस्पिटल पहुंचे कई मंत्री
पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री के निधन की खबर सुनकर बीजेपी के विधायक और मंत्री उन्हें देखने हॉस्पिटल पहुंचे. खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने पूर्व सांसद के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि मुनीलाल राम के निधन से राजनीतिक जगत में बहुत बड़ी क्षति हुई है. वहीं हॉस्पिटल पहुंचे रामगढ़ के बीजेपी विधायक अशोक सिंह ने कहा कि भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. उनके परिवार को इस विपत्ति के समय में भगवान शक्ति दे.
ये भी पढ़ें: झारखंड के रुझान पर RJD खुश, विजय प्रकाश बोले- बिहार में भी बनेगी महागठबंधन की ही सरकार
लंबे समय से थे बीमार
बता दें कि पूर्व सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री मुनीलाल राम लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां पर उन्होंने सोमवार सुबह 5:30 बजे अंतिम सांस ली. वह प्रशासनिक सेवा अधिकारी भी थे. उसके बाद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते. साथ ही वो अटल बिहारी वाजपेई के कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं.