पटना: जनता दल यूनाइटेड के कुनबे में लगातार सेंधमारी हो रही है. पहले आरसीपी सिंह उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा और अब जेडीयू के पूर्व सांसद ने पार्टी छोड़ दी है. जदयू को तीसरा झटका लगा है. रविवार को बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीना सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई. कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : Land For Job Scam:'कौन सा बिजनेस है कि संपत्ति अरबों में हो गई है?'.. लालू फैमिली पर बरसे सम्राट चौधरी
जदयू में लोगों के लिए सम्मान नहीं बचा: पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा कि जदयू में मेरे लिए लंबे समय तक रहना सहज नहीं रह गया. वहां अब लोगों के लिए सम्मान नहीं बचा है. अगर कहीं सम्मान ना मिले तो वहां एक पल भी नहीं रहना चाहिए. कार्यकर्ताओं का भविष्य भी वहां सुरक्षित नहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि पार्टी में आने-जाने का सिलसिला लगा रहता है. पार्टी के भविष्य को देखते हुए मैंने जदयू छोड़ने का निर्णय लिया है.
पुत्र के साथ थामा भाजपा का दामन: दिवंगत अजीत सिंह की पत्नी मीना सिंह ने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा है. मीना सिंह के साथ उनके पुत्र भी भाजपा में शामिल हुए हैं. मीना सिंह दो बार सांसद रह चुकीं हैं. शाहाबाद क्षेत्र में मीना सिंह की मजबूत पकड़ मानी जाती है, भीड़ इकट्ठा कर मीना सिंह ने अपनी ताकत का एहसास भी करा दिया .
"मीना सिंह का हम स्वागत करते हैं. लंबे अरसे से हम चाहते थे कि मीना सिंह हमारे साथ हैं लेकिन उचित समय पर वह शामिल हुई हैं. नीतीश कुमार ने एक सपना देखा और प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में बिहार के हितों को ताक पर रख दिया. राज्य के अंदर आज जंगलराज जैसी स्थिति है. मीना सिंह जंगलराज से संघर्ष करने में हमारे साथी और आज फिर वह हमारे साथ आई हैं. हम उनका स्वागत करते हैं." -संजय जायसवाल. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
"मीना सिंह गिरोह छोड़कर पार्टी में शामिल हुई हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. समता पार्टी के जमाने से ही मैं नीतीश कुमार को जानता हूं. वह कहते थे कि मैं समता पार्टी का सदस्यता तभी लूंगा जब मुझे मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया जाएगा. अटल जी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. हमारे उनसे दुगने विधायक थे. इसके बावजूद हमारी पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन उन्होंने भाजपा को धोखा देने का काम किया. समता पार्टी का तो अस्तित्व समाप्त हो चुका है. जदयू का भी अस्तित्व समाप्त हो जाएगा." - सम्राट चौधरी, वरिष्ठ नेता, भाजपा
"मीना सिंह वैसी पार्टी में शामिल हुई हैं जो सबों की चिंता करता है. नीतीश कुमार ने बिहार की चिंता नहीं की. परिवार की चिंता की. भ्रष्टाचारियों से हाथ मिला लिया. बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी." -नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री