ETV Bharat / state

शिवचंद्र राम हो सकते हैं RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष, सिंगापुर जाने से पहले मिला लालू का आशीर्वाद!

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 7:49 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 7:59 AM IST

बिहार की सियासत से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जगदानंद सिंह की जगह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को आरजेडी का नया प्रदेश अध्यक्ष (Shiv Chandra Ram may be president of Bihar RJD) बनाया जा सकता है. खबर है कि आरजेडी चीफ लालू यादव ने सिंगापुर रवाना होने से पहले उनको अपना आशीर्वाद दे दिया है.

Shiv Chandra Ram
Shiv Chandra Ram

पटना: पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम (Former minister Shiv Chandra Ram) आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं. खबर है कि सिंगापुर निकलने से पहले दिल्ली में उन्होंने आरजेडी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) से मुलाकात की है. खुद आरजेडी अध्यक्ष ने उनको मिलने बुलाया था. दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर दोनों के बीच हुई लंबी बातचीत के बाद अब ये तय हो गया है कि शिवचंद्र राम को जगदानंद सिंह की जगह बिहार आरजेडी की कमान सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें: जगदानंद सिंह के इस्तीफे पर सस्पेंस, RJD कार्यकारिणी की बैठक से रहे दूर

जगदानंद सिंह की जगह लेंगे शिवचंद्र राम!: दरअसल, आरजेडी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे हैं. न तो पार्टी दफ्तर आते हैं और न ही दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए. सियासी हलकों में चर्चा है कि उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश भी की है. हालांकि उनको मनाने की काफी कोशिश हुई लेकिन वो नहीं माने. ऐसे में खबर है कि सिंगापुर निकलने से ठीक पहले लालू ने शिवचंद्र को बुलाकार जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार रहने को कह दिया है.

कौन हैं पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम? शिवचंद्र राम वैशाली जिले के राजापाकर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. 2015-17 की नीतीश सरकार में कला, संस्कृति और खेल मंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा लेकिन पार्टी में उनकी पकड़ बेहद मजबूत है. दलित समाज से आने वाले शिवचंद्र राम फिलहाल रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. युवा आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

ो
तेजस्वी यादव के साथ शिवचंद्र राम

तेजस्वी के बेहद करीबी हैं शिवचंद्र राम: दलित समाज से आने वाले शिवचंद्र राम डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बेहद करीबी हैं. लालू परिवार के भरोसेमंद होने के कारण उनको पार्टी में कई बड़ी जिम्मेदारी मिलती रही है. युवा होने के नाते वह तेजस्वी की कोर टीम के भी हिस्सा रहे है. माना जा रहा है कि दलित समाज के नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर लालू और तेजस्वी दलित समाज के बीच संदेश देना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: रघुवंश बाबू के बाद जगदानंद सिंह को साइडलाइन करने की तैयारी! फिर से 'MY' की तरफ लौटा RJD

पटना: पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम (Former minister Shiv Chandra Ram) आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं. खबर है कि सिंगापुर निकलने से पहले दिल्ली में उन्होंने आरजेडी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) से मुलाकात की है. खुद आरजेडी अध्यक्ष ने उनको मिलने बुलाया था. दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर दोनों के बीच हुई लंबी बातचीत के बाद अब ये तय हो गया है कि शिवचंद्र राम को जगदानंद सिंह की जगह बिहार आरजेडी की कमान सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें: जगदानंद सिंह के इस्तीफे पर सस्पेंस, RJD कार्यकारिणी की बैठक से रहे दूर

जगदानंद सिंह की जगह लेंगे शिवचंद्र राम!: दरअसल, आरजेडी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे हैं. न तो पार्टी दफ्तर आते हैं और न ही दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए. सियासी हलकों में चर्चा है कि उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश भी की है. हालांकि उनको मनाने की काफी कोशिश हुई लेकिन वो नहीं माने. ऐसे में खबर है कि सिंगापुर निकलने से ठीक पहले लालू ने शिवचंद्र को बुलाकार जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार रहने को कह दिया है.

कौन हैं पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम? शिवचंद्र राम वैशाली जिले के राजापाकर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. 2015-17 की नीतीश सरकार में कला, संस्कृति और खेल मंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा लेकिन पार्टी में उनकी पकड़ बेहद मजबूत है. दलित समाज से आने वाले शिवचंद्र राम फिलहाल रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. युवा आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

ो
तेजस्वी यादव के साथ शिवचंद्र राम

तेजस्वी के बेहद करीबी हैं शिवचंद्र राम: दलित समाज से आने वाले शिवचंद्र राम डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बेहद करीबी हैं. लालू परिवार के भरोसेमंद होने के कारण उनको पार्टी में कई बड़ी जिम्मेदारी मिलती रही है. युवा होने के नाते वह तेजस्वी की कोर टीम के भी हिस्सा रहे है. माना जा रहा है कि दलित समाज के नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर लालू और तेजस्वी दलित समाज के बीच संदेश देना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: रघुवंश बाबू के बाद जगदानंद सिंह को साइडलाइन करने की तैयारी! फिर से 'MY' की तरफ लौटा RJD

Last Updated : Oct 12, 2022, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.