पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Former minister Mukesh Sahni) ने मंगलवार को दावा करते हुए कहा कि 2024 में बिहार का बेटा प्रधानमंत्री होगा. मुजफ्फरपुर के बोचहा के बलुआहा चौक पर महावीरी झंडा मेला के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि बिहार ने देश ही नहीं दुनिया को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया.
ये भी पढ़ें - बोले मुकेश सहनी- BJP को निषादों की हाय लगी, नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल
2024 में बिहार का बेटा प्रधानमंत्री होगा: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार को अब तक छला गया है, इसलिए अब वह समय आ गया है जब बिहार के बेटा को देश की सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपनी रणनीति और मदद से देश में दो प्रधानमंत्री बनाए हैं, इसलिए अन्य राज्यों का भी अब कर्तव्य है कि बिहार के बेटे को प्रधानमंत्री बनाने में मदद करें.
निषादों को दिलाएंगे आरक्षण: सहनी ने बोचहा उपचुनाव में वीआईपी को समर्थन देने के लिए आभार जताते हुए कहा कि बोचहा उपचुनाव में यहां के लोगो ने एनडीए को आईना दिखाया. उन्होंने निषाद समाज के लोगों को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि वीआईपी की प्राथमिकता निषादों को आरक्षण देने की लड़ाई लड़नी है. मुकेश सहनी ने कहा कि आने वाले चुनाव में वैसे लोगों से जवाब मांगा जाएगा, जो आरक्षण के मामले को लटका कर रखे हैं.
ये भी पढ़ें-बोले सहनी- बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर तैयारी, यूपी और झारखंड पर भी फोकस